सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Telangana Politics CM Revanth Reddy appeasing Muslims State BJP Chief N Ramachandra Rao allegations hindi news

Politics: 'तेलंगाना में मुस्लिम तुष्टिकरण कर रहे CM रेवंत रेड्डी'; प्रदेश BJP चीफ एन रामचंदर राव के गंभीर आरोप

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली। Published by: ज्योति भास्कर Updated Thu, 06 Nov 2025 02:31 PM IST
सार

तेलंगाना में उपचुनाव से पहले सियासी बयानबाजी तेज हो रही है। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी पर तुष्टीकरण के आरोप लग रहे हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रामचंदर राव ने कहा कि 20 फीसदी मुस्लिम मतदाताओं को लुभाने के लिए सीएम लोगों को गुमराह कर रहे हैं। जानिए क्या है पूरा मामला

विज्ञापन
Telangana Politics CM Revanth Reddy appeasing Muslims State BJP Chief N Ramachandra Rao allegations hindi news
तेलंगाना भाजपा प्रमुख एन रामचंदर राव और सीएम रेवंत रेड्डी (फाइल) - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

तेलंगाना की जुबली हिल्स विधानसभा सीट पर 11 नवंबर को उपचुनाव कराए जाने हैं। इससे पहले राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। भाजपा और कांग्रेस पार्टी आमने-सामने है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एन रामचंदर राव ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी मुस्लिम तुष्टिकरण की नीति अपना रहे हैं। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की नीतियों को कटघरे में खड़ा करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा, सीएम मुस्लिम वोटों को साधने के लिए 'तुष्टीकरण' की राजनीति कर रहे हैं।

Trending Videos


20 फीसदी मुस्लिम मतदाताओं को आकर्षित करने का प्रयास
उन्होंने दावा किया कि चुनावी रैली के दौरान सीएम रेवंत रेड्डी मुस्लिमों वाली टोपी पहनकर प्रचार कर रहे थे। वे 'रेवंत उद्दीन' बन गए हैं, जिससे लगभग 20 फीसदी मुस्लिम मतदाताओं को आकर्षित किया जा सके। राव ने आरोप लगाया कि उपचुनाव से कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री का ऐसा रवैया ‘वोट बैंक की राजनीति’ का उदाहरण है।
विज्ञापन
विज्ञापन


भाजपा ने शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार और आवास पर पूछे तीखे सवाल
रामचंदर राव ने कहा, 'कांग्रेस के कारण मुसलमानों को सम्मान मिला है', ऐसे बयान देकर सीएम रेवंत रेड्डी लोगों को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा, कांग्रेस ने वास्तव में मुसलमानों को सम्मान नहीं किया, बल्कि वोट बैंक की तरह उनका इस्तेमाल किया गया। उन्होंने पूछा, कांग्रेस को बताना चाहिए कि मुस्लिम समुदाय के लिए शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार और आवास संबंधी कितने अवसर उपलब्ध कराए गए हैं।

रामचंदर राव ने बीआरएस को भी आड़े हाथ लिया
उन्होंने कहा, कांग्रेस के साथ-साथ इससे पहले सत्तारूढ़ रही- भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) मुस्लिम वोट हासिल करने के लालच में बहुसंख्यक हिंदू समुदाय की उपेक्षा कर रही हैं। भाजपा प्रमुख रामचंदर राव ने कहा, राज्य की 80 प्रतिशत हिंदू आबादी को नजरअंदाज कर दोनों पार्टियां 20 प्रतिशत मुस्लिम मतदाताओं को साधने की ताक में हैं।

ये भी पढ़ें- Shashi Tharoor on Delhi AQI: 'फेफड़ों पर प्रदर्शन का दबाव'; दिल्ली की हवा में घुलते जहर पर शशि थरूर का तंज

अल्पसंख्यक समाज को लेकर कांग्रेस की सोच और सरकार की नीति
भाजपा के आक्रामक तेवरों के बीच मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी भी विपक्षी दल पर हमला करने का कोई अवसर नहीं गंवा रहे। अपनी चुनावी सभा में सीएम रेड्डी ने केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी पर निशाना साधा। सीएम ने सवाल किया कि अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाले मोहम्मद अजहरुद्दीन के मंत्री बनने पर भाजपा को एतराज क्यों है? उन्होंने कहा, कांग्रेस सरकार ने हमेशा अल्पसंख्यकों को अवसर दिए हैं और बड़े पदों पर पहुंचाया है। अल्पसंख्यक समाज को लेकर तेलंगाना सरकार की नीतियों को स्पष्ट करते हुए मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा, 'कांग्रेस मतलब मुसलमान और मुसलमान मतलब कांग्रेस।'

ये भी पढ़ें- Karnataka: कर्नाटक सरकार को फिर झटका, संघ की गतिविधियों पर रोक के फैसले पर स्टे के खिलाफ याचिका खारिज

किन प्रत्याशियों के बीच हो रहा है मुकाबला
बता दें कि तेलंगाना की जुबली हिल्स विधानसभा सीट पर उपचुनाव बीआरएस विधायक मगंती गोपीनाथ के निधन के कारण कराया जा रहा है। जून में हार्ट अटैक के चलते उनका निधन हो गया था। भाजपा ने दीपक रेड्डी को प्रत्याशी बनाया है, जबकि पूर्व सत्ताधारी दल- बीआरएस ने गोपीनाथ की पत्नी सुनीता को उम्मीदवार बनाया है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम)  ने भी कांग्रेस प्रत्याशी का समर्थन किया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed