UPPSC RO ARO Mains: यूपी आरओ-एआरओ मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, योग्य अभ्यर्थी अपडेट करें विवरण
UPPSC RO/ARO Mains Exam 2025: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है, जो उम्मीदवार प्रीलिम्स परीक्षा में सफल हुए हैं, वे नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

विस्तार
UP RO ARO Mains Registration: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने समीक्षा अधिकारी (Review Officer - RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (Assistant Review Officer - ARO) पदों की मेंस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया आरंभ कर दी है। इस परीक्षा में केवल वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने प्रीलिम्स परीक्षा में सफलता प्राप्त की हो। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

मुख्य परीक्षा 2025 के लिए आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि 7 नवंबर 2025 (शाम 5:00 बजे तक) है। इसी दिन तक उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र डाउनलोड भी कर सकते हैं, इसलिए समय पर आवेदन पूरा कर लें।
आधिकारिक नोटिस में लिखा है, "ऑनलाइन भरे गए आवेदन पत्र को सभी शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ 7 नवंबर, 2025 को शाम 5:00 बजे तक 'सचिव, उ. प्र. लोक सेवा आयोग (परीक्षा-04 अनुभाग), 10-कस्तूरबा गांधी मार्ग, प्रयागराज, पिन कोड 211018' पर पंजीकृत डाक अथवा व्यक्तिगत रूप से गेट संख्या-3 पर उपलब्ध कराना होगा।"
419 पदों पर होगी भर्ती
आयोग ने 419 पदों के लिए आयोजित प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 16 अक्तूबर 2025 को घोषित कर दिया। इस परीक्षा में कुल 74,555 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किए गए हैं। समीक्षा अधिकारी (RO) के 338 पदों के लिए 6,093 अभ्यर्थी, सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) के 79 पदों के लिए 1,386 अभ्यर्थी, और सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा) के 2 पदों के लिए 30 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।
ऐसे करें आवेदन
- पहले आप आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर “समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (मुख्य परीक्षा) 2023” लिंक चुनें।
- नए उम्मीदवार पंजीकरण करें और लॉगिन क्रेडेंशियल प्राप्त करें।
- आवेदन फॉर्म में सभी आवश्यक विवरण सही-सही भरें।
- अब आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करें।
- सबमिट किए हुए फॉर्म को डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल कर अपने पास रख लें।