Corona Live: महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 9558 मामले, 147 लोगों की मौत
देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार घट रहे हैं लेकिन आज एक बार फिर कोविड के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 43733 नए मामले सामने आए और 930 मरीजों ने अपनी जान गंवाई। वहीं देश में कई राज्यों ने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अनलॉक के तहत बिहार में 11वीं और 12वीं के स्कूल खोलने की भी अनुमति मिल गई है। इसके अलावा दूसरे राज्यों में शॉपिंग मॉल, दुकानें, बाजार, जिम और रेस्त्रां को खोलने की इजाजत दे दी गई है। भारत में लैम्बडा वैरिएंट का एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ। देश में कोरोना से संबंधित सभी अपडेट्स यहां पढ़िए...


लाइव अपडेट
महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 9,558 नए मामले
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 9,558 नए मामले आए, 8,899 मरीज़ डिस्चार्ज हुए और 147 लोगों की कोरोना से मौत हुई। #COVID19
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 7, 2021
सक्रिय मामले: 1,14,625
कुल डिस्चार्ज: 58,811,67
कुल मौतें: 1,23,857 pic.twitter.com/6mJKOfMWdn
आंध्र प्रदेश में 16 अगस्त से फिर खुलेंगे स्कूल
सभी राज्यों को जुलाई में मिलेंगे 12 करोड़ से अधिक टीके
दिल्ली में एलएनजेपी अस्पताल में जीनोम सिक्वेंसिंग सुविधा शुरू
दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने LNJP अस्पताल में जीनोम सिक्वेंसिंग सुविधा का उद्घाटन किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 7, 2021
उन्होंने कहा, ''हम केंद्र सरकार की लैब NCDC पर निर्भर थे। अब LNJP में जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए मशीन खरीदी गई है। इस मशीन के जरिए हम कोरोना के वैरिएंट का विश्लेषण कर पाएंगे।'' pic.twitter.com/zV7Z2IhufP
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने केरल के मुख्य सचिव को लिखा पत्र
Union Health Secretary Rajesh Bhushan has written to Kerala Chief Secretary suggesting measures to control the spread of COVID19 pic.twitter.com/60N334nfH4
— ANI (@ANI) July 7, 2021
नैनीताल और मसूरी में भीड़ बढ़ने पर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब
कोरोना पाबंदियों पर छूट मिलते ही नैनीताल मसूरी में हो रही भीड़ पर नैनीताल हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने सख्त रुख अपनाते हुए राज्य सरकार को कोर्ट में अपना जवाब पेश करने के आदेश दिए हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 7, 2021
केरल: स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम के नेतृत्व में टीम ने कोल्लन जिले का दौरा किया
Kerala: A team led by Union Health Ministry visited Kollam to assess the COVID prevention activities & health measures taken for COVID management in the district pic.twitter.com/Y6zFalF9zD
— ANI (@ANI) July 7, 2021
कोरोना की वजह से जून में रिकॉर्ड मौतें हुईं- रिपोर्ट
कांवड़ यात्रा को सुचारू रूप से चलाने के लिए अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
लैम्बडा वैरिएंट का एक भी मामला नहीं- सूत्र
LAMBDA variant of coronavirus not reported in India so far: Sources
— ANI (@ANI) July 7, 2021