{"_id":"5d04bddb8ebc3e3924427f6b","slug":"will-go-into-an-32-aircraft-crash-ensure-it-does-not-happen-again-said-iaf-chief-bs-dhanoa","type":"story","status":"publish","title_hn":"एएन-32 विमान दुर्घटना के कारणों का पता लगाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि ऐसा दोबारा ना हो: बीएस धनोआ","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
एएन-32 विमान दुर्घटना के कारणों का पता लगाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि ऐसा दोबारा ना हो: बीएस धनोआ
न्यूज डेस्क, अमर उजाला
Published by: शिल्पा ठाकुर
Updated Sat, 15 Jun 2019 03:43 PM IST
विज्ञापन
निरंतर एक्सेस के लिए सब्सक्राइब करें
विज्ञापन
विज्ञापन

भारतीय वायु सेना प्रमुख बीएस धनोआ
- फोटो : PTI
भारतीय वायु सेना हाल ही में अरुणाचल प्रदेश में एएन-32 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों का पता लगाएगी। और इस बात को सुनिश्चित करेगी कि इस तरह की दुर्घटनाएं दोबारा ना हों। ये बात आईएएफ चीफ बीएस धनोआ ने शनिवार को कही है। बता दें लापता होने के करीब एक हफ्ते बाद इस विमान का मलबा मिला। इसमें सवार सभी 13 लोगों की मौत हो गई है।
आगे पढ़ने के लिए लॉगिन या रजिस्टर करें
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ रजिस्टर्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ सब्सक्राइब्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
फ्री ई-पेपर
सभी विशेष आलेख
सीमित विज्ञापन
सब्सक्राइब करें

धनोआ ने दुंदीगल स्थित वायु सेना अकेडमी में संयुक्त ग्रेजुएशन परेड में कहा, "हमने फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर बरामद कर लिया है। हम अब इसकी तह तक जाएंगे कि क्या हुआ था और कैसे सुनिश्चित करें यह दोबारा नहीं होगा।"
उन्होंने दावा करते हुए कहा, "यहां मौसम ठीक नहीं रहता है, अधिकतर समय बादल छाए रहते हैं। ऐसे में ना केवल वायु सेना बल्कि पवन हंस के विमानों के साथ भी दुर्घटना हो सकती है क्योंकि वहां विमानों की आवाजाही काफी नियंत्रित होती है।"
असम के जोरहट से उड़ान भरने के 33 मिनट बाद एएन-32 विमान 3 जून को लापता हो गया था। विमान ने अरुणाचल प्रदेश के मेंचुका के लिए उड़ान भरी थी। आठ दिनों तक चले तलाशी अभियान के बाद विमान का मलबा मंगलवार को बरामद हुआ था, मलबा 12 हजार फीट की ऊंचाई पर मिला। ये जगह सियांग और शी-योमी जिले के पास स्थित है।