{"_id":"682dac2d75068cb3840286d4","slug":"terrorists-themselves-gave-proof-of-operation-sindoor-to-the-world-vice-president-dhankhar-2025-05-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Goa: 'आतंकवादियों ने खुद दुनिया को दिया ऑपरेशन सिंदूर का सबूत', गोवा में बोले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Goa: 'आतंकवादियों ने खुद दुनिया को दिया ऑपरेशन सिंदूर का सबूत', गोवा में बोले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पणजी
Published by: पवन पांडेय
Updated Wed, 21 May 2025 04:04 PM IST
विज्ञापन
सार
Jagdeep Dhankhar: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को आतंकवाद के खिलाफ भारत की निर्णायक कार्रवाई बताया और कहा कि अब भारत हर हमले का मुंहतोड़ जवाब देगा। उन्होंने देश को आगे बढ़ाने के लिए शांति, सुरक्षा और विकास पर जोर दिया।

जगदीप धनखड़, उपराष्ट्रपति
- फोटो : ANI
विस्तार
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बुधवार को गोवा के वास्को शहर में मुरमुगांव पोर्ट अथॉरिटी (एमपीए) की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आतंकियों ने खुद ही 'ऑपरेशन सिंदूर' का सबूत पूरी दुनिया को दे दिया है। उन्होंने बताया कि जिन आतंकियों को इस ऑपरेशन में निशाना बनाया गया, उनके ताबूतों को पाकिस्तानी सेना, वहां के राजनेता और आतंकी संगठन खुद ले जा रहे थे।
'ऑपरेशन सिंदूर' एक वैश्विक संदेश है- धनखड़
उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान भारत की सटीक सैन्य कार्रवाई ने जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा को करारा जवाब दिया। 'यह एक वैश्विक संदेश है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की धरती से यह संदेश दिया कि अब आतंकवाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा'।
यह भी पढ़ें - MEA: जून से शुरू होकर अगस्त तक चलेगी 'कैलाश मानसरोवर यात्रा', इस बार 5561 लोगों ने किया ऑनलाइन आवेदन
आतंकियों को दी गई सजा एक उदाहरण- धनखड़
उपराष्ट्रपति ने कहा कि यह सैन्य कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार की गई थी, लेकिन भारत ने अपनी परंपराओं और मूल्यों का ध्यान रखते हुए केवल आतंकियों को ही निशाना बनाया। 'यह बहुत सुकून देने वाली बात है कि इस हमले में कोई आम नागरिक नहीं मारा गया। यह कार्रवाई भारत की नैतिकता के अनुरूप थी'। उन्होंने यह भी कहा कि अब कोई भी इस ऑपरेशन के सबूत नहीं मांग रहा है।
क्या है 'ऑपरेशन सिंदूर'?
'ऑपरेशन सिंदूर' भारत की वह सैन्य कार्रवाई है जो 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद की गई थी। उस हमले में 26 लोग मारे गए थे। इसके जवाब में भारत ने इस महीने की शुरुआत में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान के अंदर मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया।
भारत बन रहा है वैश्विक शक्ति- उपराष्ट्रपति
कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति ने भारत की आर्थिक और सामरिक मजबूती की भी बात की। उन्होंने कहा, 'भारत आज एक वैश्विक आर्थिक शक्ति और समुद्री ताकत बनकर उभर रहा है। शांति, विकास और स्थिरता के बिना यह संभव नहीं है'। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत को 'विकसित राष्ट्र' बनने के लिए प्रति व्यक्ति आय में आठ गुना बढ़ोतरी की ज़रूरत है। और इसके लिए शांति अनिवार्य है। उपराष्ट्रपति ने कहा, 'जब तक हमारे पास सुरक्षा, अर्थव्यवस्था और देश के प्रति प्रतिबद्धता नहीं होगी, तब तक शांति नहीं आ सकती'।
यह भी पढ़ें - Supreme Court: सीजेआई गवई बोले- गर्मी की छुट्टियों में वकील नहीं करना चाहते काम, फिर भी हमें कोसा जाता है
वास्को में विकास परियोजनाएं समर्पित
उपराष्ट्रपति धनखड़ ने अपने दौरे के दौरान मुरमुगांव पोर्ट पर तीन प्रमुख परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया। जिसमें तीन मेगावॉट का सौर ऊर्जा संयंत्र, दो हार्बर मोबाइल क्रेन की व्यावसायिक शुरुआत और कोयला लदान के लिए एक ढका हुआ ड्रोन सिस्टम। इस मौके पर गोवा के राज्यपाल पी. एस. श्रीधरन पिल्लई, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, और केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक भी उपस्थित थे।
विज्ञापन

Trending Videos
'ऑपरेशन सिंदूर' एक वैश्विक संदेश है- धनखड़
उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान भारत की सटीक सैन्य कार्रवाई ने जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा को करारा जवाब दिया। 'यह एक वैश्विक संदेश है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की धरती से यह संदेश दिया कि अब आतंकवाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा'।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें - MEA: जून से शुरू होकर अगस्त तक चलेगी 'कैलाश मानसरोवर यात्रा', इस बार 5561 लोगों ने किया ऑनलाइन आवेदन
आतंकियों को दी गई सजा एक उदाहरण- धनखड़
उपराष्ट्रपति ने कहा कि यह सैन्य कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार की गई थी, लेकिन भारत ने अपनी परंपराओं और मूल्यों का ध्यान रखते हुए केवल आतंकियों को ही निशाना बनाया। 'यह बहुत सुकून देने वाली बात है कि इस हमले में कोई आम नागरिक नहीं मारा गया। यह कार्रवाई भारत की नैतिकता के अनुरूप थी'। उन्होंने यह भी कहा कि अब कोई भी इस ऑपरेशन के सबूत नहीं मांग रहा है।
क्या है 'ऑपरेशन सिंदूर'?
'ऑपरेशन सिंदूर' भारत की वह सैन्य कार्रवाई है जो 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद की गई थी। उस हमले में 26 लोग मारे गए थे। इसके जवाब में भारत ने इस महीने की शुरुआत में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान के अंदर मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया।
भारत बन रहा है वैश्विक शक्ति- उपराष्ट्रपति
कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति ने भारत की आर्थिक और सामरिक मजबूती की भी बात की। उन्होंने कहा, 'भारत आज एक वैश्विक आर्थिक शक्ति और समुद्री ताकत बनकर उभर रहा है। शांति, विकास और स्थिरता के बिना यह संभव नहीं है'। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत को 'विकसित राष्ट्र' बनने के लिए प्रति व्यक्ति आय में आठ गुना बढ़ोतरी की ज़रूरत है। और इसके लिए शांति अनिवार्य है। उपराष्ट्रपति ने कहा, 'जब तक हमारे पास सुरक्षा, अर्थव्यवस्था और देश के प्रति प्रतिबद्धता नहीं होगी, तब तक शांति नहीं आ सकती'।
यह भी पढ़ें - Supreme Court: सीजेआई गवई बोले- गर्मी की छुट्टियों में वकील नहीं करना चाहते काम, फिर भी हमें कोसा जाता है
वास्को में विकास परियोजनाएं समर्पित
उपराष्ट्रपति धनखड़ ने अपने दौरे के दौरान मुरमुगांव पोर्ट पर तीन प्रमुख परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया। जिसमें तीन मेगावॉट का सौर ऊर्जा संयंत्र, दो हार्बर मोबाइल क्रेन की व्यावसायिक शुरुआत और कोयला लदान के लिए एक ढका हुआ ड्रोन सिस्टम। इस मौके पर गोवा के राज्यपाल पी. एस. श्रीधरन पिल्लई, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, और केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक भी उपस्थित थे।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन