सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   West Bengal: Minor girl physically molested multiple times in Kolkata, accused arrested

WB: दुर्गापुर कांड के बाद अब कोलकाता में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला उजागर, महीनों से शिकार बना रहा था आरोपी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता Published by: पवन पांडेय Updated Tue, 14 Oct 2025 03:15 PM IST
विज्ञापन
सार

पश्चिम बंगाल में महिलाओं और लड़कियों से दरिंदगी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। कुछ दिन पहले पश्चिम बर्धमान जिले में मेडिकल छात्रा के साथ दुष्कर्म के बाद अब कोलकाता में एक नाबलिग के साथ दरिंदगी की वारदात सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने कई महीने तक बच्ची के साथ दुष्कर्म किया है।

West Bengal: Minor girl physically molested multiple times in Kolkata, accused arrested
दुष्कर्म। (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक नाबालिग लड़की से कई बार दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में एक आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, नाबालिग गर्भवती हो चुकी है। पीड़िता के परिवार ने आरोपी के खिलाफ साउथ पोर्ट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद रविवार देर रात उसे गिरफ्तार किया गया।


यह भी पढ़ें - Durgapur Case: दुष्कर्म कांड के आरोपियों को वारदात स्थल पर ले जाएगी पुलिस, किया जा सकता है सीन-रिक्रिएशन
विज्ञापन
विज्ञापन


'आरोपी और नाबालिग की एक-दूसरे से थी पहचान'
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपी और लड़की के बीच कुछ समय से जान-पहचान थी। अधिकारी ने बताया, 'आरोपी ने कई बार नाबालिग के साथ शारीरिक शोषण किया। मामला दर्ज होने के बाद हमने उसे गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है।' 

पुलिस ने पॉक्सो समेत कई धाराओं में दर्ज किया केस
पुलिस ने इस मामले में यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) और भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के जरिए यह पता लगाया जा रहा है कि घटना कैसे हुई और इसमें और कौन शामिल हो सकता है। पुलिस अब मेडिकल रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी। फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें - Durgapur Case: बंगाल में भाजपा का 'ऑपरेशन लाल मिर्च', आत्मरक्षा के लिए महिलाओं को बांटा चिली पाउडर

कुछ दिन पहले दुर्गापुर में छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म
बता दें कि, पिछले पांच दिनों में राज्य में दुष्कर्म की ये दूसरी वारदात सामने आई है। इससे पहले 11 अक्तूबर को पश्चिम बर्धमान जिले के दुर्गापुर में एक मेडिकल छात्रा के साथ कुछ लोगों सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें से एक आरोपी उसी निजी मेडिकल कॉलेज का पुराना सुरक्षा गार्ड है जहां छात्रा पढ़ाई कर रही है, वहीं अन्य आरोपियों में एक आरोपी स्थानीय नगर निगम में अस्थायी कर्मचारी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed