सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jobs ›   Indian IT companies TCS, HCL, VIPRO and INFOSYS will give 1.80 lakh jobs by next year

राहत : टीसीएस, एचसीएल सहित चार भारतीय आईटी कंपनियां अगले साल तक देंगी 1.80 लाख नौकरियां

जॉब डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Kuldeep Singh Updated Sat, 16 Oct 2021 04:21 AM IST
सार

देश में आईटी क्षेत्र की दिग्गज चार कंपनी टीसीएस, एचसीएल, विप्रो और इन्फोसिस ने अपनी हायरिंग प्रक्रिया तेज करने का लक्ष्य रखा है। अगले वित्तवर्ष तक 1.80 लाख नौकरियां देने की योजना बनाई है। कंपनियों का कहना है कि कर्मचारियों के नौकरी बदलने की दर लगातार बढ़ती जा रही है, लिहाजा कंपनी को फ्रेशर्स भर्ती करने पड़ेंगे।

विज्ञापन
Indian IT companies TCS, HCL, VIPRO and INFOSYS will give 1.80 lakh jobs by next year
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : pixabay
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रोजगार के मोर्चे पर युवाओं के लिए अच्छी खबर है। देश में आईटी क्षेत्र की दिग्गज चारों कंपनियों ने अगले वित्तवर्ष तक 1.80 लाख नौकरियां देने की योजना बनाई है। टीसीएस, एचसीएल, विप्रो और इन्फोसिस ने अपनी हायरिंग प्रक्रिया तेज करने का लक्ष्य रखा है। कंपनियों का कहना है कि कर्मचारियों के नौकरी बदलने की दर लगातार बढ़ती जा रही है, लिहाजा कंपनी को फ्रेशर्स भर्ती करने पड़ेंगे।

Trending Videos


टीसीएस : 78 हजार युवा भर्ती करने का लक्ष्य
देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का कहना है कर्मचारियों के नौकरी बदलने की दर 11.9 फीसदी पहुंच गई है। एक तिमाही पहले यह 8.6 फीसदी थी। कंपनी ने चालू वित्तवर्ष में अभी तक 35 हजार फ्रेशर्स को भर्ती किया है, जबकि दूसरी छमाही में 43 हजार और युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य है। इस तरह पूरे वित्तवर्ष में 78 हजार से ज्यादा लोगों की भर्तियां की जाएंगी। कंपनी के प्रबंधन को चिंता है कि अगले दो-तीन तिमाही तक नौकरियां छोड़ने का सिलसिला चल सकता है, जिससे नए लोगों की जरूरत होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


इन्फोसिस : 45 हजार को मिलेगा रोजगार 
इन्फोसिस ने हाल में दूसरी तिमाही के परिणाम जारी करने के बाद 2021-22 में करीब 45 हजार फ्रेर्शस को नौकरियां देने का खुलासा किया है। कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी प्रवीण राव ने बताया कि पहले हमने 35 हजार युवाओं को भर्ती करने का लक्ष्य रखा था, लेकिन नौकरियां बदलने की बढ़ती दर ने यह आंकड़ा 45 हजार तक बढ़ाने को मजबूर कर दिया।

विप्रो : अगले साल 25 हजार नौकरियां
विप्रो के सीईओ-एमडी थियरी डेलापोर्ते ने कहा, दूसरी तिमाही के दौरान कैंपस सेलेक्शन के जरिये 8,100 युवाओं को नौकरियां दी गईं। हमारे पास नए ऑर्डर और कारोबार विस्तार का मौका है, जिसे पूरा करने के लिए अगले वित्तवर्ष तक 25 हजार और युवाओं का भर्ती करने का लक्ष्य बनाया है।

एचसीएल : 52 हजार युवाओं को मौका
एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने चालू वित्तवर्ष में 20-22 हजार युवाओं को रोजगार का लक्ष्य रखा है। कंपनी का कहना है कि भर्ती करने की प्रक्रिया अगले वित्तवर्ष में भी जारी रहेगी और हमने 30 हजार से ज्यादा फ्रेशर्स को नौकरियां देने की योजना बनाई है। इस तरह 2022-23 तक कुल 52 हजार नौकरियां देने का लक्ष्य है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed