सब्सक्राइब करें

Kolkata Case Live: आरजी कर की नई प्रिंसिपल का तबादला, तीन पदाधिकारी पर भी गाज; CISF की सरकार के साथ अहम बैठक

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता Published by: नितिन गौतम Updated Wed, 21 Aug 2024 11:06 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

Kolkata Doctor Rape and Murder Case Live Updates: कोलकाता के आरजी कल मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स और छात्र आज विरोध मार्च निकाला। यह मार्च सीबीआई कार्यालय तक निकाला गया। हालांकि मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टर्स से हड़ताल वापस लेने का आग्रह किया था।
 

Kolkata Doctor Rape Murder Case Live Doctors Protest Supreme Court Hearing Date on RG Kar Medical Case
कोलकाता मामले पर प्रदर्शन करते लोग - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

11:03 PM, 21-Aug-2024

 सीआईएसएफ की सरकार के साथ अहम बैठक

पश्चिम बंगाल: एडीजी कुंदन कृष्णन समेत सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने सीआईएसएफ कर्मियों की तैनाती, सुरक्षा उपायों और अन्य पहलुओं के संबंध में पश्चिम बंगाल सरकार के स्वास्थ्य सचिव एनएस निगम, आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के प्रिंसिपल और कोलकाता पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक की।
 




 
10:57 PM, 21-Aug-2024

आरजी कर की प्रिंसिपल का तबादला, तीन को पद से हटाया गया

आरजी कर मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल के पद से संदीप घोष के इस्तीफे बाद प्रिंसिपल नियुक्त हुईं सुहृता पाल को भी स्थानांतरित कर दिया गया है। इसके अलावा, मेडिकल सुपरिटेंडेंट सह वाइस प्रिंसिपल बुलबुल मुखोपाध्याय और चेस्ट मेडिसिन विभाग के प्रमुख अरुणाभ दत्ता चौधरी को भी उनके पद से हटा दिया गया। स्वास्थ्य सचिव नारायण स्वरूप निगम ने बुधवार की शाम को इस फैसले की घोषणा की।
 
10:24 PM, 21-Aug-2024

डॉक्टरों के हड़ताल के बीच मरीज हो रहे हलकान

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में दरिंदगी की घटना के खिलाफ डॉक्टरों के देशव्यापी विरोध के बीच, कई मरीज दिल्ली एम्स में जांच का इंतजार कर रहे हैं।
 

 
10:17 PM, 21-Aug-2024

हमें न्याय चाहिए, इसे रोकना होगा- सना गांगुली

पश्चिम बंगाल: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में दरिंदगी के मामले पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की बेटी सना गांगुली ने कहा, हमें न्याय चाहिए, इसे रोकना होगा। हर दिन हम किसी न किसी बलात्कार के मामले के बारे में सुनते हैं और हमें बुरा लगता है कि 2024 में भी ऐसा हो रहा है और इसे रोकना होगा।
 
09:42 PM, 21-Aug-2024

सौरव गांगुली बेटी के साथ प्रदर्शन में हुए शामिल 

पश्चिम बंगाल: कोलकाता में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली अपनी बेटी सना गांगुली के साथ आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में दरिंदगी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।
 
09:05 PM, 21-Aug-2024

सौरव गांगुली की पत्नी डोना ने किया विरोध प्रदर्शन

पश्चिम बंगाल: कोलकाता में ओडिसी नृत्यांगना और पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सौरव गांगुली की पत्नी डोना गांगुली ने अपनी नृत्य अकादमी के सदस्यों के साथ आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में दरिंदगी के खिलाफ मोमबत्ती जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
08:30 PM, 21-Aug-2024

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को आईटी मंत्रालय का निर्देश

वहीं इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में दरिंदगी की पीड़िता के नाम के सभी संदर्भों को हटाने का निर्देश दिया है। बुधवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को पीड़िता की पहचान से जुड़ी सभी तस्वीरें और वीडियो क्लिप हटानी होंगी।
08:15 PM, 21-Aug-2024

सीएम ममता को पत्र लिखेंगे राज्यपाल बोस

वहीं मृतक महिला डॉक्टर के परिजनों से मुलाकात के बाद पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा कि- मैं दिल्ली से सीधे यहां मृतक के माता-पिता से मिलने और उनकी भावनाओं को समझने आया हूं। उन्होंने मुझे कुछ बातें बताई हैं। मैं उन्हें अभी गोपनीय रखूंगा। मेरे पास जो जानकारी है, उसके आधार पर मैं आज एक पत्र लिखूंगा और उसे सीलबंद लिफाफे में मुख्यमंत्री को भेजूंगा।
08:08 PM, 21-Aug-2024

महिला डॉक्टर के परिजनों से मिलने पहुंचे राज्यपाल

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में दरिंदगी की शिकार हुई मृतक महिला डॉक्टर के परिवार के सदस्यों से मिलने उत्तर 24 परगना पहुंचे।
 
08:02 PM, 21-Aug-2024

मनोज तिवारी की डॉक्टरों से अपील

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में दरिंदगी पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, डॉक्टर के साथ जो भयावह घटना हुई, उसके बाद हर कोई बहुत दुखी है, दुख को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। मैं डॉक्टरों से अनुरोध करूंगा कि वे काम पर लौट आएं।
 
Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed