सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   west Bengal mamata banerjee government detained ASHA workers route to health department HQ intensify protest

West Bengal: आशा कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन से डरी बंगाल की ममता सरकार, कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता Published by: नितिन गौतम Updated Wed, 21 Jan 2026 12:16 PM IST
विज्ञापन
सार

बंगाल की ममता बनर्जी सरकार आशा कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन को रोकने की कोशिशों में जुटी है। इसके तहत बुधवार को विभिन्न आशा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है। आशा कार्यकर्ता ने अपनी मांग को लेकर आज स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय तक मार्च का एलान किया है। 

west Bengal mamata banerjee government detained ASHA workers route to health department HQ intensify protest
ममता बनर्जी, सीएम, पश्चिम बंगाल - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पश्चिम बंगाल सरकार राज्य में आशा कार्यकर्ताओं के विरोध को कुचलने की कोशिश कर रही है। इसके तहत बुधवार को बड़ी संख्या में आशा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है। साथ ही राज्य के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर बैरिकेडिंग कर प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की जा रही है। दरअसल आशा कार्यकर्ता बुधवार को राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय स्वास्थ्य भवन तक अपनी मांगों को लेकर विरोध मार्च निकालने की तैयारी कर रही हैं। इसे रोकने के लिए राज्य सरकार ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया है। 
Trending Videos


रेलवे स्टेशन से नहीं निकलने दे रही बंगाल पुलिस
  • आशा कार्यकर्ता अपने मासिक मानदेय में बढ़ोतरी और बीमा कवर की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही हैं।
  • आशा कार्यकर्ताओं ने राज्य में बीती 23 दिसंबर से ही काम रोका हुआ है। प्रदर्शनकारियों का दावा है कि बंगाल पुलिस ने सियालदह स्टेशन और हावड़ा स्टेशन के बाहर बैरिकेडिंग की हुई है। इन स्टेशनों पर राज्य के विभिन्न जिलों से प्रदर्शनकारी पहुंच रही हैं।
  • विज्ञापन
    विज्ञापन
  • कई प्रदर्शनकारी पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद स्टेशन पर ही धरने पर बैठ गईं। पश्चिमी दिनाजपुर की एक आशा कार्यकर्ता ने बताया कि सुबह 6.30 बजे से ही उन्हें रेलवे स्टेशन से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है। 
  • स्वास्थ्य भवन के नजदीक भी कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है। 
  • आशा कार्यकर्ता बीते कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। बीती 8 जनवरी को भी आशा कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य भवन तक मार्च किया था। इसके बाद 12 जनवरी को भी आशा कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य विभाग के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था। 
  • प्रदर्शन को देखते हुए सरकार ने कोलकाता के साल्ट लेक इलाके में स्थित स्वास्थ्य भवन के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और ट्रैफिक को भी नियंत्रित किया गया है। 
ये भी पढ़ें- West Bengal: 'मुर्शिदाबाद में हालात को काबू में करने के लिए उठाएं कदम', लोकभवन ने राज्य सरकार से की अपील

आशा कार्यकर्ताओं की क्या हैं मांगें
  • बंगाल की आशा कार्यकर्ताओं लंबे समय से मांग कर रही हैं कि उनकी तनख्वाह प्रदर्शन के आधार पर मिलने वाले मानदेय के बजाय 15 हजार रुपये तय कर देनी चाहिए। 
  • आशा  कार्यकर्ताओं की ये भी मांग है कि अगर ड्यूटी के दौरान उनकी मौत होती है तो उन्हें पांच लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर भी दिया जाए।  

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed