सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Lifestyle ›   APJ Abdul Kalam Birth Anniversary World Students Day 2025 Date Theme Importance And History

World Students Day 2025: आज मनाया जा रहा है विश्व छात्र दिवस, जानिए डाॅ. कलाम का इस दिन से नाता

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Wed, 15 Oct 2025 10:57 AM IST
विज्ञापन
सार

World Students Day 2025 : छात्र दिवस मनाने की शुरुआत क्यों हुई, इस दिन का एपीजे अब्दुल कलाम से नाता और इसे मनाने के तरीके के बारे में जानना भी जरूरी है। आइए जानते हैं विश्व छात्र दिवस का इतिहास, महत्व और इस वर्ष की थीम।

APJ Abdul Kalam Birth Anniversary World Students Day 2025 Date Theme Importance And History
छात्र - फोटो : Istock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

World Students Day 2025: हर साल 15 अक्टूबर को पूरी दुनिया में विश्व छात्र दिवस मनाया जाता है। यह दिन सिर्फ छात्रों को समर्पित नहीं, बल्कि उस महान व्यक्तित्व को भी याद करने का अवसर है जिन्होंने अपनी पूरी ज़िंदगी युवाओं को सपने देखने और उन्हें साकार करने की प्रेरणा दी। उनका नाम है, डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम। वर्ष 2025 में भी यह दिन हमें यह याद दिलाएगा कि शिक्षा केवल किताबों तक सीमित नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की जड़ है। हालांकि छात्र दिवस मनाने की शुरुआत क्यों हुई, इस दिन का एपीजे अब्दुल कलाम से नाता और इसे मनाने के तरीके के बारे में जानना भी जरूरी है। आइए जानते हैं विश्व छात्र दिवस का इतिहास, महत्व और इस वर्ष की थीम।

Trending Videos


क्यों मनाया जाता है विश्व छात्र दिवस?

डॉ. अब्दुल कलाम, जिन्हें ‘मिसाइल मैन ऑफ इंडिया’ के रूप में जाना जाता है, 15 अक्टूबर 1931 को जन्मे थे। वे न केवल भारत के पूर्व राष्ट्रपति थे, बल्कि एक महान वैज्ञानिक और शिक्षक भी रहे। उन्होंने हमेशा छात्रों को अपनी सबसे बड़ी ताकत माना। डॉ. कलाम के महान विचारों को सम्मान देने के लिए 15 अक्टूबर को विश्व छात्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन छात्रों के समर्पण, उत्साह और भविष्य निर्माण की क्षमता का उत्सव है।
विज्ञापन
विज्ञापन


विश्व छात्र दिवस का उद्देश्य

इस दिवस का मुख्य उद्देश्य छात्रों की भूमिका को रेखांकित करना और उन्हें प्रेरित करना है कि वे शिक्षा को सिर्फ डिग्री प्राप्त करने का माध्यम न समझें, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का जरिया बनें। यह दिन शिक्षा संस्थानों, शिक्षकों और नीति-निर्माताओं को भी याद दिलाता है कि छात्र ही किसी भी देश की सबसे बड़ी पूंजी हैं। डॉ. कलाम ने हमेशा यह कहा कि “शिक्षा किसी भी राष्ट्र की सबसे सशक्त शक्ति है।” इसलिए, छात्रों को अवसर, मार्गदर्शन और समर्थन देना सबसे बड़ी प्राथमिकता होनी चाहिए।

छात्र दिवस का इतिहास और महत्व

वर्ल्ड स्टूडेंट्स डे पहली बार वर्ष 2010 में मनाया गया था। इस दिन का उद्देश्य केवल डॉ. कलाम को श्रद्धांजलि देना नहीं, बल्कि उनकी उस सोच को आगे बढ़ाना भी है जिसमें वे युवाओं को भारत का भविष्य मानते थे। उन्होंने वैज्ञानिक के रूप में इसरो और DRDO में काम करते हुए देश को मिसाइल और अंतरिक्ष तकनीक के क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ दीं, लेकिन उनका असली प्रेम शिक्षण से था। राष्ट्रपति बनने के बाद भी वे छात्रों के बीच जाते, लेक्चर देते और उन्हें बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित करते रहे।

विश्व छात्र दिवस 2025 की थीम

साल 2025 की आधिकारिक थीम अभी घोषित नहीं की गई है, लेकिन पिछले वर्षों की तरह यह “Innovation, Education and Empowerment” यानी नवाचार, शिक्षा और सशक्तिकरण पर केंद्रित रहने की संभावना है। इस वर्ष भी स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में छात्रों को प्रोत्साहित करने वाले कार्यक्रम, क्विज़, सेमिनार और सांस्कृतिक गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed