सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Tamil Nadu: BJP leader CR Kesavan says, 'Rahul Gandhi's political stock is at an abysmal low'

Chennai: भाजपा नेता सीआर केसवन बोले- राहुल गांधी का ‘राजनीतिक शेयर’ बहुत निचले स्तर पर; हार से वह सदमे में हैं

अमर उजाला, न्यूज डेस्क, चेन्नई Published by: विशांत श्रीवास्तव Updated Fri, 07 Jun 2024 04:18 PM IST
सार

भाजपा ने राहुल गांधी पर तंज कसते कहा कि उनका राजनीतिक शेयर निचले स्तर पर आ गया है। लोकसभा में लगातार तीसरी हार के कारण वह सदमे हैं। इसके पहले राहुल गांधी ने गलत एग्जिट पोल के कारण शेयर मार्केट में अब तक के सबसे बड़े स्कैम का दावा किया था। 

विज्ञापन
Tamil Nadu: BJP leader CR Kesavan says, 'Rahul Gandhi's political stock is at an abysmal low'
राहुल गांधी, शेयर बाजार घोटाला, सीआर केसवन - फोटो : ani
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

तमिलनाडु में भाजपा नेता सीआर केसवन ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा है कि उनका राजनीतिक शेयर बहुत निचले स्तर पर पहुंच गया है। वह लोकसभा चुनाव में मिली हार के कारण सदमे में पहुंच गए हैं। 

Trending Videos


केसवन बोले- राहुल गांधी को जनता ने खारिज कर दिया है

भाजपा नेता ने कहा कि राहुल गांधी की लगातार निराशावादी राजनीति, झूठे प्रसार को जनता ने तीन लोकसभा चुनावों में खारिज कर दिया है। राहुल गांधी इस हार से पूरी तरह टूट गए हैं और सदमे में हैं। वह इस सच को स्वीकार ही नहीं कर पा रहे है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना तीसरा कार्यकाल शुरू करने जा रहे हैं। इस घोर निराशा के कारण उनकी यह हालत हो गई है। पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री मोदी के शानदार नेतृत्व में हम एक बेहद कमजोर अर्थव्यवस्था से विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बन गए हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


राहुल गांधी ने 3 जून को शेयर मार्केट में स्कैम का दावा किया था

एक जून को एग्जिट पोल के बाद 3 जून को शेयर मार्केट 600 अंकों के बड़े गैपअप के साथ खुला। थोड़ी ही देर में रिकॉर्ड हाई 23,338.70 को छू लिया। लेकिन 4 जून को जब लोकसभा चुनाव का परिणाम आया तो शेयर मार्केट औंधे मुंह गिर गया। सेंसेक्स 6 हजार अंकों की गिरावट के साथ 70374 हजार के लेवल तक आ गया। 
वहीं दूसरी ओर निफ्टी इंडेक्स करीब 1947 अंक की भारी गिरावट के साथ फिसलकर 21,316 के लेवल पर पहुंच गया था. कोरोना काल के बाद ये बाजार की सबसे बड़ी गिरावट आ गई। जिसके बाद राहुल गांधी ने इसे शेयर मार्केट का सबसे बड़ा स्कैम बताते हुए जेपीसी जांच की मांग की थी। 

PM मोदी, अमित शाह, निर्मला सीतारमण ने शेयर मार्केट में तेजी को लेकर दिया था बयान

राहुल गांधी ने पीएम मोदी समेत अमित शाह और निर्मला सीतारमण पर शेयर मार्केट को लेकर दिए बयान पर निशाना साधा है। दरअसल चुनाव परिणाम से पहले ही पीएम मोदी, अमित शाह और निर्मला सीतारमण ने इंटरव्यू देते हुए चुनाव नतीजों वाले दिन यानी 4 जून को शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी की उम्मीद जताई थी।  


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed