{"_id":"6791ce3274c57688ae094af7","slug":"mppsc-dental-surgeon-notification-released-385-posts-on-offer-appy-link-here-2025-01-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"MPPSC Dental Surgeon Bharti: मध्य प्रदेश में डेंटल सर्जन की ढेरों नौकरियां, जानें कौन कर सकता है आवेदन","category":{"title":"Government Jobs","title_hn":"सरकारी नौकरियां","slug":"government-jobs"}}
MPPSC Dental Surgeon Bharti: मध्य प्रदेश में डेंटल सर्जन की ढेरों नौकरियां, जानें कौन कर सकता है आवेदन
जॉब्स डेस्क, अमर उजाला
Published by: शाहीन परवीन
Updated Thu, 23 Jan 2025 10:37 AM IST
सार
MPPSC Dental Surgeon Notification Out: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य सेवा विभाग में डेंटल सर्जन के 350 से अधिक पदों के लिए भर्ती की घोषणा की है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को डेंटल सर्जन में स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 फरवरी से चालू होगी।
विज्ञापन
MPPSC Dental Surgeon Notification Out
- फोटो : अमर उजाला, ग्राफिक
विज्ञापन
विस्तार
MPPSC Dental Surgeon Recruitment: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ( MPPSC ) ने डेंटल सर्जन पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया फरवरी में शुरू होंगे। इच्छुक उम्मीदवार 21 फरवरी 2025 से 20 मार्च 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट (mppsc.mp.gov.in) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत 385 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
Trending Videos
रिक्ति विवरण
| वर्ग | रिक्तियां |
|---|---|
| आरक्षित वर्ग | 99 |
| अनुसूचित जाति | 58 |
| अनुसूचित जनजाति | 98 |
| अन्य पिछड़ा वर्ग | 92 |
| ईडब्ल्यूएस | 38 |
| कुल | 385 |
पात्रता मानदंड
- मान्यता प्राप्त संस्थान से बीडीएस/समकक्ष योग्यता होनी चाहिए और मध्य प्रदेश राज्य दंत चिकित्सा परिषद के साथ स्थायी पंजीकरण होना जरूरी है।
- आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 1 जनवरी 2025 तक 21 वर्ष पूरी हो जानी चाहिए, परंतु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
आवेदन शुल्क
मध्य प्रदेश में डेंटल सर्जन के लिए आवेदन करने वाले एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस/मध्य प्रदेश के मूल निवासी उम्मीदवारों को को 250 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि मध्य प्रदेश से बाहर के सभी अभ्यर्थी को 500 रुपये का भुगतान करना होगा।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक एमपीपीएससी वेबसाइट (mppsc.nic.in) पर जाएं।
- अब एमपीपीएससी डेंटल सर्जन 2025 की तलाश है और ऑनलाइन आवेदन करें" लिंक।
- बुनियादी विवरण प्रदान करके स्वयं को पंजीकृत करें।
- इसके बाद, आवश्यक विवरण के साथ आवेदन पत्र भरें।
- अब आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करें।
- अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र जमा कर दें।