सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jobs ›   Government Jobs ›   MPPSC Dental Surgeon registration close today; here’s apply link

MPPSC Jobs: मध्य प्रदेश में डेंटल सर्जन के 350+ पदों पर बंद होने जा रही है आवेदन विंडो, जल्द भर दें फॉर्म

जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Thu, 20 Mar 2025 10:39 AM IST
सार

MPPSC Dental Surgeon Registration: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग आज डेंटल सर्जन के पदों पर भर्ती के लिए पंजीकरण विंडो बंद कर देगा। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं ।

विज्ञापन
MPPSC Dental Surgeon registration close today; here’s apply link
MPPSC Dental Surgeon Registration - फोटो : freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

MPPSC Dental Surgeon Registration: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा डेंटल सर्जन के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज, 20 मार्च 2025 को समाप्त होने जा रही है। जो भी इच्छुक उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे जल्द से जल्द MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।

Trending Videos


इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 385 पदों को भरना है, जिसमें आरक्षित वर्ग के लिए 99 पद, अनुसूचित जाति के लिए 58 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 98 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 92 पद और 38 पद शामिल है।

विज्ञापन
विज्ञापन

पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria)

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS) या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, अभ्यर्थियों का मध्य प्रदेश राज्य दंत चिकित्सा परिषद (Madhya Pradesh State Dental Council) के साथ स्थायी पंजीकरण (Permanent Registration) अनिवार्य है। बिना पंजीकरण वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र नहीं होंगे।


आयु सीमा की बात करें तो, उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2025 तक कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

आवेदन शुल्क (Application Fee)

डेंटल सर्जन भर्ती के लिए आवेदन शुल्क उम्मीदवारों की श्रेणी के आधार पर अलग-अलग निर्धारित किया गया है। एससी (SC)/एसटी (ST)/ओबीसी (OBC)/ईडब्ल्यूएस (EWS)/ मध्य प्रदेश के मूल निवासी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250+ जीएसटी निर्धारित किया गया है। अन्य राज्य (मध्य प्रदेश के बाहर) के सभी अभ्यर्थियों को 500 रुपये+ जीएसटी का शुल्क भुगतान करना होगा।

आवेदन पत्र भरने के दौरान आवश्यक दस्तावेज जैसे BDS डिग्री प्रमाणपत्र, राज्य दंत परिषद पंजीकरण प्रमाणपत्र, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे। आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार की गलती से बचने के लिए, उसे भरने के बाद एक बार पुनः जांच करें।

कैसे करें आवेदन?

  • पहले आप आधिकारिक एमपीपीएससी वेबसाइट (mppsc.nic.in) पर जाएं।
  • अब एमपीपीएससी डेंटल सर्जन 2025 की तलाश है और ऑनलाइन आवेदन करें" लिंक।
  • बुनियादी विवरण प्रदान करके स्वयं को पंजीकृत करें।
  • इसके बाद, आवश्यक विवरण के साथ आवेदन पत्र भरें।
  • अब आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करें।
  • अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र जमा कर दें। 
विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed