{"_id":"69097d41d44c565fa60a53f1","slug":"bpsc-results-2025-vice-principal-mdo-and-dso-exam-results-declared-check-your-result-at-bpsc-bihar-gov-in-2025-11-04","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"BPSC: वाइस प्रिंसिपल, एमडीओ और डीएसओ समेत कई भर्ती परीक्षाओं के परिणाम घोषित; जानें कैसा रहा रिजल्ट","category":{"title":"Government Jobs","title_hn":"सरकारी नौकरियां","slug":"government-jobs"}}
    BPSC: वाइस प्रिंसिपल, एमडीओ और डीएसओ समेत कई भर्ती परीक्षाओं के परिणाम घोषित; जानें कैसा रहा रिजल्ट
 
            	    जॉब्स डेस्क, अमर उजाला             
                              Published by: शाहीन परवीन       
                        
       Updated Tue, 04 Nov 2025 09:43 AM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                BPSC MDO Result 2025: बिहार लोक सेवा आयोग ने वाइस प्रिंसिपल, खनिज विकास अधिकारी, जिला सांख्यिकी अधिकारी और मोटर वाहन निरीक्षक समेत कई भर्ती परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
            
                            
                        बिहार लोक सेवा आयोग
                                    - फोटो : अमर उजाला 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
                                                 
                BPSC: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने कई प्रतियोगी परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इनमें उप-प्रधानाचार्य, खनिज विकास अधिकारी (MDO), जिला सांख्यिकी अधिकारी (DSO) और मोटर वाहन निरीक्षक (MVI) परीक्षाएं शामिल हैं। इन परीक्षाओं में शामिल उम्मीदवार अब अपना परिणाम ऑनलाइन देख सकते हैं। परिणाम बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जारी किए गए हैं।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
                        
                                                                                      
                   
                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
इन परीक्षाओं में सफल अभ्यर्थी अब भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण, जैसे कि साक्षात्कार (Interview) या दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) के लिए आगे बढ़ेंगे।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                     
            
                            
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                 
                                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                
                                
                
                                                                                        
                                                                                    
                        
                                      
 
Trending Videos
 
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                इन परीक्षाओं में सफल अभ्यर्थी अब भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण, जैसे कि साक्षात्कार (Interview) या दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) के लिए आगे बढ़ेंगे।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            30 उम्मीदवार साक्षात्कार में होंगे शामिल
खनिज विकास अधिकारी (एमडीओ) की लिखित प्रतियोगी परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में वस्तुनिष्ठ (Objective) और व्यक्तिपरक (Subjective) दोनों प्रकार के प्रश्न शामिल थे। कुल 654 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था। आयोग ने सभी विषयों में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की है, जिसके अनुसार 30 उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए चयनित किया गया है।574 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए चयनित
जिला सांख्यिकी अधिकारी (DSO) और सहायक निदेशक (AD) की प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा के परिणाम भी बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा में कुल 3,415 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। मूल्यांकन के बाद, आयोग ने प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की, जिसमें से 574 उम्मीदवारों को साक्षात्कार चरण के लिए चयनित किया गया है। ये उम्मीदवार अब भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण में शामिल होंगे।उप-प्राचार्य और एमवीआई परीक्षाओं के परिणाम देखें
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) के लिए आयोजित उप-प्राचार्य (Vice Principal) लिखित प्रतियोगी परीक्षा के परिणाम आयोग ने जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा में कुल 8,138 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था, जिनमें से 139 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए हैं और अब वे साक्षात्कार चरण में शामिल होंगे।इसी तरह, मोटर वाहन निरीक्षक (एमवीआई) की लिखित प्रतियोगी परीक्षा का परिणाम भी जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में 1,469 उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जिनमें से 81 अभ्यर्थी सफल होकर अगले चरण के लिए पात्र पाए गए हैं।