{"_id":"5fdda4ed651ac5707044189d","slug":"sarkari-naukri-intelligence-bureau-ib-job-vacancy-acio-2000-post-released","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Sarkari Naukri : इंटेलिजेंस ब्यूरो में दो हजार पदों पर निकली भर्ती, यहां करें आवेदन","category":{"title":"Jobs","title_hn":"नौकरी","slug":"jobs"}}
Sarkari Naukri : इंटेलिजेंस ब्यूरो में दो हजार पदों पर निकली भर्ती, यहां करें आवेदन
जॉब डेस्क, अमर उजाला
Published by: Devesh Devesh
Updated Sat, 19 Dec 2020 12:37 PM IST
विज्ञापन
खुफिया विभाग
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) यानी खुफिया विभाग में दो हजार पदों पर भर्ती निकली है। यहां असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (ACIO)-ग्रेड--II/एग्जीक्यूटिव के 2,000 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट https://www.mha.gov.in/ पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
Trending Videos
अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर विस्तृत विवरण देख सकते हैं। आवेदन के लिए पंजीकरण की आखिरी तारीख 09 जनवरी, 2021 है। शैक्षणिक योग्यता में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होनी चाहिए। साथ ही इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु 18 वर्ष से 27 वर्ष होनी चाहिए। चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 7वें वेतनमान के हिसाब 44,900-1,42,400 रुपए तक का वेतन मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऐसे करें आवेदन :
- आवेदन के लिए वेबसाइट https://www.mha.gov.in/ पर जाएं।
- अथवा इस लिंक INSTRUCTIONS FOR SUBMISSION OF ONLINE APPLICATION पर क्लिक कर विस्तृत दिशा-निर्देश पढ़ें।
- नीचे दिए गए चेक बॉक्स पर क्लिक कर आगे के लिए Sign up/Registration करें और मांगी गई व्यक्तिगत जानकारी भरकर सबमिट करें।
- पहले से पंजीकृत युवा आखिरी लिंक ALREADY REGISTERED CANDIDATES LOGIN पर लॉगिन कर आगे बढ़ें।
- फॉर्म फीस जमा करें और इसकी एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।