Top News: आज पीएम मोदी का चीन दौरा, HAL से 97 विमान खरीदने की तैयारी; मिस्र में रेल हादसा; पढ़ें सुर्खियां

भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर उपजे तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश दौरे पर हैं। जापान की सफल यात्रा के बाद चीन के तियानजिन पहुंचे पीएम मोदी आज राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे। इस बैठक पर पूरी दुनिया की निगाहें हैं। पीएम मोदी सात साल के बाद चीन दौरे पर पहुंचे हैं। इसके अलावा, देश में स्वदेशी रक्षा उत्पादन को गति देने की दिशा में एक अहम कदम के तहत हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) अगले महीने भारतीय वायुसेना को दो तेजस मार्क-1ए लड़ाकू विमान सौंप सकती है। रक्षा सचिव आरके सिंह ने कहा कि सरकार पहले दो विमानों की आपूर्ति और उनके हथियारों के पूर्ण एकीकरण के बाद एचएएल के साथ अतिरिक्त 97 तेजस विमानों की खरीद के लिए नया अनुबंध करने पर विचार कर रही है। यह सौदा करीब 67,000 करोड़ रुपये का होगा। इसके अलावा, पश्चिमी मिस्र में शनिवार को एक यात्री ट्रेन पटरी से उतर गई, जिसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि हादसे में 94 यात्री घायल हो गए। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर...


राष्ट्रपति जिनपिंग और पीएम मोदी की बैठक आज, मुलाकात पर पूरी दुनिया की नजरें
भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर उपजे तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश दौरे पर हैं। जापान की सफल यात्रा के बाद चीन के तियानजिन पहुंचे पीएम मोदी आज राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे। इस बैठक पर पूरी दुनिया की निगाहें हैं। पीएम मोदी सात साल के बाद चीन दौरे पर पहुंचे हैं। पढ़ें पूरी खबर...

एचएएल से 97 लड़ाकू विमान खरीदने की तैयारी
देश में स्वदेशी रक्षा उत्पादन को गति देने की दिशा में एक अहम कदम के तहत हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) अगले महीने भारतीय वायुसेना को दो तेजस मार्क-1ए लड़ाकू विमान सौंप सकती है। रक्षा सचिव आरके सिंह ने शनिवार को यह जानकारी दी। रक्षा सचिव सिंह ने कहा कि सरकार पहले दो विमानों की आपूर्ति और उनके हथियारों के पूर्ण एकीकरण के बाद एचएएल के साथ अतिरिक्त 97 तेजस विमानों की खरीद के लिए नया अनुबंध करने पर विचार कर रही है। यह सौदा करीब 67,000 करोड़ रुपये का होगा। पढ़ें पूरी खबर...

मिस्र में यात्री ट्रेन पटरी से उतरी, तीन लोगों की मौत
पश्चिमी मिस्र में शनिवार को एक यात्री ट्रेन पटरी से उतर गई, जिसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि हादसे में 94 यात्री घायल हो गए। हाल के वर्षों में मिस्र में हुई रेल दुर्घटनाओं की शृंखला में यह नवीनतम घटना है। पढ़ें पूरी खबर...

जिनपिंग के सामने नेपाली पीएम ओली ने उठाया भारत-चीन लिपुलेख व्यापार मार्ग का मुद्दा
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने शनिवार को तियानजिन में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इस दौरान पीएम ओली ने भारत और चीन के बीच लिपुलेख को व्यापार मार्ग के रूप में इस्तेमाल करने के समझौते पर आपत्ति जताई। पीएम ओली के सचिवालय ने यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी खबर...

RIC vs US: ट्रंप की टैरिफ-हठधर्मिता के बीच तीन दिग्गज एक मंच पर
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की अलास्का बैठक रूस-यूक्रेन जंग रोकने में भले ही सफल न हुई हो। लेकिन इसने एक बात तो साबित कर दी कि वैश्विक कूटनीति में रूस का दबदबा अब भी बरकरार है। अलास्का बैठक के बाद चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने नई दिल्ली की यात्रा की। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ रणनीतिक चर्चाएं भी कीं। अब तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में भारत की भागीदारी के साथ एशिया के तीन दिग्गज देश एक मंच पर होंगे। पढ़ें पूरी खबर...

यूपी: कन्नौज, सहारनपुर सहित कई मेडिकल कॉलेजों में नीट से हुए दाखिले रद्द
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने कन्नौज, सहारनपुर ,अंबेडकर नगर, जालौन के सरकारी मेडिकल कालेजों में नीट 2025 परीक्षा के तहत हुए दाखिलों के शासनादेशों को रद्द कर दिए। कोर्ट ने आरक्षण अधिनियम 2006 के राहत मेडिकल की सीटें नए सिरे से भरने का राज्य सरकार को आदेश दिया है। साथ ही अदालत ने इन मेडिकल कालेजों में प्रवेश के लिए यूपी सरकार के विशेष आरक्षण शासनादेश को भी निरस्त कर दिया। इस मामले में इन मेडिकल कालेजों की सीटें भरने में में, कानूनी निर्धारित सीमा से अधिक आरक्षण देने के शसनादेशों को चुनौती दी गई थी। पढ़ें पूरी खबर...

जरांगे का अनशन जारी; शरद पवार गुट के MLA रोहित पाटिल बोले- आंदोलनकारियों को मिले सुविधा-सुरक्षा
मराठा आरक्षण आंदोलन के नेता मनोज जरांगे का मुंबई के आजाद मैदान में अनशन जारी है। मुंबई पुलिस ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन की अनुमति एक और दिन के लिए बढ़ा दी है। वहीं, जरांगे ने उनसे मिलने आए सरकारी प्रतिनिधिमंडल को नजरअंदाज कर दिया। इस बीच, सांगली जिले से राकांपा (शपा) विधायक रोहित पाटिल ने महाराष्ट्र सरकार से आंदोलनकारियों के लिए पर्याप्त सुविधाएं और सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है। पढ़ें पूरी खबर...

Gaza Crisis: इस्राइल उत्तरी गाजा में मदद भेजना बंद कर सकता है...
इस्राइल जल्द ही उत्तरी गाजा में मानवीय सहायता को रोक देगा या उसे धीमा कर देगा। एक अधिकारी ने शनिवार (स्थानीय समयानुसार) को कहा कि इस्राइल ऐसा इसलिए कर सकता है, क्योंकि वह हमास के खिलाफ अपने सैन्य अभियान का विस्तार कर रहा है। यह जानकारी ऐसे समय में सामने आई है, जब एक दिन पहले ही गाजा सिटी को आधकारिक रूप से युद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर...

आदिवासी भूमि घोटाले: झारखंड के पूर्व मंत्री एनोस एक्का और पत्नी को 7-7 साल की सजा
झारखंड के पूर्व मंत्री अनोश एक्का और उनकी पत्नी मेनन एक्का को सीबीआई की विशेष अदालत ने शनिवार को सात साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई। यह मामला छोटानागपुर काश्तकारी (सीएनटी) अधिनियम के उल्लंघन से जुड़े अवैध रूप से आदिवासी जमीन अधिग्रहण से संबंधित है। पढ़ें पूरी खबर...

March For Australia: आज राष्ट्रव्यापी प्रवासी विरोधी रैली 'मार्च फॉर ऑस्ट्रेलिया'
ऑस्ट्रेलिया में प्रवासी विरोधी प्रदर्शनों का स्वर तेज होने लगा है। आज यानी रविवार को ‘मार्च फॉर ऑस्ट्रेलिया’ नाम से राष्ट्रव्यापी रैली आहूत की गई है। इस रैली के आयोजकों का कहना है कि वे असीमित प्रवासन और कमजोर नेतृत्व के खिलाफ एकजुट हुए हैं। रैली के कारण भारतीय समेत अन्य प्रवासी समुदायों में गहरी चिंता और असुरक्षा का माहौल होने की खबरें सामने आई हैं। ऑस्ट्रेलिया को लंबे समय से एक बहुसांस्कृतिक देश माना जाता रहा है, जहां 136 देशों से आए लोग रहते और काम करते हैं। लेकिन हाल के दिनों में प्रवासियों के खिलाफ आयोजित हो रहे छोटे-छोटे प्रदर्शनों ने सामाजिक सौहार्द पर प्रश्नचिह्न लगा दिया है। पढ़ें पूरी खबर...

दिल्ली में करीब 10 लाख लावारिस कुत्ते, रोज दो हजार से अधिक लोगों को बना रहे शिकार...
आवारा कुत्तों की बढ़ती समस्या के खिलाफ शनिवार को राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के सेंट्रल पार्क में नई और दक्षिण दिल्ली की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों (आरडब्लूए) ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने लावारिस कुत्तों को हटाओ, देश बचाओ के नारे के साथ राज्य सरकार और नगर निगम से सड़कों पर कुत्तों को हटाने की मांग की। पढ़ें पूरी खबर...

Aamir Khan: 24 साल पुराने गाने पर बच्चों की तरह थिरके आमिर
आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ कुछ महीने पहले रिलीज हुई, बॉक्स ऑफिस पर भी इसने बढ़िया कलेक्शन किया। इस फिल्म की सक्सेस पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें फिल्म की स्टार कास्ट के साथ वह मस्ती में झूम रहे हैं, नाच रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर...

Salman Nizar: एक-दो नहीं..12 गेंदों में 11 छक्के, KCL में आया सलमान का तूफान
केरल क्रिकेट लीग के एक रोमांचक मुकाबले में सलमान निजार ने अपनी बल्लेबाजी से ऐसा तूफान खड़ा किया कि देश-दुनिया के सभी क्रिकेट प्रेमी दंग रह गए। तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में कालीकट के लिए खेलते हुए निजार ने मात्र 26 गेंदों में 86 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान उन्होंने आखिरी दो ओवरों में रिकॉर्डतोड़ 71 रन ठोककर मैच का रुख ही बदल दिया। पढ़ें पूरी खबर...

Voter List: बिहार के बाद अब बंगाल में SIR का डर, मालदा-मुर्शिदाबाद में प्रमाणपत्रों की चिंता
बिहार के बाद अब पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का डर है। राज्य के दो सीमावर्ती जिले मालदा और मुर्शिदाबाद में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग बड़ी संख्या में नगरपालिकाओं, ग्राम पंचायतों और स्थानीय अदालतों में जन्मस्थान और जन्मतिथि से जुड़े दस्तावेज लेने के लिए उमड़ रहे हैं। इसकी वजह विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत मतदाता सूची अपडेट किए जाने का डर है। पढ़ें पूरी खबर...

E20:ऑटो-तेल उद्योग ने कहा- ई20 पेट्रोल से माइलेज में मामूली गिरावट
वाहनों में 20 प्रतिशत इथेनॉल-मिश्रित पेट्रोल (E20) (ई20) इस्तेमाल करने से माइलेज यानी ईंधन की क्षमता में लगभग 2 से 4 प्रतिशत की कमी आ सकती है। लेकिन ऑटो और तेल उद्योग से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि इस छोटे से नुकसान के बावजूद, देश को जो फायदा होता है, वह कहीं ज्यादा बड़ा है। पढ़ें पूरी खबर...

'टैरिफ का असर सीमित', मुख्य आर्थिक सलाहकार बोले- भारत की अर्थव्यवस्था में दिख रहा सकारात्मक संकेत
भारत के मुख्य आर्थिक सलाहकार वी. अनंत नागेश्वरन ने कहा है कि देश की अर्थव्यवस्था में कई सकारात्मक संकेत दिखाई दे रहे हैं, जो अमेरिका के टैरिफ से पड़ने वाले असर को संतुलित कर सकते हैं। उनका कहना है कि सरकार द्वारा उठाए गए कदम, जैसे प्रत्यक्ष करों में कटौती, जीएसटी सुधार और रोजगार आधारित प्रोत्साहन योजनाएं, आर्थिक मजबूती को सहारा दे रही हैं। पढ़ें पूरी खबर...