{"_id":"686cf58a07ccb1f49c07c2d1","slug":"west-bengal-stf-arrests-two-persons-with-links-to-pakistani-isi-know-all-about-it-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"West Bengal STF: पश्चिम बंगाल एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तानी आईएसआई से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
West Bengal STF: पश्चिम बंगाल एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तानी आईएसआई से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Tue, 08 Jul 2025 04:10 PM IST
विज्ञापन
सार
एसटीएफ के मुताबिक, दोनों व्यक्ति एक एनजीओ के लिए काम करते थे और मेमारी में किराये के मकान में रह रहे थे। यहीं से उन्हें गिरफ्तार किया गया।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान जिले से दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन पर पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) से संबंध होने का संदेह है। राज्य विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि आरोपियों की पहचान कोलकाता के भवानीपुर निवासी राकेश कुमार गुप्ता और पानागढ़ निवासी मुकेश रजक के रूप में हुई है।
विज्ञापन

Trending Videos
पड़ोसी देश में कुछ लोगों के संपर्क में थे
अधिकारी ने कहा, 'इन दोनों के पाकिस्तान की आईएसआई से संबंध हैं। दोनों पड़ोसी देश में कुछ लोगों के संपर्क में थे।' एसटीएफ के मुताबिक, दोनों व्यक्ति एक एनजीओ के लिए काम करते थे और मेमारी में किराये के मकान में रह रहे थे। यहीं से उन्हें गिरफ्तार किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया
बताया गया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ कर्मियों ने शनिवार को छापेमारी की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। मुकेश को किराये के मकान से पकड़ा गया, जबकि राकेश को एक नर्सिंग होम से पकड़ा गया, जहां उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। अधिकारी ने बताया कि सोमवार को कोलकाता की अदालत में पेश करने के बाद दोनों को सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।