Rajasthan Political Crisis: सियासी संकट के बीच कांग्रेस ने जारी की एडवाइजरी, नेताओं को दी ये सख्त हिदायत
एडवाइजरी में चेतावनी दी कि अगर किसी भी नेता ने विवादास्पद बयान दिया तो उनपर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने राजस्थान के सीएम को लेकर एक दो दिन में फैसला आने की बात कही।


विस्तार
राजस्थान में सियासी संकट के बीच कांग्रेस नेता जमकर बयानबाजी कर रहे हैं। अशोक गहलोत गुट और सचिन पायलट गुट ने एक दूसरे पर आरोप लगाकर एक दूसरे को गद्दार तक कह दिया। अब कांग्रेस आलाकमान ने पार्टी की इमेज खराब न हो, इसके लिए एडवाइजरी जारी की है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से राजस्थान के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। एडवाइजरी में कांग्रेस नेताओं को हिदायत दी गई है कि वे एक दूसरे के खिलाफ किसी तरीके से बयानबाजी नहीं करें। एडवाइजरी में चेतावनी दी कि अगर किसी भी कांग्रेस नेता की ओर से विवादास्पद बयान दिया गया तो पार्टी उसे अनुशासनहीनता मानते हुए कार्रवाई करेगी। संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने यह भी बताया कि राजस्थान के सीएम को लेकर एक-दो दिन में फैसला किया जाएगा।
वहीं कृषि विपणन राज्य मंत्री मुरारीलाल मीना ने कहा कि कांग्रेस में किसी भी प्रकार का गुट नहीं है। हमारे नेता सोनिया और राहुल गांधी है। उन्होंने कहा कि गद्दार वे हैं, जो आलाकमान के खिलाफ जाते हैं। इसके साथ ही मुरालीलाल मीना ने कहा कि सचिन पायलट जनाधार वाले नेता हैं। प्रदेशाध्यक्ष के रूप में उन्होंने बहुत मेहनत की थी। साल 2020 में पहले सरकार से नाराजगी के कारण दिल्ली गए थे। लेकिन इस सियासी संकट में उन्होंने कुछ नहीं बोला।