सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Student consumes borax after taking Deadly Weight Loss Tips from social media death in Madurai Tamil Nadu

Deadly Weight Loss Tips: सोशल मीडिया से लिया वजन कम करने का नुस्खा, छात्रा ने खाया 'बोरेक्स'; मिली दर्दनाक मौत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मदुरै Published by: देवेश त्रिपाठी Updated Wed, 21 Jan 2026 12:20 PM IST
विज्ञापन
सार

वजन कम करने के लिए बहुत से लोग इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर घरेलू से लेकर दवाओं के नुस्खे खोजते रहते हैं। इनमें से कई नुस्खे जानलेवा होते हैं। इसी की बानगी मदुरै में हुई छात्रा की मौत के तौर पर सामने आई है।

Student consumes borax after taking Deadly Weight Loss Tips from social media death in Madurai Tamil Nadu
मदुरै में छात्रा की दर्दनाक मौत - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सोशल मीडिया से वजन घटाने का नुस्खा लेना तमिलनाडु के मदुरै में एक कॉलेज की छात्रा के लिए जानलेवा साबित हुआ। तमिलनाडु पुलिस के अनुसार मदुरै की एक प्रथम वर्ष की कॉलेज छात्रा की 'वेंकारम' (बोरेक्स) नामक पदार्थ का सेवन करने से मौत हो गई। यह पदार्थ उसने यूट्यूब पर देखे गए एक वीडियो के सुझाव पर खरीदा और इस्तेमाल किया था।
Trending Videos


मृतका की पहचान 19 वर्षीय कलैयारसी के रूप में हुई है, जो सेलूर इलाके के मीनांबलपुरम की रहने वाली थी। वह नरिमेडु स्थित एक निजी महिला कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। परिवार के अनुसार, वह अपने वजन को लेकर चिंतित रहती थी और इसे कम करने के तरीके तलाशती रहती थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: Sabarimala Gold Loss: सबरीमाला सोना चोरी मामले के मुख्य आरोपी उन्नीकृष्णन को जमानत, केरल की अदालत का फैसला

सोशल मीडिया पर कैसे मिला वेंकारम का जानलेवा नुस्खा?
  • पुलिस ने बताया कि पिछले सप्ताह कलैयारसी ने यूट्यूब चैनल पर 'वेंकारम से चर्बी पिघलाएं और शरीर पतला करें' शीर्षक वाला एक वीडियो देखा।
  • इसके बाद 16 जनवरी को उसने कीझामासी स्ट्रीट स्थित एक दवा की दुकान से वेंकारम खरीदा।
  • अगले दिन उसने वीडियो में बताए अनुसार इसका सेवन किया, जिसके तुरंत बाद उसे उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी।

ये भी पढ़ें: Assam Tension: असम के हिंसा प्रभावित इलाके में सेना तैनात, कोकराझार में हुई थी दो लोगों की मौत

अस्पताल से घर आई, लेकिन फिर बिगड़ी तबीयत
तबीयत बिगड़ने पर उसकी मां उसे एक निजी अस्पताल ले गईं, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे घर भेज दिया गया। हालांकि, शाम को फिर से उसकी हालत खराब हो गई। पास के एक अन्य अस्पताल में इलाज के बाद घर लौटते समय उसे तेज पेट दर्द और मल में खून आने की शिकायत होने लगी। 

रात करीब 11 बजे उसकी हालत और गंभीर हो गई। पड़ोसियों की मदद से उसे सरकारी राजाजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने रास्ते में ही उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। सेलूर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। यह घटना सोशल मीडिया पर बिना चिकित्सकीय सलाह के बताए गए तरीकों के खतरनाक नतीजों को उजागर करती है।

अन्य वीडियो
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed