सब्सक्राइब करें

Rajasthan Assembly Session: तीन बिल पारित,कांग्रेस का हंगामा, सदन की कार्यवाही 8 सितंबर तक स्थगित

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: प्रिया वर्मा Updated Thu, 04 Sep 2025 12:26 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

Rajasthan Assembly Monsoon Session 2025 Live Updates in Hindi: राजस्थान विधानसभा में आज भी हंगामा हुआ। तीन बिल पारित हुए। विपक्ष ने सरकार को किसानों की फसल के नुकसान और मुआवजा नहीं मिलने को लेकर घेरा। हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही 8 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई।

Rajasthan Assembly Monsoon Session Live Updates CM Bhajan Lal Sharma Sachin Pilot Bjp vs Congress News
राजस्थान विधानसभा - फोटो : अमर उजाला
loader
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

03:09 PM, 04-Sep-2025
सदन में पारित हुए तीन बिल

कांग्रेस विधायक सदन में हंगामा करते रहे। हंगामे के दौरान सदन में तीन बिल पारित किए गए। इसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 8 सितंबर यानि सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी। 
 

02:58 PM, 04-Sep-2025
कांग्रेस की गुंडागर्दी बंद करो का नारा
विपक्ष के हंगामे के दौरान संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कांग्रेस की गुंडागर्दी बंद करो का नारा लगाया। पटेल ने कहा कि आसन का अपमान नहीं चलेगा। इस पर विपक्ष के सदस्य एक बार फिर उत्तेजित हो गए। कुछ सदस्यों ने आसन को भी चुनौती देने की कोशिश की। विपक्ष के सदस्य वेल की तरफ बढ़ने लगे और आसन की तरफ देखते हुए कहने लगे। इस बीच सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत बोले, कि यह संसदीय परंपरा नहीं है। अविनाश गहलोत ने कहा कि संसदीय परंपराओं का ध्यान रखना चाहिए।आप अध्यक्ष जी को डरा नहीं सकते हैं। अविनाश गहलोत ने कहा कि जिस तरह से राहुल गांधी गालीबाज नेता है, आप लोग भी वही करते हो। इस बीच सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों तरफ से नारेबाजी होने लगी। 

 
02:51 PM, 04-Sep-2025
विपक्ष की तरफ से हुई टोका–टाकी। 
रोहित बोहरा ने किरोड़ी लाल मीणा के जवाब में दखल दिया, तो स्पीकर वासुदेव देवनानी ने उनको शांत कराया। उन्होंने कहा कि अब से पहले स्थगन प्रस्ताव पर मंत्री के जवाब देने की परिपाटी नहीं रही। लेकिन, मैंने आप लोगों के कहने पर मंत्री का जवाब दिलवाया है। किरोड़ी लाल मीणा भी बोले  कि आप लोग मेरे को सुन लें, उसके बाद भी आप लोगों को लगता है कि इसमें कुछ जोड़ना है, तो बता दें। कांग्रेस के हरिमोहन शर्मा बोले कि सरकार को इस पर पहले ही काम करना चाहिए था। कोई बड़ा काम सरकार करती, तो स्थगन प्रस्ताव लाने की जरूरत ही नहीं पड़ती।  इस पर संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल भी बोले कि आपके कहने से पहले ही सरकार ने काम शुरू कर दिया था। पटेल ने कहा कि  आपसे बैठा नहीं जाता और जवाब सुनने में आपको तकलीफ हो रही है। इस बीच संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि, अध्यक्ष महोदय, विपक्ष तो सरकार का जवाब ही नहीं सुनना चाहता। जबकि सरकार ने अतिवृष्टि से प्रभावित लोगों को राहत दी है।  
 
12:25 PM, 04-Sep-2025
आपदा में  33 फीसदी नुकसान पर भी मुआवजा 
आपदा राहत मंत्री किरोड़ी लाल मीणा बोले - एसडीआरएफ के नियमों के तहत ही राहत दी जा सकती है। अभी शुरुआती तौर पर कुछ लोगों को राहत दी गई है। पशुओं के नुकसान की भरपाई के लिए 8 लोगों को 2 लाख 53 हजार रुपए दिए गए हैं।
मकान की भरपाई के लिए 515 लोगों को 184.74 लाख रुपए का मुआवजा दिया और 193 लोगों को बर्तन की भरपाई के लिए 10 लाख रुपए दिए गए। भारत सरकार के मापदंड के मुताबिक ही मुआवजा दिया जा सकता है। जितनी भी जनहानि, फसल या पशु का नुकसान हुआ है, उन सभी को भरपाई की जाएगी DMIS पोर्टल पर डाटा अपलोड किया जाएगा।आपदा राहत मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि पहले 50 परसेंट नुकसान पर ही राहत दी जाती थी। लेकिन मोदी सरकार के आने के बाद 33 फीसदी नुकसान पर भी मुआवजा दिया जाता है।

 
12:22 PM, 04-Sep-2025
ट्रम्प टैरिफ का मुद्दा भी गूंजा

विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक भीम सिंह भाटी में प्रदूषण नियंत्रण मंडल में एक उद्योग को 70 लाख का नोटिस देकर उसे वापस रद्द करने का आरोप लगाया। इसके साथ ही सदन में ट्रंप टैरिफ का मुद्दा भी सुनाई दिया। भीलवाड़ा विधायक अशोक कुमार कोठारी ने कहा कि भीलवाड़ा की टैक्सटाइल इंडस्ट्री का राजस्थान की जीडीपी में तीसरा स्थान रखती है लेकिन अब टैरिफ समेत कई वजहों से इसमें परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि रिप्स की सब्सिडी का भुगतान त्रैमासिक किया जाए ताकि उत्पादन बाधित ना हो।
11:50 AM, 04-Sep-2025
विरोधाभासी जवाब देने के आरोप

शाहपुरा विधायक मनीष यादव ने स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर पर गलत जवाब देने का आरोप लगाया। उन्होंने शाहपुरा में उपजिला अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर बनाने का टेंडर रद्द करने और पुरानी जगह की बजाय नई जगह हॉस्पिटल बनाने को लेकर विरोध दर्ज कराया। उन्हें घेरने की कोशिश की। 
विज्ञापन
विज्ञापन
11:44 AM, 04-Sep-2025
वन मंत्री ने जूली पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए बैनर लहराए

प्रश्नकाल के दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली द्वारा सरिस्का वन्य जीव अभयारण्य क्षेत्र में CTH की सीमाओं को पुनः निर्धारित किए जाने को लेकर पूछे गए सवाल को स्थगित कर दिया गया। जूली ने इस पर आपत्ति जताई तो वन मंत्री संजय शर्मा और उनके बीच जोरदार बहस हो गई। इसके बाद वन मंत्री संजय शर्मा ने जूली पर भ्रष्टाचार के आरोपों के बैनर सदन में लहरा दिए। 

इस पर जूली तैश में आ गए और चेतावनी देते हुए बोले कि आप मेरे भ्रष्टाचार बताना चाहते हो तो खुलकर आओ मैं तैयार हूं।

इस बढ़ती बहस के बीच स्पीकर दखल दिया और मामले को शांत करवाया। प्रश्न स्थगित किए जाने पर उन्होंने कहा कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है इसलिए इस सवाल को मैंने ही ने स्थगित किया है गौरतलब है कि सरिस्का में अवैध खनन को लेकर जूली लगातार मुद्दा बना रहे हैं और इसे क्रिटिकल टाइगर हैबिटेट एरिया में बदलाव किए जाने का भी विरोध कर रहे हैं।
11:18 AM, 04-Sep-2025
विधानसभा परिसर में कांग्रेसियों का प्रदर्शन - फोटो : अमर उजाला
किसानों के मुआवजे को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ट्रैक्टर में बैठकर विधानसभा पहुंच चुके हैं। विधानसभा परिसर के अंदर कांग्रेस विधायक जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं, हाथ में फसलें एवं बैनर लिए किसानों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं। 

 
10:58 AM, 04-Sep-2025

Rajasthan Assembly Session: तीन बिल पारित,कांग्रेस का हंगामा, सदन की कार्यवाही 8 सितंबर तक स्थगित

विधानसभा में मानसून सत्र की शुरुआत से जबरदस्त गर्मागर्मी का माहौल है। विपक्षी दल हर रोज किसी न किसी मुद्दे पर सरकार की घेराबंदी करने को तैनात है। स्मार्ट मीटर, झालावाड़ दुखांतिका, पंजाब से नहरों में आ रहे जहरीले पानी के मुद्दों के बाद आज विधानसभा में किसानों को लेकर कांग्रेस बड़ा प्रदर्शन करने की तैयारी कर रही है। सदन की कार्रवाई शुरू होने से पहले कांग्रेस किसानों को फसल खराबे का उचित मुआवजा और अतिवृष्टि प्रभावित लोगों को मुआवजा देने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन कर रही है और कांग्रेस के तेवर बता रहे हैं कि सदन की कार्रवाई में भी यह मुद्दा गरम रहने वाला है।

विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed