MPPSC Recruitment: मध्य प्रदेश में मेडिकल ऑफिसर के 895 पदों पर आवेदन का आखिरी मौका, अभी यहां से भर दें फॉर्म
MPPSC Medical Officer Recruitment 2025: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग आज यानी 19 जनवरी 2025 को मेडिकल ऑफिसर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन बंद कर रहा है। योग्य उम्मीदवारों को 895 रिक्तियों को भरने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करना होगा।
विस्तार
MPPSC Medical Officer Recruitment: एमपीपीएससी (MPPSC) आज यानी 19 जनवरी 2025 को 2025 मेडिकल ऑफिसर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो बंद करने जा रहा है। इच्छुक पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण और आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र में सुधार 21 जनवरी 2025 तक किए जा सकते हैं।
इससे पहले एमपीपीएससी मेडिकल ऑफिसर 2024 के लिए आवेदन 29 सितंबर, 2024 तक खुला था। उम्मीदवार 24 दिसंबर, 2024 से 21 जनवरी, 2025 तक अपने आवेदन पत्र में बदलाव कर सकते हैं। भर्ती अभियान का उद्देश्य कुल 895 मेडिकल ऑफिसर पदों को भरना है।
पात्रता मानंदड
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास एमबीबीएस की डिग्री या भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2025 को 21 वर्ष से 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
सैलरी
इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को 5,600 - 39,100 रुपए प्रतिमाह छठें वेतन आयोग के अनुसार और सातवें वेतनमान के अंतर्गत दिए जाएंगे।आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए राज्य के एससी/एसटी/ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर)/ईडब्ल्यूएस/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को 250 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि अन्य सभी श्रेणियों के लिए 500 रुपये लागू है।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं
- अब होमपेज पर, “ऑनलाइन आवेदन करें” टैब पर क्लिक करें
- इसके बाद, मेडिकल ऑफिसर 2024 आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- फॉर्म भरकर आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा कर दें।
- अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट ले लें।