सब्सक्राइब करें

तेलंगाना हादसा: 'संकरी सड़क और रुके चौड़ीकरण कार्य...', विधायक ने बस दुर्घटना के पीछे बताई यह वजह

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हैदराबाद Published by: शिवम गर्ग Updated Mon, 03 Nov 2025 12:50 PM IST
सार

तेलंगाना के चेवेला में हुए दर्दनाक सड़क हादसे पर स्थानीय विधायक काले यादैया ने कहा कि सड़क की चौड़ाई कम होने और NGT केस के कारण रुके चौड़ीकरण कार्य की वजह से यह दुर्घटना हुई। हादसे में 19 लोगों की मौत और कई घायल हुए।

विज्ञापन
Telangana MLA Kale Yadaiah Blames Narrow Road and Stalled Widening Work for Ranga Reddy Accident
तेलंगाना के रंगारेड्डी में भीषण सड़क हादसा - फोटो : PTI

तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के चेवेला मंडल में खनापुर गेट के पास बस और ट्रक की टक्कर में 19 लोगों की मौत हो गई, 20 घायल हैं। सड़क हादसे पर स्थानीय विधायक काले यादैया ने कहा है कि यह दुर्घटना सड़क की संकरी चौड़ाई और अधूरे चौड़ीकरण कार्य के कारण हुई। मीडिया से बातचीत में चेवेला के विधायक यादैया ने बताया कि बिजापुर से मनेगुड़ा तक की सड़क का चौड़ीकरण कार्य पांच साल पहले मंजूर हुआ था, लेकिन कुछ लोगों ने राष्ट्रीय हरित अधिकरण में आपत्ति दर्ज करवाई थी, जिसके कारण काम रुक गया।

Telangana MLA Kale Yadaiah Blames Narrow Road and Stalled Widening Work for Ranga Reddy Accident
तेलंगाना के रंगारेड्डी में भीषण सड़क हादसा - फोटो : PTI

संकरी सड़क पर वाहनों की भारी आवाजाही
उन्होंने कहा यह सच है कि सड़क बहुत संकरी है। इस मार्ग पर वाहनों की भारी आवाजाही रहती है। पांच साल पहले चौड़ीकरण की मंजूरी मिल चुकी थी, लेकिन कुछ लोगों ने NGT में केस किया था। इस वजह से काम शुरू नहीं हो सका और इसी कारण यहां अक्सर हादसे होते हैं। विधायक ने आगे बताया कि अब NGT में केस वापस ले लिया गया है और सड़क कार्य दो दिन पहले ही फिर से शुरू हुआ है।

मंत्री मोहम्मद अजहरुद्दीन ने रंगारेड्डी हादसे पर जताया दुख
तेलंगाना के मंत्री मोहम्मद अजहरुद्दीन ने रंगारेड्डी जिले में हुए दर्दनाक सड़क हादसे पर गहरा दुख जताया है। इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हुए थे। मंत्री अजहरुद्दीन ने कहा जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। यह एक हादसा था, शायद यह ईश्वर की इच्छा थी। लेकिन हमें उनके लिए और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करनी चाहिए। अजहरुद्दीन ने इस हादसे को “दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद” बताया और कहा कि ऐसे हादसे दोबारा न हों, इसके लिए आवश्यक कदम उठाना जरूरी है।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
Telangana MLA Kale Yadaiah Blames Narrow Road and Stalled Widening Work for Ranga Reddy Accident
तेलंगाना के रंगारेड्डी में भीषण सड़क हादसा - फोटो : PTI
राष्ट्रपति, पीएम और सीएम ने जताया घटना पर दुख
हादसे के बाद राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी, मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और कई मंत्रियों ने घटना पर गहरा शोक जताया और घायलों के इलाज के लिए प्रशासन को तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें:- Telangana: रंगारेड्डी में भीषण सड़क हादसा, बस-ट्रक की टक्कर में 19 की मौत; PM मोदी ने किया मुआवजे का एलान
Telangana MLA Kale Yadaiah Blames Narrow Road and Stalled Widening Work for Ranga Reddy Accident
तेलंगाना के रंगारेड्डी में भीषण सड़क हादसा - फोटो : PTI
बस में 72 यात्री सवार थे
गौरतलब है कि आज सुबह चेवेला के पास एक टिपर ट्रक ने राज्य परिवहन निगम की बस को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक का माल बस पर जा गिरा। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। पुलिस ने बताया कि हादसे की प्राथमिक वजह ट्रक चालक का गलत दिशा में वाहन चलाना लग रही है। हादसे में बस की परिचालक राधा ने बताया कि घटना के समय बस में 72 यात्री सवार थे। उन्होंने दुर्घटना के लिए पूरी तरह से टीपर चालक को जिम्मेदार ठहराया। राधा को सिर पर हल्की चोटें आई हैं और वे अस्पताल में इलाज करा रही हैं।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed