सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Trinamool Congress foundation day Mamata Banerjee said they will not bow down to malevolent forces

Mamata Banerjee: नव वर्ष पर तृणमूल कांग्रेस का स्थापना दिवस, सीएम ममता बोलीं- बुरी ताकतों के आगे नहीं झुकेंगे

अमर उजाला नेटवर्क, कोलकाता Published by: अमन तिवारी Updated Thu, 01 Jan 2026 02:17 PM IST
विज्ञापन
सार

तृणमूल कांग्रेस के 28वें स्थापना दिवस पर ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी बुरी ताकतों के आगे नहीं झुकेगी। उन्होंने 'मां, माटी, मानुष' के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया। वहीं इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने जमीनी कार्यकर्ताओं को संगठन की असली शक्ति बताया।

Trinamool Congress foundation day Mamata Banerjee said they will not bow down to malevolent forces
ममता बनर्जी - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं को बधाई दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका दल जनता के लिए संघर्ष करता रहेगा और किसी भी 'बुरी ताकतों' के सामने समर्पण नहीं करेगा।
Trending Videos


ये भी पढ़ें: बंगाल की सियासत पर बोले अमित शाह: घुसपैठ रोकने के मुद्दे पर होगा 2026 का चुनाव; यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला
विज्ञापन
विज्ञापन


क्या बोले बोली ममता बनर्जी?
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा, "ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के स्थापना दिवस के मौके पर, मैं सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं। तृणमूल कांग्रेस का सफर आज ही के दिन 1998 में मातृभूमि और लोगों की सेवा के मकसद से शुरू हुआ था। इस ऐतिहासिक सफर की मुख्य बातें मातृभूमि का सम्मान, बंगाल का विकास और लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों की सुरक्षा हैं। आज भी हमारी पार्टी का हर कार्यकर्ता और समर्थक इस लक्ष्य के लिए अडिग और प्रतिबद्ध है। मैं उनके लगातार प्रयासों और बलिदानों का विनम्रतापूर्वक सम्मान करता हूं और उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं।"

उन्होंने आगे लिखा, "तृणमूल कांग्रेस परिवार आज अनगिनत लोगों के आशीर्वाद, स्नेह और प्रार्थनाओं से भरा हुआ है। आपके अटूट समर्थन से, हम महान लोकतांत्रिक देश के हर व्यक्ति की लड़ाई में अडिग हैं।  हम किसी भी बुरी ताकत के सामने नहीं झुकेंगे और आम लोगों के लिए हमारा संघर्ष आजीवन जारी रहेगा।"

क्या बोले टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव?
तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और डायमंड हार्बर से सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि दल की असली शक्ति उसके जमीनी कार्यकर्ताओं के अनुशासन और विश्वास में निहित है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा "तृणमूल कांग्रेस स्थापना दिवस पर, मैं अपने लगातार बढ़ते परिवार के हर सदस्य के प्रति कृतज्ञता से सिर झुकाता हूं।"

उन्होंने आगे कहा कि जो बदलाव के आंदोलन के रूप में शुरू हुआ था, वह अब एक शक्तिशाली लोकतांत्रिक शक्ति बन चुका है। "मेरा गहरा सम्मान हमारे जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं के लिए है। आप इस कहानी के लेखक हैं।" उन्होंने जोर देकर कहा कि जब तक TMC 'मां, माटी, मानुष' से जुड़ी रहेगी, "कोई भी ताकत, चाहे कितनी भी अहंकारी या दमनकारी क्यों न हो, बंगाल के सामूहिक संकल्प को हरा नहीं सकती।"

ये भी पढ़ें: Vande Bharat: 2026 में बंगाल व असम को पीएम देंगे सौगात, कोलकाता-गुवाहाटी वंदे भारत स्लीपर पर वैष्णव ये बोले

टीएमसी के 27 साल पूरे 
उल्लेखनीय है कि ममता बनर्जी ने वाम मोर्चे के शासन को चुनौती देने के लिए 1998 में इसी दिन कांग्रेस छोड़कर तृणमूल कांग्रेस की स्थापना की थी। वर्ष 2011 में यह दल सत्ता में आया। अब यह अपने 28वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है, जबकि विधानसभा चुनाव में केवल तीन महीने शेष हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed