BSSC: बिहार सीजीएल और ऑफिस अटेंडेंट भर्ती के लिए बढ़ी आवेदन तिथि, अब इस तारीख तक कर सकते हैं पंजीकरण
BSSC Office Attendant: बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने अभ्यर्थियों को बड़ी राहत देते हुए सीजीएल-4 और ऑफिस अटेंडेंट भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार पहले से निर्धारित तारीख के बजाय नई अंतिम तिथि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।BSSC Office Attendant: बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने अभ्यर्थियों को बड़ी राहत देते हुए सीजीएल-4 और ऑफिस अटेंडेंट भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार पहले से निर्धारित तारीख के बजाय नई अंतिम तिथि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

विस्तार
BSSC CGL 4 Vacancy 2025: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने सीजीएल-4 भर्ती और ऑफिस अटेंडेंट भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार 24 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 16 अक्तूबर 2025 निर्धारित थी। इसी तरह, आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी 14 अक्टूबर से बढ़ाकर 21 नवंबर 2025 कर दी गई है।

इसके अतिरिक्त, आयोग ने अभ्यर्थियों के अनुरोधों को ध्यान में रखते हुए एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार (Edit Window) की सुविधा देने का भी निर्णय लिया है। दोनों भर्तियों के लिए अभ्यर्थी bssc.bihar.gov.in या www.onlinebssc.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
BSSC CGL-4 2025: कुल 1541 पद
बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने सीजीएल-4 भर्ती 2025 के तहत कुल 1541 पदों की घोषणा की है। पहले यह संख्या 1,481 थी, जिसमें अब उद्योग विस्तार पदाधिकारी (पे लेवल-7) के 60 नए पद जोड़े गए हैं। कुल पदों में से 35% यानी 530 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। वर्गवार विवरण के अनुसार, अनारक्षित 855, एससी 204, एसटी 21, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 105, पिछड़ा वर्ग 183, पिछड़े वर्ग की महिलाएं 18, और ईडब्ल्यूएस वर्ग के 155 पद शामिल हैं।
योग्यता और चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 12वीं (इंटरमीडिएट) पास होना आवश्यक है। कुछ विशेष पदों पर कंप्यूटर टाइपिंग योग्यता भी अनिवार्य रखी गई है। चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक लिखित परीक्षा, मुख्य परीक्षा, और अंत में स्किल टेस्ट शामिल होगा। इन तीनों चरणों में प्रदर्शन के आधार पर अंतिम चयन किया जाएगा।
BSSC Office Attendant Recruitment 2025: कुल 4388 पदों पर होगी भर्ती
BSSC कार्यालय परिचारी भर्ती 2025 के तहत कुल 4,388 पदों की घोषणा की गई है। पहले यह संख्या 3,727 थी, जिसमें अब 661 नई वैकेंसी जोड़ी गई हैं। इन पदों में 35% क्षैतिज आरक्षण के अंतर्गत 1,416 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। वर्गवार विवरण के अनुसार, अनारक्षित 2,041, एससी 627, एसटी 53, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 809, पिछड़ा वर्ग 297, पिछड़े वर्ग की महिलाएं 123, और ईडब्ल्यूएस वर्ग के 438 पद शामिल हैं।
10वीं पास करें आवेदन
इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को 10वीं पास होना आवश्यक है। चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) के आधार पर किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में कार्यालय परिचारी (Office Attendant) के रूप में की जाएगी।