Sarkari Naukri : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत कई शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक पदों पर सीधी भर्ती शुरू, यहां जानें डिटेल्स
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधीन आने वाले देश भर के विभिन्न अस्पतालों में खाली पड़े कई शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक पदों पर भर्ती शुरू कर दी गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से यह भर्ती प्रक्रिया संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से आयोजित की जा रही है। संघ लोक सेवा आयोग की ओर से चिकित्सकों, डायलिसिस अधिकारियों समेत कई रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आगे की स्लाइड्स में दिए गए सभी पदों के लिए भर्ती आवेदन की अंतिम तिथि मकर संक्रांति यानी 14 जनवरी, 2021 तक ही है। आगे देखिए किस पद के लिए क्या हैं योग्यता मानदंड...
डायलिसिस चिकित्सा अधिकारी (DMO)
भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन आने वाले राजधानी नई दिल्ली के डॉ आरएमएल अस्पताल में डायलिसिस चिकित्सा अधिकारी के पांच पदों पर रिक्तियां हैं। इन पदों के लिए वेतनमान 56,100-1,77,500 / - प्लस एनपीए निर्धारित है। सामान्य श्रेणी के आवेदकों के लिए आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधकितम आयु सीमा 38 वर्ष निर्धारित है। उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से एमबीबीएस की डिग्री और एक वर्ष की अनिवार्य रोटरी इंटर्नशिप पूरी होना जरूरी है। वहीं, एमसीआई से मान्यता प्राप्त अस्पताल में नेफ्रोलॉजी या डायलिसिस में रेजिडेंट डॉक्टर के रूप में न्यूनतम छह महीने का अनुभव आवश्यक है। इन पदों के लिए यहां क्लिक कर सीधे आवेदन किया जा सकता है।
सहायक प्रोफेसर एनाटॉमी (Assistant Professor Anatomy)
भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन आने वाले अस्पतालों में विशेषज्ञ ग्रेड- III सहायक प्रोफेसर एनाटॉमी के नौ पदों पर रिक्तियां हैं। इन पदों के लिए वेतनमान 67,700-2,08,700/- प्लस एनपीए निर्धारित है। सामान्य श्रेणी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधकितम आयु सीमा 43 वर्ष निर्धारित है। उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से एमबीबीएस की डिग्री और संबंधित स्पेशिएलिटी या सुपर-स्पेशिएलिटी में स्नातकोत्तर डिग्री होना अनिवार्य है। वहीं, पीजी डिग्री के बाद संबंधित स्पेशिएलिटी या सुपर स्पेशियलिटी में सीनियर रेजिडेंट या ट्यूटर या डेमोंस्ट्रेटर या रजिस्ट्रार या असिस्टेंट प्रोफेसर या लेक्चरर के रूप में तीन साल का शिक्षण अनुभव होना चाहिए। इन पदों के लिए यहां क्लिक कर सीधे आवेदन किया जा सकता है।
सहायक प्रोफेसर (Assistant Professor Oto-Rhino-Laryngology(ENT))
भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन आने वाले अस्पतालों में विशेषज्ञ ग्रेड- III सहायक प्रोफेसर ओटो-राइनो-लैरींगोलॉजी (ईएनटी) के चार पदों पर रिक्तियां हैं। इन पदों के लिए वेतनमान 67,700-2,08,700/- प्लस एनपीए निर्धारित है। सामान्य श्रेणी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधकितम आयु सीमा 43 वर्ष निर्धारित है। उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से एमबीबीएस की डिग्री और संबंधित स्पेशिएलिटी या सुपर-स्पेशिएलिटी में स्नातकोत्तर डिग्री होना अनिवार्य है। यदि आवेदक के पास डिप्लोमा इन ओटो-राइनो-लैरींगोलॉजी है तो प्राथमिकता दी जाएगी। वहीं, पीजी डिग्री के बाद संबंधित स्पेशिएलिटी या सुपर स्पेशियलिटी में सीनियर रेजिडेंट या ट्यूटर या डेमोंस्ट्रेटर या रजिस्ट्रार या असिस्टेंट प्रोफेसर या लेक्चरर के रूप में कम से कम तीन साल का शिक्षण अनुभव होना चाहिए। इन पदों के लिए यहां क्लिक कर सीधे आवेदन किया जा सकता है।
भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन आने वाले राजधानी नई दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में सहायक नैदानिक भ्रूण विज्ञानी के एक पद पर रिक्ति है। यह पद अनारक्षित श्रेणी का है। इसके लिए वेतनमान 56,100-1,77,500 / - निर्धारित है। सामान्य आवेदक की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं, आवश्यक शैक्षणिक योग्यता में बैचलर ऑफ मेडिसिन या बैचलर ऑफ सर्जरी और एनाटॉमी/ भ्रूणविज्ञान/ प्रजनन जीवविज्ञान/ आनुवंशिकी/ भ्रूणविज्ञान/ नैदानिक भ्रूणविज्ञान/ माइक्रोबायोलॉजी में मास्टर डिग्री होना जरूरी है। इसके साथ ही सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी अस्पताल से मानव इन-विट्रो-फर्टिलाइजेशन तकनीक के क्षेत्र में एक वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। इस पद के लिए यहां क्लिक कर सीधे आवेदन किया जा सकता है।
नोट : इन भर्तियों से संबंधित अधिक जानकारी https://upsconline.nic.in पर देख सकते हैं।