CGPSC: छत्तीसगढ़ एसआई, सूबेदार भर्ती के पीईटी और दस्तावेज सत्यापन का प्रवेश पत्र जारी; ऐसे करें डाउनलोड
CGPSC Police Admit Card: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने एसआई, सूबेदार भर्ती परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। पीईटी और दस्तावेज सत्यापन 6 जनवरी से 6 फरवरी 2026 तक होंगे। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का तरीका नीचे बताया गया है।
विस्तार
CGPSC Police Admit Card 2025: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने पुलिस विभाग में सूबेदार, सब-इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की जरूरत होगी। बिना एडमिट कार्ड के शारीरिक मानक परीक्षण (PET) और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
पीईटी और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का शेड्यूल
सीजीपीएससी द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, पीईटी और दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया 6 जनवरी 2026 से 6 फरवरी 2026 तक आयोजित की जाएगी। यह प्रक्रिया राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड पर दिए गए रिपोर्टिंग टाइम, परीक्षा केंद्र का पता और जरूरी निर्देश ध्यान से पढ़ लें।
किन पदों के लिए हो रही है भर्ती
यह भर्ती प्रक्रिया विज्ञापन संख्या 02/2024 के तहत आयोजित की जा रही है। इसमें पुलिस कैडर के अंतर्गत निम्न पद शामिल हैं:
- सूबेदार
- सब-इंस्पेक्टर
- प्लाटून कमांडर
सीजीपीएससी पहले ही चयन प्रक्रिया और पात्रता से जुड़ी शर्तें स्पष्ट कर चुका है। एडमिट कार्ड जारी होना भर्ती प्रक्रिया का अगला चरण है।
एडमिट कार्ड में दर्ज जानकारी
एडमिट कार्ड में निम्न जानकारियां दर्ज होंगी:
- उम्मीदवार का नाम
- रोल नंबर
- पद का नाम
- परीक्षा चरण (PET/डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन)
- परीक्षा केंद्र का विवरण
- रिपोर्टिंग से जुड़े निर्देश
उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया पूरी होने तक एडमिट कार्ड सुरक्षित रखने की सलाह दी गई है।
CGPSC Police Admit Card 2025 Download: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं:
- सीजीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर दिए गए लिंक “CLICK HERE TO VIEW/PRINT ONLINE ADMIT CARD FOR DOCUMENT VERIFICATION & PST…” पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलने पर आवेदन संख्या और जन्मतिथि दर्ज करें।
- सबमिट करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें।