{"_id":"678f67bd756594ee1f0c3b06","slug":"bpsc-tre-3-0-bihar-teacher-recruitment-exam-marks-will-be-uploaded-on-tomorrow-2025-01-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"BPSC TRE 3.0: कल वेबसाइट पर अपलोड होंगे शिक्षक भर्ती परीक्षा के अंक, जानें कैसे डाउनलोड कर सकेंगे स्कोर कार्ड","category":{"title":"Government Jobs","title_hn":"सरकारी नौकरियां","slug":"government-jobs"}}
BPSC TRE 3.0: कल वेबसाइट पर अपलोड होंगे शिक्षक भर्ती परीक्षा के अंक, जानें कैसे डाउनलोड कर सकेंगे स्कोर कार्ड
जॉब्स डेस्क, अमर उजाला
Published by: शिवम गर्ग
Updated Tue, 21 Jan 2025 02:56 PM IST
विज्ञापन
सार
BPSC TRE 3.0 बिहार लोक सेवा आयोग ने बिहार विद्यालय शिक्षक भर्ती परीक्षा 2024 के परिणाम जारी करने की तिथि घोषित कर दी है। अभ्यर्थी 22 जनवरी 2025 से अपने अंक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।

BPSC TRE 3.0 Marks
- फोटो : अमर उजाला, ग्राफिक

Trending Videos
विस्तार
BPSC TRE 3.0: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बिहार विद्यालय शिक्षक भर्ती परीक्षा 2024 (BPSC TRE 3.0 Result 2024) के अंक जारी करने की तिथि घोषित कर दी है। बिहार शिक्षा विभाग और अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत विद्यालय अध्यापकों की भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह महत्वपूर्ण सूचना है। अभ्यर्थी 22 जनवरी 2025 से अपने अंक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.onlinebpsc.bihar.gov.in पर देख सकते हैं।
अभ्यर्थियों को अपने अंक देखने के लिए सबसे पहले BPSC की वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट पर लॉगिन आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करके डैशबोर्ड पर जाकर परिणाम देख सकते हैं। यह सुविधा 22 जनवरी 2025 से उपलब्ध होगी।
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती (TRE 3.0) के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया आज यानी 21 जनवरी से शुरू हो रही है।
शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि काउंसलिंग प्रक्रिया तिथिवार और स्लॉट के अनुसार आयोजित की जाएगी। सभी संबंधित अभ्यर्थियों को उनके स्लॉट की जानकारी SMS के माध्यम से प्रदान की जाएगी। काउंसलिंग के लिए निर्धारित समय और स्थान की जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
विज्ञापन
Trending Videos
अभ्यर्थियों को अपने अंक देखने के लिए सबसे पहले BPSC की वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट पर लॉगिन आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करके डैशबोर्ड पर जाकर परिणाम देख सकते हैं। यह सुविधा 22 जनवरी 2025 से उपलब्ध होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती (TRE 3.0) के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया आज यानी 21 जनवरी से शुरू हो रही है।
काउंसलिंग का कार्यक्रम
प्राथमिक (कक्षा 1 से 5) के लिए काउंसलिंग अब 21 से 25 जनवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी। कक्षा 6 से 8 (उच्च प्राथमिक स्तर) की काउंसलिंग 27 से 29 जनवरी 2025 तक होगी। इसके अलावा, टीजीटी (कक्षा 9 और 10) के लिए काउंसलिंग 30 जनवरी से 1 फरवरी 2025 तक होगी। वहीं, पीजीटी (कक्षा 11 और 12) की काउंसलिंग 4 और 5 फरवरी 2025 को संपन्न होगी।शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि काउंसलिंग प्रक्रिया तिथिवार और स्लॉट के अनुसार आयोजित की जाएगी। सभी संबंधित अभ्यर्थियों को उनके स्लॉट की जानकारी SMS के माध्यम से प्रदान की जाएगी। काउंसलिंग के लिए निर्धारित समय और स्थान की जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
BPSC Teacher Vacancy: रिक्ति विवरण
- प्राथमिक स्तर (कक्षा 1 से 5): 21,911 पद
- उच्च प्राथमिक स्तर (कक्षा 6 से 8): 16,989 पद
- टीजीटी (कक्षा 9 और 10): 15,250 पद
- पीजीटी (कक्षा 11 और 12): 12,195 पद