सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jobs ›   Government Jobs ›   BPSSC SI Prohibition admit card 2025 released; here’s download link

BPSSC SI Admit Card: बिहार पुलिस एसआई निषेध भर्ती परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी, 18 मई को होगा एग्जाम

जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Sun, 04 May 2025 09:00 AM IST
विज्ञापन
सार

BPSSC SI Admit Card Out: बीपीएसएससी ने  बिहार सरकार के मद्य निषेध, उत्पाद एवं पंजीकरण विभाग में उप-निरीक्षक पदों के लिए प्रारंभिक लिखित परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं।  

BPSSC SI Prohibition admit card 2025 released; here’s download link
Admit Card (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : Freepik
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

BPSSC SI Admit Card: बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने मद्य निषेध, उत्पाद एवं पंजीकरण विभाग में उप-निरीक्षक (Sub Inspector-SI) पदों के लिए प्रारंभिक लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा में शामिल होने वाले योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 

Trending Videos


लिखित परीक्षा 18 मई को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। रिपोर्टिंग का समय सुबह 8 बजे है। भर्ती अभियान का उद्देश्य 28 सब-इंस्पेक्टर रिक्तियों को भरना है।

विज्ञापन
विज्ञापन

जरूरी दिशानिर्देश

बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने आगामी प्रारंभिक लिखित परीक्षा को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। आयोग ने सभी अभ्यर्थियों से स्पष्ट कहा है कि वे परीक्षा से पहले सभी जरूरी जानकारियां ध्यान से पढ़ें और निर्देशों का पालन करें, ताकि भविष्य में कोई परेशानी न हो।

 

  • परीक्षा केन्द्र की जानकारी और ई-प्रवेश पत्र: आयोग ने कहा है, कि उम्मीदवार डाउनलोड किए गए ई-प्रवेश पत्र को ध्यानपूर्वक जांच लें और यह सुनिश्चित करें कि उसमें दी गई जानकारी परीक्षा केन्द्र सूची से मेल खाती हो। साथ ही, यह भी निर्देश दिया गया है कि अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र परीक्षा के बाद भी सुरक्षित रखें, क्योंकि मुख्य परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और अंतिम नियुक्ति के समय इसकी आवश्यकता हो सकती है।
  • ओएमआर शीट पर सावधानी जरूरी: आयोग ने स्पष्ट किया है कि लिखित परीक्षा में OMR आधारित उत्तर पुस्तिका में कई बार अभ्यर्थी आवश्यक जानकारियां जैसे रोल नंबर, प्रश्न पुस्तिका क्रमांक, अनुच्छेद लेखन और हस्ताक्षर को सही ढंग से नहीं भरते हैं, जिससे उनका अभ्यर्थित्व रद्द कर दिया जाता है और उनकी उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन नहीं हो पाता। इसी को ध्यान में रखते हुए आयोग ने OMR शीट पर दिए गए निर्देशों का प्रतिरूप (Specimen Copy) वेबसाइट पर उपलब्ध कराया है, ताकि अभ्यर्थी परीक्षा से पहले उसका अभ्यास कर सकें।
  • सही सीट पर बैठना अनिवार्य: लिखित परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को रोल नंबर स्टिकर पर छपे नाम, फोटो और रोल नंबर के अनुसार ही निर्धारित स्थान पर बैठना होगा। किसी भी तरह की ग़लती या अदला-बदली की स्थिति में उनका अभ्यर्थित्व रद्द कर दिया जाएगा।
  • समय पर रिपोर्टिंग जरूरी: परीक्षा केन्द्रों पर रिपोर्टिंग का समय प्रातः 08:30 बजे निर्धारित किया गया है। परीक्षा केन्द्र में प्रवेश केवल 09:30 बजे पूर्वाह्न तक ही दिया जाएगा। इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं मिलेगा, चाहे कोई भी परिस्थिति क्यों न हो।
     

ऐसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाएं।
  • अब होमपेज पर, एसआई निषेध टैब पर जाएं।
  • इसके बाद, एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट कर दें।
  • अब एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड कर लें।
  • अंत में आगे की आगे की आवश्यकता के लिए एडमिट कार्ड का एक प्रिंटआउट ले लें
     
विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed