RRB NTPC UG: आरआरबी एनटीपीसी यूजी की सीबीटी-2 परीक्षा के नतीजे जारी; ऐसे डाउनलोड करें मेरिट लिस्ट
RRB NTPC UG Result: आरआरबी ने एनटीपीसी यूजी के सीबीटी-2 का परिणाम जारी कर दी है। संबंधित क्षेत्रीय आरआरबी वेबसाइट पर जाकर अभ्यर्थी मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
विस्तार
RRB NTPC UG Result: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने आरआरबी एनटीपीसी अंडरग्रेजुएट सीबीटी-2 रिजल्ट 2025-26 आधिकारिक रूप से घोषित कर दिया है। यह परिणाम उन उम्मीदवारों के लिए जारी किए गए हैं, जिन्होंने अंडरग्रेजुएट स्तर के पदों हेतु आयोजित दूसरे चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT-2) में भाग लिया था।
रेलवे बोर्ड ने यह नतीजे 23 जनवरी 2026 को अपनी सभी क्षेत्रीय वेबसाइटों पर अपलोड किए हैं। रिजल्ट के साथ-साथ मेरिट लिस्ट, स्कोरकार्ड और कट-ऑफ अंक भी जारी किए गए हैं। पूरी चयन प्रक्रिया सीईएन 06/2024 भर्ती अधिसूचना के अंतर्गत संचालित की जा रही है।
जोन वाइज जारी हुई मेरिट लिस्ट
रेलवे भर्ती बोर्ड ने अलग-अलग जोन के लिए पीडीएफ फॉर्मेट में परिणाम प्रकाशित किए हैं, जिनमें अगले चरण के लिए चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल हैं। आरआरबी चेन्नई, अहमदाबाद, भुवनेश्वर, कोलकाता, मुंबई, बेंगलुरु, पटना, रांची और इलाहाबाद (प्रयागराज) समेत सभी अन्य क्षेत्रीय बोर्डों ने भी अपनी-अपनी मेरिट लिस्ट जारी कर दी है।
सीबीटी-2 के बाद आगे क्या होगा?
सीबीटी-2 परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के लिए अब चयन प्रक्रिया का अगला चरण शुरू होगा। पद की प्रकृति के अनुसार अभ्यर्थियों को सीबीएटी/टीएसटी में शामिल होना होगा।
संबंधित पदों के अनुसार उम्मीदवारों को कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट (CBAT) या टाइपिंग स्किल टेस्ट (TST) देना होगा। रेलवे बोर्ड के अनुसार, परीक्षा से लगभग 10 दिन पहले सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी की जाएगी। ई-कॉल लेटर (Admit Card) परीक्षा तिथि से 4 दिन पहले उपलब्ध कराया जाएगा।
RRB NTPC UG: रिजल्ट कैसे चेक करें?
उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं:
- अपने संबंधित क्षेत्रीय आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर 'Result and Cut Off for RRB NTPC UG CEN 06/2024' लिंक पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर एक पीडीएफ फाइल खुलेगी।
- कीबोर्ड से Ctrl + F दबाकर अपना रोल नंबर सर्च करें।
- यदि रोल नंबर सूची में मौजूद है, तो आप अगले चरण के लिए योग्य हैं।