{"_id":"694d1df34cbf503cef0703cb","slug":"surat-man-falls-from-10th-floor-in-sleep-rescued-after-getting-stuck-on-8th-floor-window-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"सूरत: सोते हुए 10वीं मंजिल से गिरा शख्स, 8वीं मंजिल की ग्रिल में फंसा, ऐसे बची जान","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
सूरत: सोते हुए 10वीं मंजिल से गिरा शख्स, 8वीं मंजिल की ग्रिल में फंसा, ऐसे बची जान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सूरत।
Published by: राहुल कुमार
Updated Thu, 25 Dec 2025 04:56 PM IST
सार
गुजरात के सूरत में बृहस्पतिवार को 57 वर्षीय एक व्यक्ति 10वीं मंजिल स्थित अपने फ्लैट में खिड़की के पास सो रहा था, तभी वह अचानक नीचे गिर गया। शख्स को दसवीं मंजिल से रस्सियों और बेल्टों के मदद से रेस्क्यू किया गया।
विज्ञापन
दमकल कर्मियों ने शख्स की बचाई जान।
- फोटो : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन
विस्तार
जाको राखे साइयां मार सके न कोय। ये कहावत बुधवार को उस समय चरितार्थ हुई जब सूरत में एक शख्स 10वीं मंजिल से नींद में गिरने के बाद आठवीं मंजिल की ग्रिल में फंस गया। जिससे उनकी जान बच गई। जानकारी के मुताबिक, शख्स खिड़की के पास सो था, तभी अचानक वह फिसल गया। गनीमत नहीं कि वह दो फ्लोर नीचे ग्रिल में फंस गया। घटना सूरत के रांदेर इलाके के जहांगीराबाद स्थित डी-मार्ट के पास की है।
Trending Videos
अधिकारियों ने बताया कि सूरत में अपने 10वीं मंजिल के फ्लैट की खिड़की पर सो रहे 57 साल के एक आदमी का गुरुवार को पैर फिसल गया, हालांकि वह चमत्कारिक रूप से बच गया, क्योंकि वह 8वीं मंजिल पर एक खिड़की के बाहर लगी लोहे ग्रिल में फंस गया। दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि 10 मंजिल से गिरने वाला नितिन आदिया आठवीं मंजिल की ग्रिल पर एक घंटे तक उल्टा लटका रहा। उसके बचाव के नाटकीय वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
जाको राखे साइयां, मार सके न कोय,10वीं मंजिल से गिरे बुजुर्ग, 8वीं मंजिल की ग्रिल में फंसने से बची जान सूरत के रांदेर इलाके के जहांगीराबाद स्थित डी-मार्ट के पास से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। pic.twitter.com/2KMCmmHXAw— Dharmendra Singh (@dharmendra135) December 25, 2025
बचाव कर्मियों ने बताया, आदिया सूरत के जहांगीराबाद इलाके में टाइम्स गैलेक्सी बिल्डिंग में अपने फ्लैट की खिड़की के पास सो रहा था, तभी वह गलती से नीचे गिर गया। नीचे गिरते समय वह आठवीं मंजिल की ग्रिल में अटक गया। सुबह करीब 8 बजे इमरजेंसी कॉल मिलने के बाद जहांगीरपुरा, पालनपुर के दमकल अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया।
उन्होंने बताया कि 10वीं मंजिल से रस्सियों और बेल्ट का इस्तेमाल करके एक बचाव अभियान चलाया गया, शख्स को सुरक्षित रूप से 8वीं मंजिल की सामने वाली खिड़की के अंदर लाया गया।
अधिकारियों ने बताया कि बचाव के बाद आदिया को तुरंत एंबुलेंस से गुरुकृपा अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी हालत स्थिर है।
ये भी पढ़ें: Indian Army: क्या अब सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे जवान? भारतीय सेना ने जारी की नई गाइडलाइन; जानें