{"_id":"6418a3c54f8d37ff4e00db8a","slug":"sukhoi-fighter-jet-engages-aircraft-arrester-barrier-on-landing-at-pune-airport-2023-03-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sukhoi 30: सुखोई फाइटर जेट में लैंडिंग के दौरान लगाना पड़ा एयरक्राफ्ट अरेस्टर बैरियर, पुणे एयरपोर्ट का मामला","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Sukhoi 30: सुखोई फाइटर जेट में लैंडिंग के दौरान लगाना पड़ा एयरक्राफ्ट अरेस्टर बैरियर, पुणे एयरपोर्ट का मामला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पुणे
Published by: शिव शरण शुक्ला
Updated Mon, 20 Mar 2023 11:49 PM IST
विज्ञापन
सार
घटना पुणे के लोहेगाँव में वायु सेना स्टेशन पर एक नियमित प्रशिक्षण उड़ान के बाद उस समय हुई थी जब एक विमान में तकनीकी खराबी आ गई और उसकी लैंडिंग की जा रही थी।

सुखोई फाइटर जेट
विज्ञापन
विस्तार
पुणे एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। यहां, आज यानी सोमवार को भारतीय वायु सेना के सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमान को रोकने के लिए एक अरेस्टर बैरियर लगाना पड़ा। इस कारण काफी देर तक पुणे एयरपोर्ट पर उड़ान सेवाएं बाधित रहीं।

Trending Videos
दरअसल, पुणे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का की सेवाएं लोहेगांव स्थित भारतीय वायु सेना स्टेशन से संचालित की जाती हैं। यहां वायु सेना के पायलटों को प्रशिक्षण भी दिया जाता है। यह वायु सेना के सुखोई विमान का बेस है। भारतीय वायुसेना के जनसंपर्क अधिकारी (PRO) विंग कमांडर आशीष मोघे ने इस घटना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि घटना पुणे के लोहेगाँव में वायु सेना स्टेशन पर एक नियमित प्रशिक्षण उड़ान के बाद उस समय हुई थी जब एक विमान में तकनीकी खराबी आ गई और उसकी लैंडिंग की जा रही थी। उस समय विमान की गति इतनी तेज थी कि उसे रोकने के लिए अरेस्टर बैरियर लगाना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने आगे कहा कि एक लड़ाकू विमान को रोकने के लिए एक अरेस्टर बैरियर गियर को लगाना एक नियोजित गतिविधि है। हालांकि इस घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं। इस दौरान कुछ देर के लिए उड़ान सेवाएं प्रभावित रहीं।
इससे पहले भी बीते साल मार्च माह में एक ऐसी घटना सामने आई थी। जब पुणे एयरपोर्ट पर लैंड करते समय एक सुखोई विमान का टायर फट गया था।