सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   SIR will be conducted in these 12 states including UP-MP, Bengal, process will start from 12 o'clock tonight.

Nationwide SIR: आज रात 12 बजे से शुरू होगा एसआईआर का दूसरा चरण, नई मतदाता सूची 7 फरवरी को

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: पवन पांडेय Updated Mon, 27 Oct 2025 04:58 PM IST
विज्ञापन
सार

Nationwide SIR: चुनाव आयोग की तरफ से देश भर में विशेष गहन पुनरीक्षण के दूसरे चरण का एलान कर दिया गया है। आयोग के अनुसार, आज रात 12 बजे से 12 राज्यों में एसआईआर का दूसरा चरण शुरू होगा, जो 7 फरवरी 2026 तक पूरा हो जाएगा। यानी 7 फरवरी 2026 को नई मतदाता सूची सामने आ जाएगी। पढ़ें एसआईआर से जुड़े अपडेट्स 

SIR will be conducted in these 12 states including UP-MP, Bengal, process will start from 12 o'clock tonight.
इन 12 राज्यों में एसआईआर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

चुनाव आयोग ने सोमवार को दूसरे चरण के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का एलान कर दिया है। दूसरे चरण में 12 राज्यों में एसआईआर किया जाएगा। चुनाव आयोग के अनुसार, दूसरे चरण में अंडमान और निकोबार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, केरल, लक्षद्वीप, मध्य प्रदेश, पुद्दुचेरी, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में विशेष गहन पुनरीक्षण किया जाएगा।


यह भी पढ़ें - Pan-India SIR: चुनाव आयोग का एलान- दूसरे चरण में 12 राज्यों में होगा एसआईआर, बिहार में सफल संचालन किया गया
विज्ञापन
विज्ञापन


एसआईआर से पहले चुनाव आयोग ने की बैठक
देशव्यापी विशेष गहन पुनरीक्षण के दूसरे चरण के पूरे होने के बाद इन 12 राज्यों में नई मतदाता सूची 7 फरवरी 2026 को जारी की जाएगी। चुनाव आयोग एसआईआर लागू करने की रूपरेखा तय करने के लिए राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (सीईओ) के साथ पहले ही दो बैठकें कर चुका है। कई सीईओ ने अपनी पिछली एसआईआर के बाद की मतदाता सूचियां अपनी वेबसाइटों पर डाल दी हैं।

यह भी पढ़ें - SIR के दूसरे चरण का एलान: उत्तर प्रदेश, बंगाल, उत्तराखंड समेत 12 राज्यों के 51 करोड़ वोटरों का पुनरीक्षण होगा

मतदाताओं के लिए क्या होगी पात्रता?
भारत के संविधान का अनुच्छेद 326 के अनुसार,
  • भारत का नागरिक होगा जरूरी
  • कम से कम 18 वर्ष की आयु
  • निर्वाचन क्षेत्र का सामान्य निवासी
  • किसी भी कानून के तहत अयोग्य नहीं

एसआईआर की जरूरत क्यों?
कानून के अनुसार, मतदाता सूची को संशोधित किया जाना है: 
  • हर चुनाव से पहले या आवश्यकता के अनुसार
  • राजनीतिक दल मतदाता सूची की गुणवत्ता से संबंधित मुद्दे उठाते रहे हैं।
  • 1951 से 2004 तक कुल आठ बार एसआईआर किया जा चुका है।
  • अंतिम एसआईआर 21 साल पहले 2002-2004 में किया गया था।



आजादी के बाद से नौवां एसआईआर- सीईसी
उन्होंने कहा कि चल रहा विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) आजादी के बाद से नौवां ऐसा अभ्यास है, पिछला 2002-04 में हुआ था। सीईसी ने कहा कि एसआईआर का पहला चरण बिहार में शून्य अपील (बिना किसी आपत्ति) के साथ पूरा हो गया था। सीईसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'दूसरा चरण 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आयोजित किया जाएगा। एसआईआर यह सुनिश्चित करेगा कि कोई भी पात्र मतदाता छूट न जाए और कोई भी अपात्र मतदाता सूची में शामिल न हो।'

'आज रात 12 बजे फ्रीज से SIR वाले राज्यों में वोटर लिस्ट होंगे फ्रीज'
मुख्य चुनाव आयुक्त के अनुसार, 'जिन राज्यों में एसआईआर किया जाएगा, उन सभी राज्यों की मतदाता सूचियां आज रात 12 बजे फ्रीज कर दी जाएंगी। उस सूची के सभी मतदाताओं को बीएलओ की तरफ से विशिष्ट गणना प्रपत्र दिए जाएंगे। इन गणना प्रपत्रों में वर्तमान मतदाता सूची के सभी आवश्यक विवरण होंगे। बीएलओ की तरफ से मौजूदा मतदाताओं को प्रपत्र वितरित करने के बाद, जिन सभी के नाम गणना प्रपत्रों में हैं, वे यह मिलान करने का प्रयास करेंगे कि क्या उनका नाम 2003 की मतदाता सूची में था। यदि हां, तो उन्हें कोई अतिरिक्त दस्तावेज जमा करने की आवश्यकता नहीं है। यदि उनका नाम नहीं, बल्कि उनके माता-पिता का नाम सूची में था, तो भी उन्हें कोई अतिरिक्त दस्तावेज जमा करने की आवश्यकता नहीं है...2002 से 2004 तक की एसआईआर की मतदाता सूची http://voters.eci.gov.in पर कोई भी देख सकता है और वे खुद मिलान कर सकते हैं।'
 
यह भी पढ़ें - WB: पश्चिम बंगाल में SIR के पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल; 17 आईएएस सहित कुल 64 अधिकारियों का तबादला

बिहार में एसआईआर का पहला चरण
बिहार में मतदाता सूची की सफाई का काम पूरा हो गया है और लगभग 7.42 करोड़ मतदाताओं वाली अंतिम सूची 30 सितंबर को प्रकाशित हो गई है। राज्य में मतदान दो चरणों में होगा - 6 नवंबर और 11 नवंबर को - और मतगणना 14 नवंबर को होगी। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed