Succes Story:सफलता से डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के बाद HDFC बैंक में लगी पहली जॉब तो खिल उठा स्टूडेंट्स का चेहरा
सफलता ने तकनीक के क्षेत्र में युवाओं को अधिक से अधिक काम दिलाने के उद्देश्य से इंडस्ट्री का गहन रिसर्च करने के बाद बेहद ही कम फीस में एक खास कोर्स डिजाइन किया है। इस कोर्स को ज्वॉइन करने वाले अभ्यर्थियों को गारंटी के साथ आकर्षक वेतन वाली जॉब हासिल करने के मौके भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
अधिक जानकारी के लिए कॉल करें 8882765825 पर।


विस्तार
एजुकेशन के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका अदा कर रहे देश के जाने - माने लर्निंग प्लेटफॉर्म सफलता डॉट कॉम से डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स करने वाले प्रियांशू त्यागी को जब HDFC बैंक में नौकरी मिली तो उनके चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी। प्रियांशू मूलरूप से गाजियाबाद शहर के रहने वाले हैं। उनके पिता पेशे से किसान हैं, जिस कारण अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्हें नौकरी की सख्त जरूरत थी। लेकिन कई बार अथक प्रयास करने के बाद भी प्रियांशू को कोई जॉब नहीं मिल पा रही थी, ऐसे में उनका आत्मविश्वास दिन - प्रतिदिन कम हो रहा था कि तभी अमर उजाला दैनिक समाचार पत्र के माध्यम से उन्हें Safalta.com के Digital Marketing Advance Course के बारे में पता चला। प्रियांशू ने अपनी स्किल्स को अपडेट करने की ठान ली और बिना समय गवाएं इस कोर्स में एडमिशन ले लिया। कोर्स कंप्लीट भी नहीं हुआ था कि प्रियांशू को नोएडा स्थित HDFC बैंक में सर्विस ऑफिसर के पद पर कार्य करने का मौका मिल गया। जहां उन्हें मासिक तौर पर 16 हजार रुपए सैलरी भी मिल रही है। इस नौकरी के बाद वो काफी खुश हैं और कहते हैं, ‘अब मैं अपने परिवार को आर्थिक रूप से मदद कर पा रहा हूं। जो मेरे लिए बेहद गर्व की बात है। अपनी इस सफलता के लिए मैं Safalta.com का तहे दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं।’ इसलिए अगर आप भी एक आकर्षक सैलरी वाली जॉब हासिल करना चाहते हैं तो तुरंत दिए गए Digital Marketing Course लिंक पर विजिट कर सकते हैं। गौरतलब है कि इन दिनों यह कोर्स बेहद ही वाजिब फीस में उपलब्ध कराया जा रहा है।
आज के समय में क्यों सीखनी जरूरी हो चुकी है Digital Marketing
- विश्वभर में पहुंच बनाना - जैसा कि आप जानते हैं कि पारंपरिक माध्यामों की पहुंच केवल एक सीमित दायरें तक ही हो सकती है। इसकी मदद से एक समय पर कुछ ही किमी तक के जियो ग्रॉफिक एरिया को ही कवर किया जा सकता है। जोकि पहली और प्रबल समस्या है। जबकि वहीं डिजिटल मार्केटिंग में एक ही समय में न केवल एक जिले में बल्कि एक साथ कई प्रदेश व देशों में बैठे ग्राहक को टारगेट किया जा सकता है।
- लोकल एरिया में अधिक लोगों से जुड़ना - अगर आप एक बिजनेसमैन हैं या किसी व्यापार को बढ़ाना अथवा कम समय में फैलाना चाहते हैं तो आपको डिजिटल माध्यमों का प्रयोग करना जरूरी है। जहां वैश्विक पहुंच डिजिटल मार्केटिंग का एक महत्वपूर्ण लाभ है, वहीं स्थानीय दृश्यता में भी सुधार लाया जा सकता है जो विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। यदि आपका व्यवसाय आस-पास के ग्राहकों पर निर्भर करता है।
- विज्ञापन में कम लागत - गौरतलब है कि सबसे छोटी कंपनियों को भी अत्यधिक लक्षित रणनीतियों का उपयोग करके बड़ी कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा करने की अनुमति देता है। इनमें से अधिकांश रणनीतियों को शुरू करने के लिए कुछ भी खर्च नहीं करना पड़ेगा (जैसे एसईओ, सोशल मीडिया और सामग्री विपणन)। हालांकि, डिजिटल मार्केटिंग का हर रूप हर व्यवसाय के लिए उपयुक्त नहीं है और कुछ की लागत दूसरों की तुलना में अधिक भी हो सकती है।
- टार्गेट ऑडियंस तक आसानी से पहुंच - इसके अलावा बड़े बाजार के ग्राहकों तक पहुंचने में आसानी, सीखने में आसान, प्रभावी लक्ष्यीकरण, एकाधिक रणनीतियां, अधिक यूजर इंगेजमेंट जैसे कई अन्य लाभ मिलते हैं।
ये भी पढ़ें
डिजिटल मार्केटिंग ई बुक
डिजिटल मार्केटिंग मॉक टेस्ट
ग्राफिक डिजाइन मॉक टेस्ट
कैसे ज्वॉइन करें सफलता का डिजिटल मार्केटिंग कोर्स
अगर आप भी डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में एक शानदार करियर बनना चाहते हैं और अपनी स्किल्स को अपडेट करके आकर्षक वेतन वाली जॉब पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको तो बिना समय गवाएं गूगल प्ले स्टोर पर जाकर सफलता ऐप डाउनलोड कर लेना चाहिए। जहां डिजिटल मार्केटिंग के बेसिक व एडवांस कोर्स मिल जाएंगे। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए Safalta.com पर भी विजिट कर सकते हैं।