{"_id":"6964e0c88490b874c500918c","slug":"weather-alert-delhi-ncr-to-experience-a-combination-of-cold-icy-winds-and-rain-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Weather Alert: दिल्ली-एनसीआर में ठंड, बर्फीली हवाएं और बारिश का संगम; जानें कब होगी सर्दियों की बरसात","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Weather Alert: दिल्ली-एनसीआर में ठंड, बर्फीली हवाएं और बारिश का संगम; जानें कब होगी सर्दियों की बरसात
विज्ञापन
सार
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, ठंड का यह दौर अभी और सख्त हो सकता है। अनुमान है कि आने वाले दिनों में कुछ इलाकों में तापमान फिसलकर दो डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जिससे सर्दी का असर और गहरा जाएगा। मौसम विभाग ने राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है।
सर्दी का सितम जारी।
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर भारत समेत दिल्ली-एनसीआर में सर्दी इन दिनों पूरे रंग में नजर आ रही है। सोमवार की शुरुआत ही कंपकंपा देने वाली ठंड के साथ हुई। हवा में घुली बर्फीली ठंडक ने सुबह को और ज्यादा सख्त बना दिया, जहां ठिठुरन ने लोगों को देर तक घरों में कैद रहने पर मजबूर कर दिया। दिल्ली में न्यूनतम तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक फिसल गया, जबकि कई इलाकों में पारा 5 डिग्री से भी नीचे जा पहुंचा।
Trending Videos
घना कोहरा, ठंडी हवाएं और शीतलहर ने मिलकर सोमवार सुबह की रफ्तार थाम ली। सड़कें धुंध में लिपटी रही और लोग घरों से निकलते वक्त खुद को ऊनी परतों में लपेटते दिखे। जैकेट, टोपी और दस्तानों के बिना बाहर निकलना किसी चुनौती से कम नहीं था। हालांकि जैसे-जैसे सूरज ऊपर चढ़ा, कोहरे की परत जरूर हल्की हुई, लेकिन सर्दी का असर दिन में भी बना रहा। मौसम का यह सख्त मिज़ाज अभी और इम्तिहान लेने वाला है। निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर का अनुमान है, ठंड की लहर और भीषण सर्दी का सिलसिला इस वीकेंड तक जारी रह सकता है। 16 और 17 जनवरी के आसपास हल्की राहत के संकेत जरूर हैं। एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हवाओं का रुख दक्षिण-पूर्वी होने की संभावना है, जिससे पहाड़ों से आने वाली जमा देने वाली ठंडी हवाओं की तीव्रता कुछ कम पड़ेगी। नमी बढ़ने और हवा की गति घटने से ठंड की धार थोड़ी कुंद हो सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हालांकि यह राहत ज्यादा देर टिकने वाली नहीं है। मौसम के शुरुआती संकेत बताते हैं कि अगले वीकेंड से हालात एक बार फिर बदल सकते हैं। 18 से 21 जनवरी 2026 के बीच दिल्ली में इस सर्दी की पहली अच्छी बारिश होने की संभावना बन रही है। अगर बादल बरसे, तो कड़ाके की ठंड के बीच यह बारिश मौसम की कहानी को एक नया मोड़ दे सकती है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, ठंड का यह दौर अभी और सख्त हो सकता है। अनुमान है कि आने वाले दिनों में कुछ इलाकों में तापमान फिसलकर दो डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जिससे सर्दी का असर और गहरा जाएगा। मौसम विभाग ने राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है। उत्तर-पश्चिम भारत में कड़ाके की ठंड और शीतलहर के चलते रोजमर्रा की जिंदगी की रफ्तार धीमी पड़ने की आशंका जताई गई है, जहां ठंड आम जनजीवन के सामने नई चुनौतियां खड़ी कर सकती है।
दिल्ली में आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान दो से चार डिग्री सेल्सियस के बीच बने रहने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने साफ किया है कि इस शीतलहर का असर व्यापक रहेगा और इसका दायरा लगातार फैल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर से उठी यह शीतलहर अब गुजरात के कच्छ तक अपनी ठंडी पकड़ बना रही है, जबकि पश्चिम की ओर इसका असर पंजाब और राजस्थान तक फैल चुका है, जिससे पूरे इलाके में सर्दी का प्रकोप और गहरा होने की आशंका है।
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश और बिहार में घने से बहुत घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। इस कोहरे के चलते विजिबिलिटी काफी कम हो सकती है, जिससे सड़क पर गाड़ी चलाना मुश्किल हो जाएगा और बिजली की लाइनें भी ट्रिप होने का खतरा बढ़ा सकता है। एक तरफ जहां उत्तर भारत ठंड और शीतलहर के चलते कंपकंपा रहा है, वहीं दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों जैसे तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में मौसम थोड़ी नरम रहा है और वहां बादलों के घने आवरण के चलते दिन भर धूप कम दिख सकती है।