सब्सक्राइब करें

Parliament LIVE: मानसून सत्र का चौथा दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ा; लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही कल तक स्थगित

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली। Published by: ज्योति भास्कर Updated Thu, 24 Jul 2025 02:17 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

आज संसद के मानसून सत्र का चौथा दिन है। लोकसभा और राज्यसभा में आज भी विपक्ष का हंगामा जारी रहने की आशंका है। इससे पहले तीसरे दिन की कार्यवाही भी हंगामे की भेंट चढ़ गई थी। विपक्षी दलों के सांसदों ने बिहार में मतदाता सूची के एसआईआर पर जमकर हंगामा किया। तीसरे दिन की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ने के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच गतिरोध दूर करने के लिए उपसभापति हरिवंश ने दोनों पक्षों के नेताओं के साथ बैठक की थी। आज चौथे दिन की कार्यवाही में लोकसभा औ राज्यसभा में क्या कुछ होने वाला है? सदन के पटल पर कौन से रिपोर्ट और सवालों के लिखित जवाब रखे जाएंगे? जानिए सबकुछ अमर उजाला के इस लाइव ब्लॉग में

Parliament Monsoon Session Day 4 Live Updates Operation Sindoor Lok Sabha Rajya Sabha Om Birla Harivansh News
संसद सत्र LIVE - फोटो : Amar Ujala
loader
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

02:01 PM, 24-Jul-2025
दोनों सदनों की कार्यवाही दोबारा शुरू, लोकसभा में नहीं थमा हंगामा
लोकसभा में दोपहर दो बजे कार्यवाही शुरू होने पर भी विपक्ष का हंगामा जारी रहा। स्पीकर ओम बिरला की गैर हाजिरी में पीठासीन सभापति कृष्णा प्रसाद तेन्नेटी ने सदस्यों से शांति और सदन की व्यवस्था बनाए रखने की अपील की, लेकिन विपक्षी दलों के सांसदों पर कोई असर नहीं पड़ा। हंगामे और शोरगुल के बीच सदन की कार्यवाही बाधित हुई। उन्होंने व्यवधान नहीं थमता देख कार्यवाही को 25 जुलाई यानी शुक्रवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी।

उच्चसदन में भी विपक्ष का हल्लाबोल
राज्यसभा में पीठासीन सभापति भुवनेश्वर कालिता ने दोपहर दो बजे कार्यवाही शुरू होने के बाद सदस्यों से सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने में सहयोग की अपील की। हालांकि, नारेबाजी और शोरगुल जारी रहा। 15 मिनट तक हंगामा और शोर जारी रहने के चलते पीठासीन सभापति कालिता ने सदन की कार्यवाही शुक्रवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी।
01:01 PM, 24-Jul-2025
राज्यसभा की कार्यवाही भी दोपहर दो बजे तक स्थगित।
12:32 PM, 24-Jul-2025
मध्य प्रदेश पुलिस के लिए हर रात रामचरितमानस की चौपाइयों का पाठ; कांग्रेस ने क्या कहा?
बिहार में चनाव आयोग की SIR के खिलाफ एकजुट विपक्ष में शामिल कांग्रेस सांसद जेबी माथेर ने कहा, INDIA ब्लॉक का विरोध प्रदर्शन इस मुद्दे पर हमारी गंभीरता को दर्शाता है। तेजस्वी यादव ने बिहार चुनावों का बहिष्कार करने का एलान किया है। उनका ऐसा करना समस्या की गंभीरता को रेखांकित करता है। यह हल्के में लेने वाली बात नहीं है....जेडीयू सांसद गिरधारी यादव ने खुले तौर पर इसकी आलोचना की है। SIR सर्वदलीय मुद्दा है। उन्होंने सवाल किया कि भाजपा कब लोगों को अपने कार्यकाल में किए गए काम को दिखाकर चुनाव लड़ेगी? बकौल माथेर, भाजपा ने लोगों के लिए अच्छा काम नहीं किया है, वे मतदाता सूची में हेराफेरी करते हैं। मध्य प्रदेश पुलिस के प्रशिक्षु हर रात रामचरितमानस की चौपाइयों का पाठ करेंगे। इस मुद्दे पर माथेर ने कहा, रामायण का बहुत सम्मान है, लेकिन चौपाइयों को सुनाना अनिवार्य बनाना सांविधानिक लोकाचार के खिलाफ है। इसके बदले संविधान की प्रस्तावना पढ़ना किसी भी भारतीय के लिए अधिक उपयुक्त होगा।
12:05 PM, 24-Jul-2025
बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण मामले पर विरोध प्रदर्शन
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने सत्ता पक्ष पर आरोप लगाया है कि वे ही सदन नहीं चलाना चाहते। उन्होंने कहा कि सदन में विपक्ष नेताओं को बोलने नहीं दिया जाता। प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी ने अन्य विपक्षी सांसदों के साथ संसद परिसर में बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण मामले पर विरोध प्रदर्शन भी किया। 
11:45 AM, 24-Jul-2025
असली मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही सरकार
मानसून सत्र के दौरान तीन दिनों से जारी गतिरोध पर कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा, पार्टी चाहती है कि संसद में चुनाव आयोग की तरफ से कराए जा रहे एसआईआर मुद्दे पर चर्चा हो क्योंकि 56 लाख से ज़्यादा मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं। यह लोकतंत्र और चुनाव प्रक्रिया पर ही हमला है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग भाजपा का एजेंट बन गया है। विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी कहा है कि हम संसद में चर्चा चाहते हैं, लेकिन सरकार एसआईआर पर किसी भी तरह की मांग नहीं मान रही है। 
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर को नया उपराष्ट्रपति बनाए जाने की अटकलों पर उन्होंने कहा, सरकार एसआईआर और पहलगाम में पर्यटकों की सुरक्षा में चूक जैसी विफलता और अन्य अहम मुद्दों से ध्यान भटकाने की रणनीति अपना रही है। असली मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश की जा रही है।
11:23 AM, 24-Jul-2025
बिहार के मुद्दे पर संसद में क्यों हो रहा है हंगामा, AAP सांसद ने साफ किया पार्टी का रुख
संसद के बाहर आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह ने कहा, दिल्ली में रहने वाले पूर्वांचली और बिहारी लोगों के घर और दुकानें तोड़ी जा रही हैं... हमने इसका विरोध किया है। पूर्वांचल से समाजवादी पार्टी के सांसदों ने भी हमारे विरोध का समर्थन किया है। हम दिल्ली के पीड़ित लोगों के साथ खड़े हैं... बिहार के लोगों को दिल्ली में परेशान किया जा रहा है, उन्हें बिहार में मतदाता सूची से हटाया जा रहा है, इसीलिए हम विरोध कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
11:11 AM, 24-Jul-2025
हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित
लोकसभा में बिहार से जुड़े मुद्दों पर हंगामे के कारण स्पीकर ओम बिरला ने कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी। राज्यसभा में आज जिन सांसदों का कार्यकाल पूरा हो रहा है, उन्हें विदाई दी जा रही है। राज्यसभा में सत्ताधारी पक्ष की तरफ से सदन के नेता जेपी नड्डा ने रिटायर हो रहे सदस्यों को भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।
11:01 AM, 24-Jul-2025
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू
मानसून सत्र के चौथे दिन लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। विपक्षी दलों की तरफ से हो रही नारेबाजी के बीच छह मिनट के भीतर लोकसभा की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा। स्पीकर ओम बिरला ने विपक्षी दलों के बर्ताव की आज भी निंदा की।

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद मनोनीत सांसद उज्ज्वल निकम को सदस्यता की शपथ दिलाई गई। 
10:41 AM, 24-Jul-2025
संसद के बाहर प्रदर्शन करते विपक्षी दलों के सांसद - फोटो : एएनआई
विपक्षी दलों का विरोध प्रदर्शन
संसद के मानसून सत्र के चौथे दिन विपक्षी दलों के गठबंधन- इंडिया ब्लॉक के सांसदों ने संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। सभी दल बिहार विधानसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग की तरफ से कराए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का विरोध कर रहे हैं।
10:22 AM, 24-Jul-2025
संसद में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण पर बहस से भाग रही सरकार: TMC सांसद का आरोप
तृणमूल कांग्रेस (TMC) के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा, संसद की कार्यवाही में व्यवधान के लिए सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार बिहार में चुनाव आयोग की तरफ से कराए जा रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर बहस से भाग रही है।
Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed