सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Telugu TV news channel Three journalists detained for questioning in connection with woman IAS officer

तेलंगाना: पुलिस हिरासत में तीन पत्रकार, महिला IAS अधिकारी से जुड़ा मामला; मचा सियासी घमासान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हैदराबाद Published by: लव गौर Updated Wed, 14 Jan 2026 06:12 PM IST
विज्ञापन
सार

Telangana News: हैदराबाद पुलिस ने तीन पत्रकारों को हिरासत में लिया है। पूरा मामला एक महिला आईएएस अधिकारी से जुड़ा मामला है, जिसके बाद राजनीतिक घमासान शुरू हो गया। क्या है पूरा मामला जानिए...

Telugu TV news channel Three journalists detained for questioning in connection with woman IAS officer
तेलंगाना पुलिस (फाइल फोटो) - फोटो : ANI Photos
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

तेलंगाना में हैदराबाद पुलिस ने एक महिला आईएएस अधिकारी के खिलाफ 'मानहानिकारक कंटेंट' के आरोप में तीन पत्रकारों को हिरासत में लिया है। जानकारी के मुताबिक एक तेलुगु टीवी न्यूज चैनल के तीन पत्रकारों को बुधवार (14 जनवरी) को महिला आईएएस अधिकारी के खिलाफ मानहानिकारक कंटेंट प्रसारित करने के आरोप में दर्ज मामले के सिलसिले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
Trending Videos


वहीं इस पूरे मामले ने राजनीतिक तूल भी पकड़ लिया है। बीआरएस और भाजपा ने तेलंगाना में कांग्रेस सरकार को घेरते हुए दावा किया कि तीनों पत्रकारों को 'गिरफ्तार' किया गया है। इसी के साथ उन्होंने पुलिस की इस कार्रवाई की कड़ी निंदा भी की है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


दरअसल,  तेलंगाना आईएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन की शिकायत के बाद कुछ न्यूज चैनलों और अन्य मीडिया संस्थानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसमें उन पर आईएएस अधिकारी के बारे में 'झूठा, मनगढ़ंत और निराधार कंटेंट प्रकाशित और टेलीकास्ट करने' का आरोप लगाया गया था। वहीं गिरफ्तार के आरोपों पर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें (तीनों पत्रकारों को) पूछताछ के लिए बुलाया गया था।

बता दें कि तेलंगाना पुलिस ने 12 जनवरी को मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया था। आठ सदस्यीय एसआईटी की अध्यक्षता हैदराबाद पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनार कर रहे हैं। 

सरकार और पुलिस पर बरसे केटीआर
इधर, बीआरएस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव ने एक्स पर एक पोस्ट में पुलिस कार्रवाई की निंदा करते हुए तुरंत रिहा करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान तीन पत्रकारों की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करता हूं। तेलंगाना में कांग्रेस का शासन मुझे हर बार इमरजेंसी के दिनों की याद दिलाता है। तेलंगाना पुलिस पत्रकारों को अपराधियों की तरह व्यवहार करने पर तुली हुई है। आप उन्हें नोटिस भेजकर जांच के लिए बुला सकते थे। आधी रात को पत्रकारों के घरों में घुसना सरासर गलत है! मैं गिरफ्तार पत्रकारों की तत्काल रिहाई की मांग करता हूं।


ये भी पढ़ें: तेलंगाना में माओवादी आंदोलन खत्म होने की कगार पर: डीजीपी ने बताया सिर्फ 17 एक्टिव कैडर बचे

भाजपा ने भी कांग्रेस सरकार को घेरा
इधर, तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष एन रामचंद्र राव ने भी पुलिस कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हुए इसे राज्य में प्रेस की स्वतंत्रता और लोकतांत्रिक मूल्यों पर 'सीधा और खतरनाक हमला बताया। तेलंगाना भाजपा की ओर से जारी एक बयान में राव ने कहा कि भाजपा मीडिया बिरादरी के साथ मजबूती से खड़ी है और कांग्रेस सरकार को धमकी और सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के माध्यम से प्रेस की स्वतंत्रता को कुचलने नहीं देगी।


अन्य वीडियो
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed