{"_id":"5a13f05a4f1c1b686a8b4af8","slug":"on-this-hill-again-caused-the-death-of-horror-tern","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"इस पहाड़ी पर फिर मौत की वजह बना हॉरर टर्न, अंधेरे में पलटी कार ","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
इस पहाड़ी पर फिर मौत की वजह बना हॉरर टर्न, अंधेरे में पलटी कार
अमर उजाला टीम डिजिटल/जयपुर
Updated Tue, 21 Nov 2017 02:59 PM IST
विज्ञापन
नाहरगढ़ किले पर हादसा
- फोटो : Vishnu Sharma
विज्ञापन
700 फीट उंची इस पहाड़ी पर बना यह हॉरर टर्न एक बार फिर से एक व्यक्ति की जान ले गया। वजह वही, अंधेरे के वक्त इस हॉरर टर्न पर तेज रफ्तार कार बेकाबू हो गई और पलटियां खाकर गहरी खाई में करीब 30 फीट पर चली गई। हादसे में कार के ड्राइवर की मौत हो गई।
यह हादसा हुआ राजधानी जयपुर में नाहरगढ़ की पहाड़ी पर। जहां आज तड़के एक तेज रफ्तार कार जयगढ़ से नाहरगढ़ किले की तरफ जाने वाली रोड पर अनियंत्रित होकर 30 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार चालक श्याम हांडा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
सूचना मिलने पर ब्रह्मपुरी थाना पुलिस और दुर्घटना थाना पुलिस मौके पर पहुंची। क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त कार को खाई से बाहर निकाला गया। पुलिस के मुताबिक हादसे में जान गंवाने वाला श्याम हांडा देर रात कार किराए पर लेकर अपने दोस्तों के साथ जयपुर घूमने आया था।
Trending Videos
यह हादसा हुआ राजधानी जयपुर में नाहरगढ़ की पहाड़ी पर। जहां आज तड़के एक तेज रफ्तार कार जयगढ़ से नाहरगढ़ किले की तरफ जाने वाली रोड पर अनियंत्रित होकर 30 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार चालक श्याम हांडा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना मिलने पर ब्रह्मपुरी थाना पुलिस और दुर्घटना थाना पुलिस मौके पर पहुंची। क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त कार को खाई से बाहर निकाला गया। पुलिस के मुताबिक हादसे में जान गंवाने वाला श्याम हांडा देर रात कार किराए पर लेकर अपने दोस्तों के साथ जयपुर घूमने आया था।
इस टर्न पर पहले भी हो चुके है कई हादसे
वह नाहरगढ़ किले पर पहुंचा। जहां से लौटते समय पहाड़ियों से नीचे उतरते वक्त एक घुमावदार टर्न पर हादसा हो गया। राहगीरों ने कार खाई में गिरी देखकर पुलिस को सूचना दी। तब पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसे श्याम हांडा और उसके तीन मित्रों को बाहर निकाला।
उन चारों को अस्पताल पहुंचाया जहां श्याम को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य घायलों का उपचार जारी है। शव को एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाकर परिजनों को सूचना दे दी है। नाहरगढ़ किले पर सैर करने वाले लोगों के मुताबिक इस टर्न पर पहले भी कई हादसे हो चुके है। जिनमें काफी मौतें हो चुकी है और सैंकड़ों लोग घायल हो चुके है।
उन चारों को अस्पताल पहुंचाया जहां श्याम को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य घायलों का उपचार जारी है। शव को एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाकर परिजनों को सूचना दे दी है। नाहरगढ़ किले पर सैर करने वाले लोगों के मुताबिक इस टर्न पर पहले भी कई हादसे हो चुके है। जिनमें काफी मौतें हो चुकी है और सैंकड़ों लोग घायल हो चुके है।