सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Vijay calls Tamil Nadu elections a democratic war rules out political alliances allegations against opposition

Tamil Nadu: 'यह चुनाव नहीं, लोकतांत्रिक जंग', TVK नेता विजय थलापति ने साधा डीएमके, बीजेपी और AIADMK पर निशाना

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चेन्नई Published by: अमन तिवारी Updated Sun, 25 Jan 2026 03:24 PM IST
विज्ञापन
सार

तमिलनाडु की राजनीति में अभिनेता विजय का आक्रामक रुख पारंपरिक दलों के लिए नई चुनौती बन रहा है। चुनाव को लोकतांत्रिक युद्ध बताकर वे खुद को वैकल्पिक ताकत के रूप में पेश कर रहे हैं। इसका असर आगामी विधानसभा चुनावों में दिख सकता है।

Vijay calls Tamil Nadu elections a democratic war rules out political alliances allegations against opposition
अभिनेता और टीवीके नेता विजय थलापति - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

तमिलनाडु के महाबलीपुरम में तमिलगा वेट्री कजगम (टीवीके) के अध्यक्ष और अभिनेता विजय ने रविवार को अपनी पार्टी के पदाधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की। इस दौरान उन्होंने कड़े तेवर दिखाए। विजय ने कहा कि एआईएडीएमके ने सीधे तौर पर और डीएमके ने अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा के सामने सरेंडर कर दिया है। उन्होंने साफ कहा कि वे किसी भी दबाव के आगे नहीं झुकेंगे।
Trending Videos


कहा किसी के सामने नहीं करेंगे सरेंडर
हाल ही में सीबीआई ने करूर भगदड़ मामले में विजय से पूछताछ की है। साथ ही सेंसर बोर्ड ने उनकी फिल्म 'जना नायकन' की रिलीज पर रोक लगा दी है। इस पर विजय ने कहा, "क्या मेरा चेहरा ऐसा लगता है कि यह दबाव में झुक जाएगा?" उन्होंने कहा कि 30 वर्षों से पार्टियों ने उन्हें कम आंका है, लेकिन जनता ने उन्हें यह मुकाम दिया है। हमें किसी के लिए अपनी राजनीति से समझौता नहीं करना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: करूर भगदड़ मामले में विजय से 6 घंटे हुई पूछताछ, कल फिर सीबीआई के सामने पेश होंगे एक्टर

चुनाव को बताया लोकतांत्रिक युद्ध
विजय ने आगामी चुनाव को सिर्फ चुनाव नहीं, बल्कि एक 'लोकतांत्रिक युद्ध' बताया। उन्होंने अपने समर्थकों को कमांडो और फ्रंटलाइन वॉरियर कहा। उन्होंने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन पार्टियों के नाम में अन्ना (सी.एन. अन्नादुरई) है, वे भी उन्हें भूल चुकी हैं। विजय ने आरोप लगाया कि सत्ताधारी पार्टियां पोलिंग बूथ का इस्तेमाल फर्जी वोटिंग के लिए करती हैं। उन्होंने कहा कि टीवीके में ही बुरी ताकत (डीएमके) और भ्रष्ट ताकत (एआईएडीएमके) से लड़ने का साहस है।

टीवीके नेताओं ने बताया कि पार्टी सोमवार से पूरे राज्य में चुनाव प्रचार यात्रा शुरू करेगी। यह यात्रा सभी विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी। पार्टी ने अभी किसी गठबंधन का एलान नहीं किया है और अंतिम फैसला विजय ही लेंगे। विजय ने कहा कि अगर कोई साथी नहीं भी मिला, तो भी टीवीके की ताकत जीतेगी।

ये भी पढ़ें:  गणतंत्र दिवस पर भी साफ नहीं विजय की 'जन नायकन' का रास्ता; क्या फरवरी से आगे जाएगी रिलीज? मेकर्स की बढ़ी चिंता

विजय कई महीनों से चर्चा में क्यों?
बता दें कि 51 वर्षीय विजय पिछले कुछ महीनों से चर्चा में हैं। पिछले साल सितंबर में करूर में उनकी रैली में भगदड़ मच गई थी, जिसमें 41 लोगों की जान चली गई थी। इसी मामले में सीबीआई उनसे दिल्ली में दो बार पूछताछ कर चुकी है। वहीं, फिल्म की रिलीज के लिए उन्होंने अदालत का दरवाजा खटखटाया है।

अन्य वीडियो-
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed