{"_id":"67a9fe5036846134ba06b343","slug":"swachh-bharat-mission-helped-save-lives-of-3-lakh-children-jal-shakti-minister-patil-2025-02-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajya Sabha: 'स्वच्छ भारत मिशन ने बचाई तीन लाख बच्चों की जान', जल शक्ति मंत्री पाटिल ने राज्यसभा मे दी जानकारी","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Rajya Sabha: 'स्वच्छ भारत मिशन ने बचाई तीन लाख बच्चों की जान', जल शक्ति मंत्री पाटिल ने राज्यसभा मे दी जानकारी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली।
Published by: निर्मल कांत
Updated Mon, 10 Feb 2025 06:55 PM IST
विज्ञापन
सार
Rajya Sabha: जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने सोमवार को राज्यसभा को बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत अब तक 12 करोड़ शौचालय बनाए गए हैं, जिससे 60 करोड़ लोग लाभान्वित हुए हैं और 3 लाख बच्चों की जान बचाई गई है। उन्होंने कहा कि ओडीएफ नीति के चलते महिलाओं की सुरक्षा भी बढ़ी है।

जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल
- फोटो : एएनआई (फाइल)
विज्ञापन
विस्तार
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की रिपोर्ट के अनुसार सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के तहत उठाए गए कदमों से देश में तीन लाख बच्चों की जान बचाई गई है। जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल सोमवार को राज्यसभा में यह जानकारी दी।

Trending Videos
60 करोड़ लोगों को मिला योजना का लाभ
मंत्री ने बताया कि सरकार की खुले में शौच से मुक्ति (ओडीएफ) की नीति के तहत देशभर में करीब 12 करोड़ शौचालय बनाए गए हैं और अब तक 60 करोड़ लोगों को इस योजना का लाभ मिला है। राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान जल शक्ति मंत्री ने बताया कि इस योजना ने न केवल स्वच्छता सुनिश्चित की है, बल्कि महिलाओं की सुरक्षा भी बढ़ाई, क्योंकि अब महिलाओं को खुले में शौच जाने के लिए शाम तक इंतजार नहीं करना पड़ता।
विज्ञापन
विज्ञापन
अब तक बनाए जा चुके 12 करोड़ शौचालय
उन्होंने कहा, पहले पांच वर्षों में दस करोड़ शौचालय बनाए गए थे। दूसरे चरण में दो करोड़ और शौचालयों का निर्माण किया गया। अब तक कुल 12 करोड़ शौचालय बन चुके हैं। इस योजना से कुल 60 करोड़ लोग लाभान्वित हुए हैं। पाटिल ने यह भी कहा कि स्वच्छ भारत अभियान और ओडीएफ नीति एक निरंतर प्रक्रिया है और इसे आगे बढ़ाने के लिए केंद्र राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम कर रहा है।
हिमाचल के 16125 गांवों ने खुद को घोषित किया ओडीएफ-प्लस
अपने लिखित जवाब में मंत्री ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में छह फरवरी 2025 तक 16,125 गांवों ने खुद को ओडीएफ-प्लस घोषित किया है।
दूसरे चरण में ओडीफ से ओडीएफ-प्लस में परिवर्तित होंगे गांव
मंत्री ने कहा, स्वच्छता राज्य का विषय है। मंत्रालय पीने के पानी और स्वच्छता के लिए राज्यों को वित्तीय और तकनीकी मदद प्रदान करता है। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) का दूसरा चरण 2020-21 को शुरू हुआ है और यह 2025-26 तक चलेगा, जिसमें गांवों को ओडीएफ से ओडीएफ प्लस में परिवर्तित किया जाएगा।
दूसरे चरण में जारी रहेगा शौचालयों का निर्माण
उन्होंने यह भी कहा कि शौचालयों का निर्माण एक निरंतर प्रक्रिया है, क्योंकि नए घरों और प्रवास करने वाले परिवारों के लिए शौचालय की आवश्यकता रहती है। उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के दूसरे चरण के तहत निजी शौचालयों का निर्माण प्राथमिकता के तौर पर जारी रहेगा और राज्यों को शौचालयों के इस अंतर को पाटने के लिए निरंतर योजना बनाने की सलाह दी गई है।