सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jobs ›   Government Jobs ›   RRB JE Recruitment 2025: Apply for 2,569 Junior Engineer and Other Posts till November 30

RRB JE 2025: इंजीनियरिंग की डिग्री-डिप्लोमा वालों के लिए रेलवे में 2569 पदों पर भर्ती; पंजीकरण आज से शुरू

जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Fri, 31 Oct 2025 11:29 AM IST
सार

RRB JE Recruitment 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने जूनियर इंजीनियर, डिपो मटेरियल सुपरिंटेंडेंट और सीएमए के 2,569 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार 30 नवंबर तक इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
 

विज्ञापन
RRB JE Recruitment 2025: Apply for 2,569 Junior Engineer and Other Posts till November 30
RRB JE Recruitment 2025 - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

RRB JE Recruitment 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने जूनियर इंजीनियर (JE), डिपो मटेरियल सुपरिंटेंडेंट (DMS) और केमिकल एंड मेटलर्जिकल असिस्टेंट (CMA) के पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू कर दी है। उम्मीदवार 31 अक्तूबर से आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 2,569 पदों को भरा जाएगा। 



आवेदन फॉर्म भरने और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि क्रमशः 30 नवंबर और 2 दिसंबर 2025 है। विभिन्न आरआरबी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, योग्य उम्मीदवार अपनी पसंद के अनुसार एक ही आरआरबी और संबंधित जोन का चयन कर सकते हैं। पंजीकरण के लिए उम्मीदवार अपने आरआरबी अकाउंट क्रेडेंशियल्स या आधार विवरण का उपयोग कर सकते हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


यदि किसी उम्मीदवार ने पहले किसी सीईएन (CEN) भर्ती के लिए अकाउंट बनाया है, तो उसे नया रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता नहीं है। जो उम्मीदवार आधार के माध्यम से लॉगिन करना चाहते हैं, उन्हें आधार-लिंक्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, जिस पर ओटीपी भेजा जाएगा।

इतना होगा प्रारंभिक वेतन

आरआरबी के अनुसार, ये रिक्तियां पे-लेवल 6 (सातवां वेतन आयोग) के अंतर्गत आती हैं, जिसमें प्रारंभिक वेतन 35,400 रुपये तय किया गया है। उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2026 तक 18 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

शैक्षणिक योग्यता

आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या इंस्टीट्यूट से सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलीकम्यूनिकेशन में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। JE(IT), केमिकल एंड मेटालर्जिकल असिस्टेंट के लिए विशेष शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए। जूनियर इंजीनियर आईटी पदों के लिए बीसीए व पीजीडीसीए व डोएक बी लेवल तीन वर्षीय कोर्स वाले भी पात्र होंगे।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के जरिए किया जाएगा। सीबीटी में सफल अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। शॉर्टलिस्टिंग आरआरबी-वाइज होगी।

परीक्षा शुल्क और आयु सीमा

सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये रखा गया है, जबकि एससी, एसटी, पूर्व सैनिक, दिव्यांग, महिला, ट्रांसजेंडर, अल्पसंख्यक या आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (EBC) के उम्मीदवारों के लिए यह 250 रुपये है। शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा। 

आरआरबी ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे एक से अधिक बोर्ड में आवेदन न करें, अन्यथा उनका आवेदन रद्द किया जा सकता है। साथ ही, फॉर्म भरते समय मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी ध्यान से दर्ज करें, क्योंकि इन्हें बाद में बदला नहीं जा सकेगा।

क्षेत्रीय आधिकारिक आरआरबी वेबसाइटें

  • अहमदाबाद – www.rrbahmedabad.gov.in
  • अजमेर – www.rrbajmer.gov.in
  • बेंगलुरु – www.rrbbnc.gov.in
  • भोपाल – www.rrbbhopal.gov.in
  • भुवनेश्वर – www.rrbbbs.gov.in
  • बिलासपुर – www.rrbbilaspur.gov.in
  • चंडीगढ़ – www.rrbcdg.gov.in
  • चेन्नई – www.rrbchennai.gov.in
  • गोरखपुर – www.rrbgkp.gov.in
  • गुवाहाटी – www.rrbguwahati.gov.in
  • जम्मू-श्रीनगर – www.rrbjammu.nic.in
  • कोलकाता – www.rrbkolkata.gov.in
  • मालदा – www.rrbmalda.gov.in
  • मुंबई – www.rrbmumbai.gov.in
  • मुजफ्फरपुर – www.rrbmuzaffpur.gov.in
  • पटना – www.rrbpatna.gov.in
  • प्रयागराज – www.rrbpry.gov.in
  • रांची – www.rrbranchi.gov.in
  • सिकंदराबाद – www.rrbsecunderabad.gov.in
  • सिलीगुड़ी – www.rrbsiliguri.gov.in
  • तिरुवनंतपुरम – www.rrbthiruvananthapuram.gov.in
विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed