कितनी मुहब्बत हे तुझको अपनी चांदनी से
रौशन उसका जहां तेरी रौशनी से
वो चंदा तोरी चांदनी मोरा जिया जलाए
तेरी प्रीत है जैसे चांदनी से अटूट
कोई शर्त नहीं तेरे ओर चांदनी के बीच
तोरी प्रीत मोरे हृदय में आग लगाए
मै...और पढ़ें
उंगली धाम के मेरी,
चलना सिखलाया
कांधे पर बैठाकर पूरा गांव घुमया
मेरी उदासी को बिन कहे समझने वाले ,
कहानियाँ सुना के मुझे फिर से हंसाने वाले
हो जाती जब मुझसे गलती कोई
मुझे हमेशा बचाया मम्मी की डाँट से ,
...और पढ़ें
हम जैसे अच्छों को बुरा बनाती है,
ये मोहब्बत नाम की चिड़िया वाक़ई बहुत रुलाती है।
उससे इश्क़ करके जो उदासी मिली,
इतनी ज़िद्दी है कि भगाने पर भी नहीं जाती है।
संभालने की कोशिश कर रहा हूँ मगर यार,
वापस जाने में हाथ में...और पढ़ें
जी लो इस पल में
कल की मत सोचो
मायूसी से इस पल को मत सींचो
ठोकर लगी पांव में
वहां दुबारा पांव न रखो
पल की खबर नहीं
सौ साल की मत सोचो
जो भी वक्त मिला है
ख़ुशी से जिओ
माना जिंदगी बुरी है...और पढ़ें
न जाने क्यूँ मिरे हरदम सितारे रूठ जाते हैं
जरा-सा सच कहूँ तो दोस्त सारे रूठ जाते हैं।
कसर रक्खी किसी ने कब मुझे ताने सुनाने में
हँसी उनपे जो आ जाए बिचारे रूठ जाते हैं।
परिंदा हूँ न जाने किस तरफ उड़ कर निकल...और पढ़ें
चिड़ियों की शोर हुई
जगमग जगमग भोर भई
मंद मंद मुस्काए कली
देखो न्यारी धूप खिली
बच्चे सयाने बुजुर्गो के मन हर्षित हुई
नई चेतना नई ऊर्जा से दिन की शुरुआत हुई
नई तरंगें नई उमंगो से मन की बगिया खिली
आगे बढ़...और पढ़ें
न जाने क्यूँ मिरे हरदम सितारे रूठ जाते हैं
जरा-सा सच कहूँ तो दोस्त सारे रूठ जाते हैं।
कसर रक्खी किसी ने कब मुझे ताने सुनाने में
हँसी उनपे जो आ जाए बिचारे रूठ जाते हैं।
परिंदा हूँ न जाने किस तरफ उड़ कर निकल...और पढ़ें
मेरे दिल में छाई उदासी की वजह तुम नहीं हो यार,
मेरे दिल में छाई उदासी की वजह है कि तेरी मुहब्बत पास नहीं है...और पढ़ें
कुछ दिन यूं ही गुजर जाते हैं...
जैसे कोई कुछ कहने की कोशिश कर रहा हो,
लेकिन शब्द अंदर ही अटक जाते हैं,
शायद वह शर्मिला हो।
मैं अपनी उदासी को छुपा कर रखता हूँ,
जैसे लोग अपनी सबसे कीमती चीज़ों को छुपातेऔर पढ़ें
तू होश में थी फिर भी हमें पहचान न पायी,
एक हम हैं कि पी कर भी तेरा नाम लेते रहे।
तुम्हारे बाद, मैं जिसका हो गया,
पगली उसी का नाम तन्हाई है।
उसके दिल पर भी, क्या ख़ूब गुज़री होगी,
जिसने इस दर्द का...और पढ़ें