{"_id":"688482ae743f27d9b200f176","slug":"rssb-exam-rules-revised-new-normalization-formula-to-apply-in-multi-shift-exams-2025-07-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"RSSB: आरएसएसबी ने बदल दिए परीक्षा के नियम, अब मल्टीपल शिफ्ट परीक्षाओं में लागू होगा नया नॉर्मलाइजेशन फार्मूला","category":{"title":"Government Jobs","title_hn":"सरकारी नौकरियां","slug":"government-jobs"}}
RSSB: आरएसएसबी ने बदल दिए परीक्षा के नियम, अब मल्टीपल शिफ्ट परीक्षाओं में लागू होगा नया नॉर्मलाइजेशन फार्मूला
जॉब्स डेस्क, अमर उजाला
Published by: शिवम गर्ग
Updated Sat, 26 Jul 2025 12:55 PM IST
सार
Rajasthan Staff Selection Board Normalization: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने परीक्षा प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है। अब एक से अधिक शिफ्टों में आयोजित परीक्षाओं में ‘इक्विपरसेंटाइल फॉर्मूला’ लागू किया जाएगा।
विज्ञापन
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड
- फोटो : Amar Ujala Graphics
विज्ञापन
विस्तार
Rajasthan Staff Selection Board Normalization: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अब एक से अधिक शिफ्टों में आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं में नया फार्मूला लागू किया जाएगा। यह निर्णय हाल ही में बोर्ड द्वारा गठित विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों के आधार पर लिया गया है।
Trending Videos
इस फॉर्मूले के तहत तैयार की जाएगी मेरिट सूची
बोर्ड के अनुसार, उम्मीदवारों की संख्या अधिक होने के कारण परीक्षाएं एक से अधिक शिफ्टों में आयोजित की जाती हैं। इससे हर शिफ्ट में प्रश्न-पत्र की कठिनाई अलग-अलग होती है। इसी असमानता को दूर करने के लिए बोर्ड अब ‘इक्विपरसेंटाइल नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूला’ को अपनाएगा। यह फार्मूला पहले से ही केंद्रीय कर्मचारी चयन आयोग (SSC) और अन्य प्रमुख भर्ती एजेंसियों द्वारा अपनाया जा चुका है। अब राजस्थान में भी इस फॉर्मूले के तहत मेरिट सूची तैयार की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि यह नियम 25 जुलाई 2025 से लागू होगा और जिन परीक्षाओं का आयोजन पहले ही एक से अधिक शिफ्टों में किया जा चुका है (जैसे कि प्रहरी भर्ती परीक्षा 2024), उन पर भी यह नियम प्रभावी रहेगा।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अब, जब भी normalisation की प्रक्रिया अपनाएगा तो इक्विपरसेंटाइल फॉर्मूला (जो कि स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने हाल ही में अपनाया है) को लागू करेगा। जेल प्रहरी परीक्षा में भी इस नए फॉर्मूला से ही normalisation किया जाएगा।https://t.co/JPXgE3O8Rl
— Alok Raj (@alokrajRSSB) July 25, 2025