{"_id":"63c79de718843465f97b9568","slug":"icsi-cseet-answer-key-2023-to-be-release-download-online-at-icsi-edu-2023-01-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"ICSI Answer Key 2023: कंपनी सेक्रेटरी प्रवेश-परीक्षा का परिणाम जल्द होगा जारी, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड","category":{"title":"Government Jobs","title_hn":"सरकारी नौकरियां","slug":"government-jobs"}}
ICSI Answer Key 2023: कंपनी सेक्रेटरी प्रवेश-परीक्षा का परिणाम जल्द होगा जारी, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
जॉब डेस्क, अमर उजाला
Published by: सौरभ पांडेय
Updated Wed, 18 Jan 2023 12:51 PM IST
सार
ICSI CSEET Answer Key 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने सीएस एक्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट जनवरी 2023 सत्र का परीक्षा परिणाम जल्द ही जारी करेगा।
विज्ञापन
आईसीएसआई
- फोटो : Social media
विज्ञापन
विस्तार
ICSI CSEET Answer Key 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) सीएस एक्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट जनवरी 2023 सत्र का परीक्षा परिणाम जल्द ही जारी करेगा। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाकर देख सकते हैं।
बता दें कि आईसीएसआई ने CSEET जनवरी की परीक्षा 07 और 09 जनवरी को आयोजित की थी। जारी नोटिस के अनुसार, परिणाम व्यक्तिगत उम्मीदवार के विषयवार अंकों के ब्रेक-अप के साथ परिणाम संस्थान की वेबसाइट www.icsi.edu पर उपलब्ध कराया जाएगा।
बता दें कि आईसीएसआई ने CSEET जनवरी की परीक्षा 07 और 09 जनवरी को आयोजित की थी। जारी नोटिस के अनुसार, परिणाम व्यक्तिगत उम्मीदवार के विषयवार अंकों के ब्रेक-अप के साथ परिणाम संस्थान की वेबसाइट www.icsi.edu पर उपलब्ध कराया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन