{"_id":"6811da3b63dd0a8d1a0339ad","slug":"bpsc-result-2025-mining-engineering-lecturer-results-declared-20-candidates-selected-2025-04-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"BPSC Result 2025: माइनिंग इंजीनियरिंग व्याख्याता पद के नतीजे घोषित, 20 अभ्यर्थी हुए सफल; देखें रिजल्ट","category":{"title":"Government Jobs","title_hn":"सरकारी नौकरियां","slug":"government-jobs"}}
BPSC Result 2025: माइनिंग इंजीनियरिंग व्याख्याता पद के नतीजे घोषित, 20 अभ्यर्थी हुए सफल; देखें रिजल्ट
जॉब्स डेस्क, अमर उजाला
Published by: शाहीन परवीन
Updated Wed, 30 Apr 2025 01:46 PM IST
विज्ञापन
सार
BPSC Mining Engineering Result: बिहार लोक सेवा आयोग ने माइनिंग इंजीनियरिंग के व्याख्याता पद के लिए आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा में कुल 20 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है।

बीपीएससी
- फोटो : Fb (@Bpsc बिहार लोक सेवा आयोग)

Trending Videos
विस्तार
BPSC Result 2025: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने राजकीय पॉलिटेक्निक और महिला पॉलिटेक्निक संस्थानों में माइनिंग इंजीनियरिंग विषय के व्याख्याता पद के लिए आयोजित लिखित प्रतियोगिता परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। यह परीक्षा 20 मार्च 2025 को आयोजित हुई थी, जिसमें 66 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
आयोग द्वारा जारी रिजल्ट के अनुसार 20 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। इनका चयन मेधा सूची (मेरिट लिस्ट) और आरक्षण कोटि के अनुसार किया गया है। सभी सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर बीपीएससी की आधिकारिक सूचना में प्रकाशित कर दिए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिणाम में बदलाव संभव
अगर परिणाम में कोई लिपिकीय या टंकण संबंधी गलती पाई जाती है, तो उसमें जरूरी संशोधन किया जा सकता है। यानी, किसी नाम, रोल नंबर या अन्य जानकारी में गलती होने पर परिणाम में सुधार किया जा सकता है।
कोर्ट केस के फैसले से परिणाम पर असर संभव
यह परीक्षा और इसका परिणाम बिहार सरकार और कोर्ट के बीच चल रहे एक केस के अनुसार जारी किया गया है। यह मामला पहले पटना हाईकोर्ट में था, जहां 20 जून 2024 को आदेश पारित हुआ। लेकिन सरकार ने इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील (SLP) दायर की है। अगर सुप्रीम कोर्ट कोई नया फैसला देता है, तो उसका असर इस परिणाम पर भी पड़ सकता है।
आरक्षण के अनुसार घोषित किए गए सफल अभ्यर्थी
कुल 20 सफल अभ्यर्थियों में से 10 अभ्यर्थी अनारक्षित (सामान्य वर्ग) से, 3 अनुसूचित जाति (SC) से, 3 अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) से और 4 अभ्यर्थी पिछड़ा वर्ग (BC) से चयनित किए गए हैं। इन सभी का चयन आरक्षण के नियमानुसार किया गया है।