सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Union Minister Kiren Rijiju visited the flood-affected areas and assured all possible help

Flood: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने किया बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा, दिया हर संभव मदद का आश्वासन

एन. अर्जुन, दार्जिलिंग Published by: रिया दुबे Updated Tue, 07 Oct 2025 07:57 PM IST
सार

राजू बिष्ट, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और भाजपा के वरिष्ठ नेता और बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने मंगलवार को उत्तर बंगाल के बाढ़ और भूस्खलन प्रभावित इलाकों का दौरा किया। दौरे की शुरुआत सौरनी धारगांव (टोकलांग) से की, जो इस आपदा में सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में से एक है। इस इलाके में भूस्खलन से अब तक चार लोगों की मौत, पांच लोग घायल और कई परिवार विस्थापित हुए हैं।

विज्ञापन
Union Minister Kiren Rijiju visited the flood-affected areas and assured all possible help
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू - फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दार्जिलिंग के स्थानीय सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजू बिष्ट, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और भाजपा के वरिष्ठ नेता और बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने मंगलवार को उत्तर बंगाल के बाढ़ और भूस्खलन प्रभावित इलाकों का दौरा किया। सांसद राजू बिष्ट ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के साथ मिरिक उपखंड और सुखिया पोखरी ब्लॉक के

Trending Videos

भूस्खलन प्रभावित इलाकों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने लोगों को हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया।

राजू ने बताया कि उन्होंने दौरे की शुरुआत सौरनी धारगांव (टोकलांग) से की, जो इस आपदा में सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में से एक है। इस इलाके में भूस्खलन से अब तक चार लोगों की मौत, पांच लोग घायल और कई परिवार विस्थापित हुए हैं। अनेक घर पूरी तरह बह गए हैं या मरम्मत से बाहर क्षतिग्रस्त हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


उन्होंने बताया कि इस दौरान उन्होंने सौरनी के अस्थायी राहत केंद्र में शरण लिए 18 परिवारों से मुलाकात की। इसके अलावा, थुर्बो 9 माइल, मिरिक में छह परिवारों के 22 सदस्य अस्थायी रूप से रह रहे हैं। इसके बाद वे सियोक बसमाय नया गांव (सुखिया पोखरी ब्लॉक) पहुंचे, जहां एक ही परिवार के दो सदस्यों की दुखद मौत हो गई और 15 घर पूरी तरह नष्ट हो गए हैं। इन कठिन समय में हम प्रभावित लोगों के साथ मजबूती से खड़े हैं और क्षेत्रभर में लोगों द्वारा दिखाई गई एकजुटता और उदारता की गहराई से सराहना करते हैं।

प्रधानमंत्री का जताया आभार

उन्होंने कहा, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने आपदा की स्थिति का जायजा लेने के लिए केंद्रीय मंत्री को भेजा। साथ ही, मैं किरेन रिजिजू को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने सभी गांवों तक पैदल जाकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी का भी आभार जताया।

लोगों की स्मृति में मिरिक में किया पौधारोपण

उन्होंने बताय कि इस दौरान उन्होंने मिरिक अलाई ग्राउंड में उन लोगों की स्मृति में पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया जिन्होंने इस आपदा में अपनी जान गंवाई। इसके बाद उन्होंने सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी ) और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान सशस्त्र सीमा बल और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। एसएसबी के इंस्पेक्टर जनरल वंदन सक्सेना और एनडीआरएफ के सेकंड-इन-कमांड वीएन पराशर भी मौके पर मौजूद थे। उन्होंने पर्वतीय और सीमावर्ती इलाकों में आपदा प्रबंधन एवं राहत कार्यों के दौरान एसएसबी, एनडीआरएफ, स्थानीय समुदायों, पुलिस और प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि हमने राहत कार्यों में जुटे जवानों और अधिकारियों से बातचीत की तथा विभिन्न एजेंसियों के बीच सहयोग और तालमेल को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed