सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Weather Updates North East Southern India Flood Havoc IMD Rainfall prediction news in Hindi

मौसम: हिमाचल में बादल फटने से घर बहे, हाईवे बंद; भारी बारिश से गुजरात और महाराष्ट्र में 16 की मौत

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई/मनाली Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Fri, 26 Jul 2024 05:07 AM IST
विज्ञापन
सार

महाराष्ट्र और गुजरात के कई इलाके बृहस्पतिवार को भारी बारिश से हलकान रहे। इस दौरान भूस्खलन, दीवार गिरने और करंट लगने की घटनाओं में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई। सबसे भयावह स्थिति महाराष्ट्र के पुणे शहर की रही, जहां खडकवासला बांध से पानी छोड़े जाने के कारण कई जगह बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए।

Weather Updates North East Southern India Flood Havoc IMD Rainfall prediction news in Hindi
मौसम अपडेट - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हिमाचल के मनाली में सोलंगनाला से सटे सरेही नाले में बुधवार मध्यरात्रि बादल फटने से आई बाढ़ में पलचान में तीन मकान बह गए। एक मकान और महिला मंडल भवन को नुकसान पहुंचा। ब्यास नदी तट पर बने बिजली प्रोजेक्ट को भी भारी क्षति पहुंची। वहीं, मनाली-लेह सड़क भी बंद हो गई। वहीं महाराष्ट्र और गुजरात के कई इलाके बृहस्पतिवार को भारी बारिश से हलकान रहे। 

loader
Trending Videos


इस दौरान भूस्खलन, दीवार गिरने और करंट लगने की घटनाओं में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई। सबसे भयावह स्थिति महाराष्ट्र के पुणे शहर की रही, जहां खडकवासला बांध से पानी छोड़े जाने के कारण कई जगह बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए। वहीं, मुंबई में कई जगह पर नौ घंटों के दौरान 150 मिमी से ज्यादा बारिश होने के बीच 24 घंटे का रेड अलर्ट जारी किया गया है। देश की आर्थिक राजधानी में ट्रेन सेवाएं खासी बाधित रहीं और कई उड़ानें भी रद्द हुईं। पुणे में मूसलाधार बारिश के बीच खड़कवासला बांध ओवरफ्लो होने पर इसके गेट खोल दिए गए, जिससे मुठा नदी में बाढ़ गई। आसपास के इलाकों में पांच से छह फुट पानी भर गया। नदी तट से सटे इलाकों में करीब 400 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। सबसे बुरी तरह से प्रभावित सिंह्गड रोड पर सेना की दो टुकड़ियों को तैनात किया गया। पुणे में अगले 48 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। पुणे में तीन लोगों की मौत उस समय करंट लगने से हो गई जब वे सड़क पर भरे पानी के बीच ठेला निकालने की कोशिश कर रहे थे। मुल्शी तहसील के तहमिनी घाट में एक भोजनालय भूस्खलन की चपेट में आ गया, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


मुंबई : सभी स्कूल और कॉलेज बंद
बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह चार बजे से दोपहर एक बजे तक अंधेरी के मालपा डोंगरी क्षेत्र में सबसे अधिक 157 मिमी वर्षा दर्ज की गई। पवई के पासपोली में 155 मिमी और डिंडोशी में 154 भी मिमी बारिश दर्ज की गई। मुंबई के लिए रेड अलर्ट जारी होने के बाद बीएमसी ने सभी स्कूलों, कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी। रायगढ़, ठाणे और पालघर जिलों मे भारी बारिश के कारण स्कूल, कॉलेज बंद कर दिए गए। उधर, ठाणे के बरवी बांध में बह जाने से दो लोगों की मौत हो गई। लवासा में भूस्खलन के कारण दो विला मलबे में समा गए। इसमें चार लोगों के फंसे होने की आशंका है। 

गुजरात में मिट्टी की दीवार ढहने से मां-बेटे की मौत
गुजरात के साबरकांठा में बृहस्पतिवार को एक कच्चे मकान की दीवार गिरने से 35 वर्षीय महिला और उसके बेटे की मौत हो गई। भारी बारिश के कारण दीवार ढहने की यह घटना हिम्मतनगर तालुका के राजपुर गांव में हुई।

  • राज्य में बारिश से जुड़ी अन्य घटनाओं में भी आठ लोगों की मौत की सूचना है। अधिकारियों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान हिम्मतनगर तालुका में 99 मिमी बारिश हुई, जबकि निकटवर्ती तालोद तालुका में 102 मिमी बारिश दर्ज की गई।

हिमनद विस्फोट, बाढ़ से निपटने की कई योजनाएं मंजूर
नई दिल्ली। गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में एक उच्च-स्तरीय समिति ने बृहस्पतिवार को विभिन्न राज्यों के लिए कई आपदा शमन और क्षमता निर्माण परियोजनाओं को मंजूरी दी। इसमें शहरी बाढ़ से निपटने और हिमनद झील के विस्फोट से आने वाली बाढ़ की जांच शामिल हैं। 

समिति ने राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण कोष (एनडीएमएफ) और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष (एनडीआरएफ) के वित्त पोषण से जुड़े नौ प्रस्तावों को मंजूरी दी। इसमें अर्बन फ्लोर मैनेजमेंट के लिए 2,514.36 करोड़ रुपये की कुल लागत वाली तेलंगाना, गुजरात, कर्नाटक, प. बंगाल और महाराष्ट्र में छह परियोजनाएं शामिल हैं। एक अधिकारी के अनुसार, ये धनराशि मुंबई, कोलकाता, बंगलूरू, हैदराबाद, अहमदाबाद और पुणे में खर्च की जाएगी। समिति ने सभी 28 राज्यों में युवा आपदा मित्र योजना लागू करने के प्रस्ताव पर भी विचार किया। केंद्र सरकार ने योजना के लिए एनडीआरएफ के तहत कुल 5,000 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की है। इसके तहत 1,691.43 करोड़ रुपये के कुल परिव्यय पर 11 राज्यों के प्रस्तावों को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed