सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Shiv Sena minister Gogawale to unfurl tricolour on Republic Day in Raigad instead of NCP colleague

Maharashtra: रायगढ़ में NCP सहयोगी नहीं, शिवसेना मंत्री गोगवाले गणतंत्र दिवस पर फहराएंगे तिरंगा; जानें क्यों?

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: हिमांशु चंदेल Updated Wed, 21 Jan 2026 10:34 PM IST
विज्ञापन
सार

रायगढ़ में गणतंत्र दिवस समारोह इस बार अलग सियासी संकेत दे रहा है। शिवसेना मंत्री भारत गोगावले 26 जनवरी को तिरंगा फहराएंगे, जबकि पिछले साल यह जिम्मेदारी एनसीपी नेता अदिति तटकरे के पास थी। दोनों नेताओं के बीच जिले में लंबे समय से राजनीतिक टकराव है। आइए इस पूरे मामले को विस्तार से जानते हैं।

Shiv Sena minister Gogawale to unfurl tricolour on Republic Day in Raigad instead of NCP colleague
भारतीय झंडा - फोटो : एआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में इस साल गणतंत्र दिवस समारोह का दृश्य बदला हुआ होगा। आधिकारिक कार्यक्रम में इस बार तिरंगा भारत गोगवाले फहराएंगे। वह पिछले साल झंडारोहण करने वाली अदिति तटकरे की जगह लेंगे। यह बदलाव ऐसे समय हुआ है, जब जिले में गोगावले और तटकरे परिवार के बीच सियासी टकराव खुलकर सामने है।
Trending Videos


क्यों बदला झंडारोहण का नाम?
राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) की ओर से जारी आदेश में रायगढ़ जिला मुख्यालय पर 26 जनवरी को तिरंगा फहराने के लिए गोगावले को अधिकृत किया गया है। आदेश में साफ किया गया है कि जिलेवार अभिभावक मंत्री, मंत्री या राज्यमंत्री मुख्य सरकारी समारोह में ध्वजारोहण करेंगे। पिछले वर्ष यह जिम्मेदारी तटकरे के पास थी, लेकिन इस बार सूची में बदलाव किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- हिंसा प्रभावित कोकराझार में सेना का फ्लैग मार्च; डर के मारे ग्रामीणों ने घर छोड़ा, राहत शिविरों में ली शरण

महाय़ुति सरकार की आंतरिक सियासत
रायगढ़ में यह फैसला केवल प्रशासनिक नहीं माना जा रहा। शिवसेना और एनसीपी दोनों भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति सरकार के घटक दल हैं। इसके बावजूद स्थानीय स्तर पर दोनों नेताओं के बीच लंबे समय से वर्चस्व की लड़ाई चल रही है, जिसका असर अब सार्वजनिक कार्यक्रमों तक दिखने लगा है।

सरकारी दिशा-निर्देश और तैयारियां
जीएडी के आदेश में गणतंत्र दिवस समारोह के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश भी तय किए गए हैं। इसमें ध्वजारोहण का समय, प्रोटोकॉल, अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की भागीदारी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा शामिल है। सभी विभागों और जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि समारोह तय मानकों के अनुसार शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से कराए जाएं।

स्थानीय राजनीति पर नजर
रायगढ़ तटीय जिले में यह बदलाव राजनीतिक संकेत के तौर पर देखा जा रहा है। पिछले कुछ समय से इलाके में विकास कार्यों और संगठनात्मक पकड़ को लेकर दोनों खेमों के बीच खींचतान रही है। ऐसे में गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय कार्यक्रम में झंडारोहण की जिम्मेदारी बदलना, आने वाले दिनों में स्थानीय राजनीति की दिशा तय करने वाला कदम माना जा रहा है।

अन्य वीडियो-

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article