सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   This all being done to divert attention from 370 said Karti Chidambaram on father arrest

पिता की गिरफ्तारी पर बोले कार्ति चिदंबरम, अनुच्छेद 370 से ध्यान हटाने के लिए सब हो रहा है

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: शिल्पा ठाकुर Updated Thu, 22 Aug 2019 11:57 AM IST
सार

  • कार्ति ने मीडिया से कहा, "ये अनुच्छेद 370 से ध्यान हटाने के लिए किया गया है।" 
  • उन्होंने कहा, "ये सारी चीजें राजनीतिक रूप से प्रेरित हैं। ये स्पष्ट रूप से कथित घटनाओं से जुड़ा है, जो 2008 में हुई थीं। जिसके लिए 2017 में एफआईआर दर्ज की गई थी।"
  • कार्ति ने कहा, "ये गिरफ्तारी टीवी के रियेलिटी शो की तरह लग रही है, इस तरह के ड्रामे का कोई कारण नहीं है। इमानदारी से जांच नहीं हुई है।"

विज्ञापन
This all being done to divert attention from 370 said Karti Chidambaram on father arrest
कार्ति चिदंबरम - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम ने अपने पिता की गिरफ्तारी के बाद सरकार पर कई आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि उनके पिता को नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी को निशाना बनाया जा रहा है। अब वह दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

Trending Videos


विज्ञापन
विज्ञापन


उन्होंने कहा कि जंतर मंतर में विरोध प्रदर्शन अनुच्छेद 370 के खिलाफ होगा। हमारी पूरी पार्टी, गठबंधन दल, डीएमके के नेता ने इस मुद्दे (पी चिदंबरम की गिरफ्तारी) को उठाया है, साथ ही एम के स्टालिन ने कल इसकी निंदा की थी।




इससे पहले उन्होंने कहा था कि आईएनएक्स मीडिया मामले में बुधवार रात सीबीआई ने उनके पिता को इसलिए गिरफ्तार किया है, ताकि अनुच्छेद 370 से लोगों का ध्यान हटाया जा सके। कार्ति ने मीडिया से कहा, "ये अनुच्छेद 370 से ध्यान हटाने के लिए किया गया है।" 
 



उन्होंने कहा, "ये सारी चीजें राजनीतिक रूप से प्रेरित हैं। ये स्पष्ट रूप से कथित घटनाओं से जुड़ा है, जो 2008 में हुई थीं। जिसके लिए 2017 में एफआईआर दर्ज की गई थी। चार बार मेरे यहां छापा मारा गया। 20 बार मुझे समन किया गया। हर समन में मैं 10-12 घंटे तक पेश हुआ। मैं 11 दिनों तक सीबीआई का मेहमान भी रहा। हर कोई जो मुझसे जुड़ा हुआ है, उसे समन भेजा गया और कई सवाल पूछे गए, फिर भी हमारे पास आरोपपत्र नहीं है। कोई केस नहीं है। मेरा आईएनएक्स मीडिया से कोई संपर्क नहीं है।" 

इंद्राणी और पीटर से कभी नहीं मिला

कार्ति ने आगे कहा, "मैं अपने जीवन में कभी इंद्राणी मुखर्जी और पीटर मुखर्जी से नहीं मिला। मैंने इंद्राणी को केवल तभी देखा था जब सीबीआई मुझे उनसे आमना सामना कराने के लिए लेकर गई थी। मेरा उनकी कंपनी के साथ प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े लोगों से कोई बातचीत नहीं हुई है।" बता दें ईडी ने इस मामले में इंद्राणी के बयान को ही मुख्य आधार बनाया है।

इमानदारी से जांच नहीं हुई

कार्ति ने कहा, "ये गिरफ्तारी टीवी के रियेलिटी शो की तरह लग रही है, इस तरह के ड्रामे का कोई कारण नहीं है। इमानदारी से जांच नहीं हुई है। मामले की जांच कभी खत्म नहीं होगी। दुर्भाग्य से भारत में एक जांच को बंद करने की कोई सीमा नहीं है। जो कि उत्पीड़न का सबसे बड़ा कारण है।" 

मुझे न्यायपालिका पर विश्वास

कार्ति ने आगे कहा, "हम इस मामले में कानूनी प्रक्रिया का पालन करेंगे। मुझे न्यायापालिता पर पूरा विश्वास है। मुझे इस बात की खुशी है कि पूरी कांग्रेस पार्टी हमारे साथ है। विशेष रूप से हमारे समर्थन में आने के लिए राहुल और प्रियंका गांधी का धन्यवाद कहना चाहूंगा। हम इसे राजनीतिक और कानूनी रूप से जीतेंगे।"
 

क्यों गिरफ्तार हैं चिदंबरम?

केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने 15 मई, 2017 को एक एफआईआर दर्ज की थी। जिसमें आरोप था कि आईएनएक्स को फायदा पहुंचाने के लिए विदेशी निवेश को स्वीकृति देने वाले विभाग फॉरेन इनवेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड (एफआईपीबी) ने कई तरह की गड़बड़ियां की थीं। जिस वक्त कंपनी को निवेश की स्वीकृति दी गई थी, उस समय पी चिदंबरम वित्त मंत्री हुआ करते थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed