{"_id":"675c3bd5d325dc1594084018","slug":"uddhav-thackeray-s-attack-on-bjp-said-railways-issued-fatwa-to-demolish-80-year-old-temple-2024-12-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharashtra: उद्धव ठाकरे का भाजपा पर हमला, कहा- 80 साल पुराने मंदिर को गिराने के लिए रेलवे ने जारी किया फतवा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Maharashtra: उद्धव ठाकरे का भाजपा पर हमला, कहा- 80 साल पुराने मंदिर को गिराने के लिए रेलवे ने जारी किया फतवा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: बशु जैन
Updated Fri, 13 Dec 2024 07:21 PM IST
सार
रेलवे ने चार दिसंबर को दादर रेलवे स्टेशन के बाहर बने हनुमान मंदिर के ट्रस्टी और पुजारी को भेजे नोटिस में कहा था कि यह अतिक्रमण है। यह यात्रियों और वाहनों की आवाजाही को प्रभावित कर रहा है। इसे लेकर उद्धव ठाकरे ने भाजपा को घेरा है।
विज्ञापन
उद्धव ठाकरे
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
शिवसेना (उद्धव) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को दादर रेलवे स्टेशन के बाहर हनुमान मंदिर को गिराने के लिए रेलवे की ओर से दिए गए नोटिस को लेकर भाजपा को घेरा। उद्धव ने कहा कि 80 साल पुराने मंदिर को गिराने के लिए रेलवे ने फतवा जारी किया है। एक हैं तो सेफ हैं की बात कहने वाली भाजपा के शासन में मंदिर भी सुरक्षित नहीं हैं।
Trending Videos
ठाकरे ने कहा कि रेलवे 80 साल पुराने मंदिर को ध्वस्त करने की कोशिश कर रहा है। यह कौन सा हिंदुत्व है? केंद्र और राज्य सरकार इस पर निष्क्रिय है। वहीं ठाकरे ने सरकार से सवाल किया कि बांग्लादेश में हमलों का सामना कर रहे हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए अब तक क्या किया गया है? उन्होंने कहा कि भाजपा वोटों के लिए हिंदुत्व का इस्तेमाल करती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उद्धव ने कहा कि बांग्लादेश में मंदिरों को तोड़ा जा रहा है और हिंदुओं व अन्य अल्पसंख्यकों को हमलों का सामना करना पड़ा है। बांग्लादेश से आईं शेख हसीना भारत में सुरक्षित हैं, लेकिन पड़ोसी देश में हिंदुओं का क्या? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसद को बताना चाहिए कि बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए भारत क्या कदम उठा रहा है? सरकार को संसद में सभी चर्चाओं को एक तरफ रखकर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले पर बहस करनी चाहिए।
ठाकरे ने कहा कि प्रधानमंत्री रूस-यूक्रेन युद्ध रुकवा सकते हैं तो उन्हें बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार भी रुकवाने चाहिए। भाजपा ने नारा दिया था बंटेंगे तो कटेंगे। इस मुद़्दे पर ही हिंदुओं ने भाजपा वोट दिया। लेकिन बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं। हमने इस पर चर्चा के लिए अनुरोध किया था, लेकिन मोदी शिवसेना सांसदों को इस मामले पर चर्चा करने के लिए समय नहीं दे पाए।
वहीं शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि ऐसा लगता है कि भाजपा केवल चुनावों के लिए हिंदुओं का इस्तेमाल करती है। मुंबई में 80 साल पुराने हनुमान मंदिर को भाजपा सरकार के रेल मंत्रालय ने ध्वस्त करने का नोटिस दिया है। न तो बांग्लादेश में हिंदू सुरक्षित हैं, न ही महाराष्ट्र में मंदिर सुरक्षित हैं क्योंकि भाजपा सरकार उन्हें ध्वस्त करने के नोटिस भेजती है।
रेलवे ने चार दिसंबर को दादर रेलवे स्टेशन के बाहर बने हनुमान मंदिर के ट्रस्टी और पुजारी को भेजे नोटिस में कहा था कि यह अतिक्रमण है। यह यात्रियों और वाहनों की आवाजाही को प्रभावित कर रहा है। इसने दादर स्टेशन पर निर्माण में भी बाधा उत्पन्न की है। रेलवे ने मंदिर को सात दिन में हटाने के लिए कहा था।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बावनकुले ने दिया जवाब
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बावनकुले ने ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन लोगों ने सत्ता के लिए हिंदुत्व को त्यागकर कांग्रेस से गठबंधन कर लिया, वे अब हिंदुओं की सुरक्षा की बात कर रहे हैं। उनके मुख्यमंत्री कार्यकाल में पालघर जिले में भीड़ ने दो साधुओं की हत्या कर दी थी और पूरे राज्य ने उनके हिंदुत्व विरोधी रवैये को देखा था। जब केंद्र ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) लागू किया तो शिवसेना डर गई थी। उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए हिंदुत्व राजनीति नहीं बल्कि आस्था का विषय है। जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वीडी सावरकर पर निशाना साधा तब शिवसेना ने इसकी निंदा में एक शब्द तक नहीं कहा।