{"_id":"617003b6b100f4391e4ef55c","slug":"gujarat-police-recruitment-2021-gujarat-police-department-is-recruiting-on-1382-posts-apply-soon","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gujarat Police Recruitment 2021 : गुजरात पुलिस में हो रही है 1382 पदों पर भर्ती, जल्दी आवेदन करें ","category":{"title":"Government Jobs","title_hn":"सरकारी नौकरियां","slug":"government-jobs"}}
Gujarat Police Recruitment 2021 : गुजरात पुलिस में हो रही है 1382 पदों पर भर्ती, जल्दी आवेदन करें
जॉब डेस्क, अमर उजाला
Published by: सुभाष कुमार
Updated Wed, 20 Oct 2021 05:25 PM IST
विज्ञापन
सार
Gujarat Police Recruitment 2021 : गुजरात पुलिस विभाग में भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 5 अक्तूबर 2021 को की गई थी। योग्य उम्मीदवारों का चयन शारीरिक टेस्ट, प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के माध्यम से होगा।

Gujarat Police Recruitment 2021
- फोटो : Social media

विस्तार
पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। गुजरात पुलिस विभाग में पुलिस सब-इंस्पेक्टर (पीएसआई), आर्म्ड सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) और इंटेलिजेंस ऑफिसर के लिए 1382 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चालू है। जिन उम्मीदवारों ने अब तक इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं किया है, वह गुजरात राज्य के सरकारी भर्ती के पोर्टल ojas.gujarat.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
इस पोर्टल पर उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म उपलब्ध कराए जा रहे हैं, इस फॉर्म के माध्यम से वह गुजरात पुलिस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान दें कि पीएसआई, एएसआई और इंटेलीजेंस ऑफिसर की इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 27 अक्तूबर 2021 है। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 5 अक्तूबर 2021 को की गई थी। योग्य उम्मीदवारों का चयन फिजिकल टेस्ट, प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के माध्यम से होगा
विज्ञापन
विज्ञापन
गुजरात पुलिस भर्ती में सीटों की संख्या
पुलिस सब इंस्पेक्टर (पुरुष)- 202
पुलिस सब इंस्पेक्टर (महिला)- 98
आर्म्ड पुलिस सब इंस्पेक्टर (पुरुष)- 72
इंटेलिजेंस ऑफिसर (पुरुष)- 09
एएसआई (पुरुष)- 659
एएसआई (महिला)- 324
जानें भर्ती के लिए क्या है जरूरी योग्यता
गुजरात पुलिस विभाग के द्वारा जारी की गई भर्ती की अधिसूचना के अनुसार आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवारों की आयु 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। राज्य में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी गई है।
इस भर्ती में उम्मीदवारों के लिए शारीरिक मापदंडों को भी पूरा करना होगा। उम्मीदवारों की निर्धारित लंबाई 164 सेंटीमीटर से कम नहीं होनी चाहिए। शारीरिक मापदंडों में आरक्षित वर्ग के साथ -साथ महिला उम्मीदवारों को छूट प्रदान की गई है।
शारीरिक मापदंड
पुरुष (सामान्य वर्ग)
लंबाई- 164 सेंटीमीटर
वजन- 50 किग्रा
सीना बिना फुलाए- 79 सेंमी
सीना फुलाने के बाद- 84 सेंमी
पुरुष (आरक्षित वर्ग)
लंबाई- 162 सेंटीमीटर
वजन- 50 किग्रा
सीना बिना फुलाए- 79 सेंमी
सीना फुलाने के बाद- 84 सेंमी
महिला(सामान्य वर्ग)
लंबाई- 158 सेंटीमीटर
वजन- 40 किग्रा
महिला(आरक्षित वर्ग)
लंबाई- 156 सेंटीमीटर
वजन- 40 किग्रा